Monday, September 1
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा नए साल के आगमन पर लंगर लगाया गया

Moga, Punjab
  मोगा(परवीन गोयल):- नए साल के आगमन पर आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स के सरपरस्त जसवंत राय आनंद ने लंगार लगाया और परमात्मा से सबके लिए तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर बरिंदर कुमार डाबड़ा ,डिंपल डाबड़ा, भव्य डाबड़ा, कृष्ण डाबड़ा, पूजा अहूजा आदि उपस्थित थे।

एम.ई.एस वाल्मीकि सभा की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा के अतुल सहोता की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया। जिसमे मुख्या अतिथि एसीपी कैंट बबनदीप सिंह, राज कुमार राजू, हरविंदर सिंह पप्पू, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा अश्वनी हंस प्रधान आदि शामिल थे।

पंजाब के CM भगवंत मान के घर से कुछ दूरी पर मिला बम, इलाका किया गया सील

Punjab
चंडीगढ़(राहुल अग्रवाल):- बड़ी खबर है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 2 में बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वहां एक एक आम के बाग में बम मिला है जिसे वहां के ट्यूबवैल आप्रेटर ने देखा। बम मिलने की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने डिफेंस और चंडीगढ़ के बम स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी। बता दें बम मिलने वाली जगह से कुछ दूरी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का घर व हेलीपैड व सचिवालय मौजूद है।...

जालंधर कैंट में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- 1 जनवरी कैंट में प्रत्येक वर्ष की भांति श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें कैंट सहित आसपास गांव से भारी संख्या में संगतों ने हाजिरी लगाई। और जयकारों और पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन आरंभ किया गया। विशाल नगर कीर्तन में श्री गुरु महाराज जी की पालकी साहिब के साथ चल रही भारी संख्या में संगत द्वारा वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी आपे गुर चेला शब्द गायन से पूरे कैंट का माहौल गुरु चरणों से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था सभी लोग इस विशाल नगर कीर्तन में शामिल होकर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे नगर में बैंड बाजे, नगाड़े, निहंग सिखों से सुशोभित गतका पार्टी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पूरे कैंट क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा को लेकर विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए थे। ग...

लाल कुर्ती में स्थित ख्वाजा अजमेरी दरबार में 23वां गरीब नवाज समारोह आयोजित किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते लाल कुर्ती में स्थित ख्वाजा अजमेरी दरबार में 23वां गरीब नवाज समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दरबार के सेवादार कमल किशोर ने सबकी रहमत के लिए दुआ की। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व वाइस प्रैजीडैंट जोली अटवाल, मुनीश कुमार टीपू, रमेश अग्रवाल, भरत बतरा, एडवोकेट जितेंद्र अरोड़ा, जस्सी तलहन आदि मौजूद थे। अंत में लंगर लगाया।...

थाना कैंट की पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र संतराम वासी सोफी पिंड है जिसे स्थानीय दशहरा ग्राऊंड के नजदीक काबू किया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।...

01-01-2023 को होगा, “मोबाइल टी टैंकर फैसिलिटी टू द ह्यूमैनिटी” का उद्घाटन

Moga, Punjab
मोगा(परवीन गोयल):- धर्म रक्षा सेवा मंच आप सभी को "Mobile Tea Tanker Facility To The Humanity" की शुरुआत के अवसर पर 01-01-2023 दिन रविवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करता हैं।

जालंधर कैंट ए.सी.पी. बबनदीप सिंह द्वारा पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- छावनी क्षेत्र व आस पास के गांवों के लोगों की समस्याओं पर चर्चा व उनके हल के लिए ए.सी.पी. कैंट बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छावनी क्षेत्र व अन्या गांवों के गणमान्य लोगों ने समस्याओं संबंधी विस्तृत जानकारी दी व पुलिस प्रशासन से उनके हल की मांग की। हरविंदर सिंह पप्पू पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड ने कहा कि छावनी क्षेत्र में ट्रैफिक का बहुत बुरा हाल है। तथा सब्जी मंडी रोड, सदर बाजार में तो पैदल चलने में भी लोगों को समस्या रहती है तथा स्कूलों के बाहर कुछ नवयुवकों द्वारा लड़कियों से भी छेड़छाड़ की जाती है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। दीपनगर के निवासियों ने कहा उक्त क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी हैं तथा चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे शायद यह लगता है कि उनमें पुलिस प्...

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट

National, Sports
नई दिल्ली(राहुल अग्रवाल):- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं. बता दें ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी....

लंदन मे पंजाबी गायक गैरी संधू के घर में हुई चोरी

International
पंजाबी गायक गैरी संधू के इंग्लैंड स्थित घर में चोरी हो गई है गैरी संधू ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है गैरी ने वीडियो में चोरों को जमकर गलियां निकाली है गायक के मुताबिक चोर घर से कुछ समान चुरा ले गए हैं उन्होंने वीडियो में चोरों को कहा - सालेओ चोरी करनी ता करो, पर चप्पल ता घर दे बाहर लाके आया करो, सारा गंद पाके गए हो, साथ ही गैरी ने चोरों को पकड़वाने वालों को ₹5000 Pond देने का एलान किया है गैरी ने कहा कि समान की कोई बात नहीं लेकिन चोर उनकी मां की निशानियां भी साथ ले गए हैं जिनका उन्हें बेहद दुख है...
Call Us