करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी
करतारपुर(पवन):- करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी है चोर आए ना आए दिन चोरी कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है | बीती रात चोरों ने आर्या बाजार में स्थित सूरह हार्डवेयर स्टोर सूरी हार्डवेयर स्टोर पर छत के ऊपर लोहे का गेट तोड़ गल्ला में पड़ी नगदी चुरा ली और साथ में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए
चोरी से संबंधी घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक नीरज सूरी ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो दुकान का शटर नहीं खुल रहा था तो दूसरी दुकान का शटर खोल अंदर दाखिल हुए तो देखा की दुकान के गल्ला खुले पड़े हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं जब ऊपर आए तो देखा कि चोरों ने छत के ऊपर बना लोहे का दरवाजा तोडा हुआ था वह चोर गले में पड़ी लगभग 8 -10 हजार रुपये की नगदी चुरा कर ले गए और साथ में डीवीआर वी ले गएष|
उन्होंने बताया की चोरी की घटना की जानका...


