Tuesday, December 2
Shadow

Uncategorized

जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से रवाना होगी

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालंधर छावनी से श्री वृंदावन धाम के लिए रवाना होगी जो कि वृंदावन मथुरा जी गोकुल जी नंदगांव जी बरसाना जी होते हुए 13 मई 2025 को सुबह 6 बजे जालंधर छावनी वापस आएगी । आज श्री श्याम चरण समिति के सदस्यों द्वारा श्री बड़ा मंदिर में यात्रा के मंगलमय होने के लिए राधा रानी के चरणों में अरदास लगाई जिसमें समिति के सभी सदस्य चेयरमैन विजय गोयल ,राहुल सिंगल , रोहित गर्ग, प्रिंस वर्मा, विकास विशिष्ट, सुमित गोयल ,माणिक गर्ग, आर्यन अग्रवाल ,क्रिश अरोड़ा आदि मौजूद थे।।...

जालंधर कैंट में खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी श्रद्धा भाव से करवाया गया

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) श्री बांके बिहारी मंडल मोहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट कि ओर खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया गया और विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका रश्मि शर्मा समस्तीपुर बिहार वाली और हिमांशु वत्स शिवम शर्मा जालंधर कैंट वालों ने अपने मधुर भजनों से सभी आई हुई संगत को निहाल किया व नाचने और गाने पर मजबूर किया बाद में खाटू श्याम जी की विशाल आरती की गई और बाद में छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सभी जालंधर कैंट वासी मौजूद रहे...

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल वार्ड नंबर 14 के सर्वप्रिय उम्मीदवार

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोंटू सभरवाल पूरे वार्ड के सर्वप्रिय उम्मीदवार बन चुके हैं हर जगह से उन्हें विश्वास और सहयोग मिलता दिख रहा है।डोर टू डोर सर्वे के दौरान भारी बहुमत मिलता दिख रहा है हर व्यक्ति उनके वोट मांगने आने पर भरपूर स्वागत कर रहे है । जिससे साफ अंदाजा लग रहा है कि लोग वार्ड नंबर 14 में एक तरफा मुकाबले कर रहे हैं और जीत निश्चित ही AAP उम्मीदवार मोंटू सभरवाल की झोली में पड़ेगी।...

वार्ड नंबर 14 से आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को वार्ड से भारी समर्थन

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोंटू सभरवाल को वार्ड की जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे उनके प्रतिद्वंदी खास कर नजदीकी बेचैन नजर आ रहे हैं। डोर टू डोर कैंपिंग के दौरान वार्ड की जनता का मोंटू सभरवाल को भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। एक जगह तो कैंपिंग दौरान एक मासूम छोटा बच्चा भी मोंटू सभरवाल को वोट देने की अपील करता नजर आया। जिससे साफ पता चलता है कि लोग मोंटू सभरवाल को अपना पार्षद बनाने का मूड बना चुके हैं, क्योंकि किसी छोटे बच्चों को कोई भी अचानक से तैयार नहीं कर सकता। वही मोंटू सभरवाल जहां भी गए क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी के चहीते बन चुके हैं। मोंटू सभरवाल के हक में लोगों द्वारा नुक्कड़ बैठकर भी कराई गई कारण स्पष्ट है कि मोंटू ने पार्षद ना होते हुए भी वार्ड के अलावा साथ लगते क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए हैं,...

5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 85 वार्डों में 443 उम्मीदवार

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनावों में कुल 85 वार्डों में 443 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे जिसमें से 5 के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं हालाँकि ये साफ़ नहीं किया जा रहा है कि किस उम्मीदवार के नामांकन को रद्द किया गया है पर कुछ कमियों के आधार पर नामांकन रद्द किया गया है। हर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए अपनी ज़ोर आज़माइश कर रहा है पर इसी बीच जिनके नामांकन रद्द किए हैं उनकी साँसें फूल चुकी है । फ़िलहाल साफ़ नहीं किया जा रहा कि रद्द किए नामांकन किस उम्मीदवार के है।...

वार्ड नंबर 14 में आप प्रत्याशी मोंटू सभरवाल के चुनाव प्रचार की दमदार शुरुआत

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल)   वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने ने पहले अपना नामांकन दाखिल करवाया उसके बाद इलाके में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान मोंटू सभरवाल के साथ उनकी टीम थीं। मोंटू ने जिस जिस गली में प्रचार किया, वहां के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर आप प्रत्याशी का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार इस वार्ड से मोंटू को ही जीत दिलाएंगे । डोर टू डोर प्रचार के दौरान पूरा वार्ड मोंटू सभरवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा । चुनाव प्रचार के दौरान मोंटू सभरवाल ने कहा कि उन्हें वार्ड 14 के लोगों की सेवा का अवसर मिला है और वह वार्ड के लोगों से वादा करते है कि वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी । जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर ने बहुत से विकास कार्य करवाए है और हर घर आप की नीतियों से खुश हैं । उ...

जालंधर में सुबह-सुबह PRTC बस ने महिला को कुचला, ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में श्री गुरु रविदास चौक पर सुबह-सुबह PRTC बस ने एक महिला को कुचल दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई है और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता बंद कर दिया और नारेबाजी की। घटनास्थल पर मौजूद अभी ने बताया कि श्री गुरु रविदास चौक पर उसकी माता बठिंडा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बस ने उनके ऊपर ही बस चढ़ा दी। इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि एक्सीडेंट सुबह 8 बजे हुआ। पर 2 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं मौके पर पहुंची। काफी देर बाद पीसीआर की टीम आई और उन्होंने इसके बारे में पुलिस अधिकारी को जानकारी दी। पुलिस अधिकारी महिंदर सिंह ने कहा कि वह मामले की ...

दीवाली वाले दिन जालंधर में बाप-बेटे की मौत,तेज कार ने मारी टक्कर

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और एसयूवी की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों कारें काफी तेज रफ्तार में चल रही थीं। कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार ब्रेजा (PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू (पीबी-08-ईएच-3609) और तीसरी XUV (पीबी-08-ईएफ-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सनन शर्मा (17) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त...

कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कैंट के आस-पास गांव से बहुत ही सुन्दर झाँकियाँ आई l इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर रूप देते हुए रंग बिरंगे फूलों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बखूबी सजाया गया, जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, यही नहीं शोभायात्रा में सजाई गई सुंदर झाकियां भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी। शोभायात्रा के रूट पर कैंट की धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई। जिस में मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक सरदार प्रगट सिंह, कांग्रेस नेता सोनू ढेसी, कैंट वाल्मिकी सभा के प्रधान हरदयाल नाहर, उप प्रधान हरदेव नाहर, चौधरी तरसेम लाल नाहर, अशोक नाहर, जिंदर रामा मंडी, गोपी हंस, व...

जालंधर में फैक्ट्री से गैस लीक, अंदर कई मजदूर फंसे, मची भगदड़, मौके पर पहुंची पुलिस और डाक्टरों की टीम

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास गैस लीक होने से भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि पुराने संत सिनेमा के पास बर्फ के एक कारखाने से गैस लीक हो रही है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक संत सिनेमा के पास स्थित एक बर्फ के कारखाने से अमोनिया गैस लीक हो रही है। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड, नगर निगम, पुलिस और सिविल अस्पताल को दी गई। सिविल अस्पताल से आनन फानन में डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।उधर, सूचना पाकर नगर निगम और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम वहां से सभी को हटा रही है। सभी ने मास्क पहन लिए हैं। कहा जा रहा है कि बर्फ के काऱखाने में कई मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम बचाव काम में जुट गई है। आसपास के लोगों को हटा दिया गया है।...
Call Us