Tuesday, January 20
Shadow

Uncategorized

दीवाली वाले दिन जालंधर में बाप-बेटे की मौत,तेज कार ने मारी टक्कर

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और एसयूवी की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों कारें काफी तेज रफ्तार में चल रही थीं। कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार ब्रेजा (PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू (पीबी-08-ईएच-3609) और तीसरी XUV (पीबी-08-ईएफ-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सनन शर्मा (17) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त...

कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कैंट के आस-पास गांव से बहुत ही सुन्दर झाँकियाँ आई l इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर रूप देते हुए रंग बिरंगे फूलों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बखूबी सजाया गया, जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, यही नहीं शोभायात्रा में सजाई गई सुंदर झाकियां भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी। शोभायात्रा के रूट पर कैंट की धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई। जिस में मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक सरदार प्रगट सिंह, कांग्रेस नेता सोनू ढेसी, कैंट वाल्मिकी सभा के प्रधान हरदयाल नाहर, उप प्रधान हरदेव नाहर, चौधरी तरसेम लाल नाहर, अशोक नाहर, जिंदर रामा मंडी, गोपी हंस, व...

जालंधर में फैक्ट्री से गैस लीक, अंदर कई मजदूर फंसे, मची भगदड़, मौके पर पहुंची पुलिस और डाक्टरों की टीम

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास गैस लीक होने से भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि पुराने संत सिनेमा के पास बर्फ के एक कारखाने से गैस लीक हो रही है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक संत सिनेमा के पास स्थित एक बर्फ के कारखाने से अमोनिया गैस लीक हो रही है। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड, नगर निगम, पुलिस और सिविल अस्पताल को दी गई। सिविल अस्पताल से आनन फानन में डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।उधर, सूचना पाकर नगर निगम और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम वहां से सभी को हटा रही है। सभी ने मास्क पहन लिए हैं। कहा जा रहा है कि बर्फ के काऱखाने में कई मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम बचाव काम में जुट गई है। आसपास के लोगों को हटा दिया गया है।...

लूट के लिए लड़की को घसीटने वाले लुटेरों का जालंधर पुलिस ने किया ये हाल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :-जालंधर बीते दिन लूट के लिए लड़की को काफ़ी दूर घसीटने वाले लुटेरों को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है जो तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रहे है। जालंधर पुलिस ने तीनों लुटेरों को क़ाबू कर लिया है जिनकी पहचान पवन प्रीत उर्फ़ बग्गा निवासी लतीफपुरा, गगनदीप निवासी एकता विहार, लव प्रीत निवासी अर्बन इस्टेट के रूप में हुई है।...

जालंधर मे अभी पुलिस की कुख्यात गैंगस्टर के साथ मुठभेड़,चली दर्जनों गोलियाँ

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर  पुलिस ओर गैंगस्टरो में एक दूसरे के आनन्द सानने गोलियाँ चली है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सूचना के बाद जालंधर कमीशनरेट पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया का दाहिना हाथ कन्नू गुज्जर मुठभेड़ के बाद जालंधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी पर हत्या, जबरन वसूली और रैकेटियरिंग सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 गोलियां चलाई गईं।घटनास्थल से 2 हथियार बरामद किए गए।...

नाबालिगों की ड्राइविंग पर रोक: कमिश्नरेट पुलिस की नई पहल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर महानगर में कम उम्र के लोगों की ड्राइविंग को रोकना उल्लंघन करने वालों के काटे चालान, वाहन भी जब्त किये गये सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए एक सक्रिय कदम किए गए जानकारी देते हुए कमिश्नरेट पुलिस स्वपन शर्मा आई.पी.एस, कमिश्नर पुलिस जालंधर के नेतृत्व में कम उम्र में ड्राइविंग के खिलाफ एक फोकस अभियान शुरू किया। इस अभियान की निगरानी INSP रशमिंदर सिंह, प्रभारी ई.आर.एस सी.पी जालंधर ने जोन प्रभारी, ईआरएस स्टाफ के साथ की। अभियान 24-08-2024 की दोपहर को शुरू हुआ और हीट 7 रेस्तरां, ए.पी.जे कॉलेज से मॉडल टाउन रोड, जालंधर के पास चलाया गया। इस भियान का मुख्य उद्देश्य कम उम्र ड्राइविंग को रोकना और सड़क संबंधी अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना था। इस कार्रवाई के दौरान 35 चालान काटे गए और 5 वाहनों को जब्त किया गया, जिससे यह संदेश गया कि कम उम्र में ड्राइविंग बर्दाश्त...

गोली चली ठा ठा! रैनक बाजार कारोबारी के सिर में लगी, ऑपरेशन जारी

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के रैनक बाजार के कारोबारी पर जवाहर नगर में गोली चलने की बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। जानकारी अनुसार थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने पुष्टि भी की है। जिसे गोली लगी है उसकी पहचान मानव (रैनक बाज़ार में मनियारी कारोबारी) के रूप में बताई जा रही है। गोली कारोबारी के सिर में लगी है और निजी हॉस्पिटल में फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पश्चात बयान होंगे तो बाकी घटना के तथ्य सामने आएंगे।...

भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ के पुत्र का देहांत,

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर  (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बड़े बेटे कुंवर मक्कड़ का आज देहांत हो गया। जो काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिनका देहांत चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है। कुंवर मक्कड सबसे बड़े बेटे थे सरबजीत मक्कड़ के। मक्कड़ के तीन बेटे हैं व कुंवर शादीशुदा थे, मककड़ के बेटे के निधन पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने दुख प्रकट किया है।...

जालंधर: बड़ी उपलब्धि थाना-7 पुलिस की, घर से चोरी सोने-चांदी के गहने व करीब 1 लाख रूपए की चोरी ट्रेस, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार,

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कीमती सामान बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि ललित सेठ पुत्र सत्या सेठ निवासी 1323 अर्बन एस्टेट फेज 1, जालंधर ने शिकायत दी थी कि वह 13 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए द्वारका, दिल्ली गया था और घर लौटने के बाद वह देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला व कुंडी टूटा हुआ है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने पर शिकायतकर्ता को सोने, चांदी के गहने और 1,00,000 रुपये गायब मिले और पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 457/380 आईपीसी दिनांक 19-04-2024 दर्ज की गई। दर्ज कराई स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके बाद पुलिस को शमशान घाट, सुभाना मोड़, जालंधर के पास चोरी की सूचना मिली। पुलिस आयुक्त ने कहा...

मोगा के सरदार नगर में लगी भयंकर आग

Moga, Punjab, Uncategorized
मोगा (परवीन गोयल) :- मोगा के सरदार नगर रोड नंबर 3 टेडी गली में एक निजी प्लांट में भीषण आग लग गई है, मौके पर MC भारत गुप्ता ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई l और आग पर काबू पा  लिया गया समय पर पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को धन्यवाद  
Call Us