Wednesday, July 2
Shadow

Uncategorized

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 23 के सदस्यों की तरफ से मिलजुल कर शांति हवन करवाया गया

Uncategorized
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मोहल्ला नंबर 23 जालंधर कैंट के सदस्यों की तरफ से मिलजुल कर शांति हवन करवाया गया। जिसमे पंडित मधु सुदन शास्त्री जी ने पुरे विधि विधान से मंत्रो का जाप करते हुए हवन को सम्मन किया। हवन के पश्चात कंजक पूजन हुआ। और कड़ी चावल का लंगर भी लगाया गया।   इस मौके पर इंदरजीत तोखी,दीपक अग्रवाल,राजीव अरोड़ा,गौरव अरोड़ा,हरबंस लाल टेलर, पवन कुमार, लकी वर्मा, केतन शर्मा,गिरिक, मुकेश गुप्ता,निखिल गुप्ता,गगन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दीना नाथ, संजीव अरोड़ा(लवली) और मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।...

थाना बस्ती बावा खेल में हुई हत्या कांड के आरोपी को सीआईए की टीम ने पकड़ा

Uncategorized
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- थाना बस्ती बावा खेल में हुई महिला कमलजीत कौर की हत्या के मामले में जहां थाना स्तर पर पुलिस हाथ मलती रही वही सीआईए की टीम ने हत्या आरोपी युवक क़ाबू कर लिया है, बताया जा रहा है कि कातिल युवक लूट की नीयत से घर में घुसे थे पर महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो लुटेरों ने उसको चाकू मारकर मौत के घाट उतर दिया। घटना के बाद लुटेरे गहने लूट फ़रार हो गए। दो दोस्तों ने ये हत्या की थी जो दोनों काजी मंडी के रहने वाले बताए जा रहे है। जिनमें एक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जिनसे लूट के गहने भी बरामद कर लिए गए है।...

करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी

Uncategorized
करतारपुर(पवन):- करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी है चोर आए ना आए दिन चोरी कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है | बीती रात चोरों ने आर्या बाजार में स्थित सूरह हार्डवेयर स्टोर सूरी हार्डवेयर स्टोर पर छत के ऊपर लोहे का गेट तोड़ गल्ला में पड़ी नगदी चुरा ली और साथ में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए चोरी से संबंधी घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक नीरज सूरी ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो दुकान का शटर नहीं खुल रहा था तो दूसरी दुकान का शटर खोल अंदर दाखिल हुए तो देखा की दुकान के गल्ला खुले पड़े हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं जब ऊपर आए तो देखा कि चोरों ने छत के ऊपर बना लोहे का दरवाजा तोडा हुआ था वह चोर गले में पड़ी लगभग 8 -10 हजार रुपये की नगदी चुरा कर ले गए और साथ में डीवीआर वी ले गएष| उन्होंने बताया की चोरी की घटना की जानका...

विजय कुमार ने रजत पदक जीता

Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल):- विजय कुमार ने 6वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 31 दिसंबर 22 से 6 जनवरी 23हिसार, हरियाणा रजत पदक प्राप्त किया है विजय कुमार बहुत ज्यादा गरीब घर से है और इसकी इंडिया टिम मैं चयन हुआ है

पंजाबः फोरएस चौक पर तेज रफ्तार 2 कारों की भीषण टक्कर, देखें तस्वीरें

Uncategorized
अमृतसरः- मजीठा रोड थाने के अधीन पड़ते फोरएस चौक में आज तड़के दो कारें की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। पता चला है कि कारों में सवार दोनों चालक जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के किसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।पुलिस इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि घायलों का पता लगाया जा रहा है। दोनों कारों को सड़क से हटाकर साइड पर करवाया गया है ताकि जाम के हालात न बन सकें। फिलहाल मामले की जांच करवाई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा शनिवार की तड़के किसी समय हुआ है। जानकारी के मुताबिक अलटो कार कंपनी बाग की तरफ से आ रही थी।जैसे ही वह फोरएस चौक में पहुंची तो एक अन्य आइ टवेंटी कार से वह टकरा गई। आइ- टवेंटी कार किस तरफ से आ रही थी। इसके बारे में किसी क...

कैंट बोर्ड ने 20से ज्यादा दुकानदारों के काटे चालान।

Uncategorized
Jalandhar(Rahul Aggarwal):- छावनी क्षैत्र में निरंतर बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए कैंट बोर्ड प्रशासन ने अपनी दुकानों के बाहर जरूरत से ज्यादा आगे सामान रखने वाले 20 से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे व अन्यों को सख्त निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए टैक्स ब्रांच के सुपरिटेंडेंट शाम सुंदर ने बताया कि सीईओ रामस्वरूप हरितवाल के दिशा निर्देश पर टैक्स ब्रांच के सुखवीर वोहरा, मनीष जैन, रवि शर्मा, सोमनाथ व अन्य कर्मचारियों ने सुबह क‌ई दुकानदारों के चालान काटे।इस कार्यवाही के बाद अपनी आदत के अनुसार दुकानदारों ने कैंट बोर्ड की टीम के चले जाने के बाद दोबारा सामान रख दिया। कैंट बोर्ड की टैक्स ब्रांच व इंजीनियरिंग टीम ने दोबारा कार्यवाही करते हुए 20से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे व दुकानदारों को आगे सामान न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड द्वारा समय समय पर ...
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

Uncategorized
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। PAK की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी, पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और खिताब भी जीता था। आज खेले गए सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों की ओपनिंग पर सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लि...
Call Us