Friday, April 18
Shadow

Punjab

जालंधर के गोराया में हुई बड़ी वारदात, मामूली विवाद में व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल

जालंधर के गोराया में हुई बड़ी वारदात, मामूली विवाद में व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल

Punjab
गोराया:- महानगर के अंतर्गत आते गोराया में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां मामूली विवाद के कारण एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू दी है। वहीं आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। वहीं मृतक की पहचान गुरपाल सिंह निवासी मतफलू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वारदात थाना गोराया के अंतर्गत चौकी दोसांझ कला के गांव मतफलू में गत रात्रि खेत की वट तोड़ने और मिट्टी निकालने से रोकने पर हुए झगड़े के दौरान हुई। मिली जानकारी के अनुसार गुरपाल सिंह पुत्र प्यारा सिंह (70) वासी मतफलू अपनी जमीन में काम कर रहा था कि हरजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह तथा निर्मल सिंह पुत्र चिंता सिंह उसकी जमीन के साथ लगती वट से मिट्टी निकालने लग पड़े। उसने ...
श्री खाटू धाम मंदिर आनंद नगर में भजन संध्या बड़ी धूमधाम से मनाई गई

श्री खाटू धाम मंदिर आनंद नगर में भजन संध्या बड़ी धूमधाम से मनाई गई

Moga, Punjab
मोगा(परवीन गोयल):- श्री श्याम प्रभु जी की असीम कृपा से दसवीं मूर्ति स्थापना दिवस पर भजन संध्या दिनांक 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को रात्रि 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। भजन संध्या श्री खाटू धाम मंदिर आनंद नगर बड़ी धूमधाम से मनाई गई। श्याम प्रेमी आस्था और उत्साह के साथ शामिल हुए। भजन संध्या पर श्री आशीष चोपड़ा ओर तुलसी गोयल जी अबोहर वालों ने श्याम के भजन श्री गणेश जी के भजनों के साथ खाटू श्याम जी के भजन संध्या शुरू की और उसके उपरांत अटूट लंगर भी लगाया गया।...
अब मौसम पूरी तरह से अब साफ रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी

अब मौसम पूरी तरह से अब साफ रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी

Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर में सोमवार सुबह से शुरू हुई वर्षा की वजह से ठंडक का एहसास दिन भर रहा और अब दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को भी इसका प्रभाव जारी रहेगा। हालांकि मौसम पूरी तरह से अब साफ रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी। जिस वजह से ठंडक का असर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देगा। अब आने वाले 2 दिन पूरी तरह से सामान्य रहेंगे जबकि उसके बाद ही दिनों में फिर से वर्षा के आसार बनते हुए दिखाई देंगे। मौसम विभाग की तरफ से ऐसा ही पूर्व अनुमान जताया गया है। मौसम वैज्ञानिक डा. दलजीत सिंह ने कहा कि बिगड़ते मौसम को सुधारने के लिए यह वर्षा भी जरूरी थी। क्योंकि प्रदूषित और जहरीले कण हवा में फैल गए थे और अब वर्षा की वजह से सभी नीचे बैठ जाएंगे। जिसके फलस्वरूप मौसम पूरी तरह से खुल जाएगा और ठंडक बढ़ेगी।...
रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस अटैची में मिली, एक युवक की लाश

रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस अटैची में मिली, एक युवक की लाश

Jalandhar
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- बढ़ी खबर जालंधर से सामने आई है जहां रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस पड़े अटैची में एक युवक का शव मिला है, युवक की शिनाख्त की जा रही है, फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
शीतल विज और चंद्रा के दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म

शीतल विज और चंद्रा के दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म

Jalandhar
इन्कम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग की टीम द्वारा वीरवार सुबह 5 बजे सवेरा भवन के मालिक शीतल विज के सवेरा भवन, घर और फैक्टरियों, रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े नामी कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर और मिडास कार्पोरेट बिल्डिंग तथा शराब सिंडीकेट के दफ्तर पर रेड करके की गई सर्च शांतिपूर्वक खत्म हो चुकी है और किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हुआ है। इन कारोबारियों के घर, फैक्टरियों और अन्य प्रतिष्ठानों पर अब तक की यह सबसे लंबी 87 घंटे की सर्च है। अधिकारियों ने बताया कि इन्कम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स की डयूटी और इनके राइट्स का पूरा ध्यान रखता है और सिटीजन चार्टर को मद्देनजर रखते हुए विभाग कार्रवाई करता है। इस सर्च में भी इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में प्रैस कांफ्रैंस कर बड़ा खुलासा किया जाएगा।...
पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया

पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया

Jalandhar
जालंधर:- राज्य में ड्रग्स के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शहर में पड़ते थाना नं. 8 की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपियों की पहचान विनय व अवधेश के रूप में हुई है, जो झारखंड के रहने वाले हैं। मामले संबंधी जानकारी देते सी.पी. ने कहा कि थाना 8 की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी यह नशे की खेप कहां लेकर जाने वाले थे और इनके साथ अन्य कौन-कौन से नशा तस्कर संलिप्त हैं।...
रेड पार्टी के करिंदों के साथ हुई मारपीट

रेड पार्टी के करिंदों के साथ हुई मारपीट

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जनक नगर में उस समय हंगामा हो गया, जब रेड पार्टी के करिंदों के साथ मारपीट हुई। उजागर सिंह ने उन पर आरोप लगाया कि यह दोनों युवक उनके घर में घुसे और घर में उन्होंने बदतमिजी की।इसी बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया और मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बारे थाना-5 की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को थाने लाया। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह रेड पार्टी के साथ चलते है, कुछ दिन पहले बिट्टु नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी रंजीश के चलते उनके साथ मारपीट हुई। दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। उधर थाना प्रभारी परमिंदर सिहं का कहना है कि इस मामले में दोनों तरफ से शिकायतें आई है वह जांच कर रहे है, जो मामला सामने आएगा बनती कार्रवाही की जाएगी।...
जालंधर पुलिस ने एक चोर को किया काबू

जालंधर पुलिस ने एक चोर को किया काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- दिनांक 10-11-2022 को संजीव कुमार पुत्र श्री अमृतपाल निवासी के-4 बीबीएमबी कॉलोनी जालंधर मौजूदा एसडीओ बीबीएमबी जालंधर ने एएसआई सतनाम सिंह को बयान लिखवाया कि दिनांक 08-11-2022 को 220/132KV 100MVA ट्रांसफार्मर ट्रिपिंग कर रहा था और तेल लीक कर रहा था। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि इसमें से तेल दो युवकों ने चुराया था। दिनांक 10-11-2022 को फिर से एक युवक ट्रांसफाॅर्मर के आसपास घूमता हुआ जिसका नाम गोल्डी उर्फ ​​बांदरी पुत्र मंगलू निवासी योगी मोहल्ला डॉ. अम्बेडकरनगर जालंधर को काबू कर लिया गया। संजीव कुमार के बयानों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए। इंपेक्टर अजैव सिंह मुख अफसर थाना रामा मंडी जालंधर की निगरानी में गोल्डी उर्फ ​​बांदरी को एएसआई सतनाम सिंह ने हसब जाबाता के अनुसार गिरफ्तार किया। और इसके खिलाफ केस नंबर 321 दिनांक 10-11-2022 को थाना र...
युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर किया हमला

युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर किया हमला

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- महानगर के टैगोर नगर में वीरवार देर रात घर जा रहे युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर उस पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट के दौरान घायल टैगोर नगर निवासी फूल बाबू ने बताया कि अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पांच से छह युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसके चिल्लाने से वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर रहे दो युवकों को दबोच लिया। लोगों ने जिस एक्टिवा पर युवक सवार होकर आए थे, वह एक्टिवा और उनके पास से तेजधार हथियार भी बरामद किए। दूसरी तरफ, पकड़े गए युवकों के साथ आए साथी भागने में कामयाब हो गए। मोहल्ले वालों ने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों हमलावर युवकों को अपने साथ ले गई। मोहल्ले वालों ने जब एक युवक को पकड़ा तो वह कहने लगे कि हम हमला करने वालों को नहीं जानते और ना ही हमने किस...
13 नवम्बर को खाटू धाम मन्दिर में 10वीं मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जायेगा

13 नवम्बर को खाटू धाम मन्दिर में 10वीं मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जायेगा

Moga, Punjab
मोगा(परवीन गोयल):- आप सभी धर्म प्रेमी भक्तों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री श्याम प्रभु खाटू जी की असीम कृपा से 10वीं मूर्ति स्थापना दिवस पर भजन संध्या दिनांक 13 नवम्बर, 2022 दिन रविवार को रात्रि 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक खाटू धाम मन्दिर, आनन्द नगर रतन सिनेमा के सामने, मोगा में बड़ी धूमधाम से मनायी जा रही है। यहाँ अखंड ज्योति 5 साल से प्रज्जवलित है। इस दौरान अटूट लंगर चलेगा। भव्य दरबार की शोभा देखने योग्य होगी। आप सभी भक्तजन इस शुभ अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित है । ...
Call Us