Wednesday, December 3
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर में भयानक सड़क हादसा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- मलसियां-लोहियां मार्ग पर गांव वाढ़ा जागीर के पास एक कार में अचानक आग लग गई जिससे कार चालक अमनप्रीत सिंह बुरी तरह झुलस गया।जानकारी अनुसार अमनप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मुरीदवाला चला रहा था तो अचानक गांव वाढ़ा जागीर के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और फिर अचानक से आग लग गई। अमनप्रीत सिंह की पत्नी और उसका भाई जो पीछे ही कार में आ रहे थे। दोनों ने ही उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से जालंधर रैफर कर दिया।...

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से बस रवाना की गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री श्याम बाबा की कृपा से दूसरी बस यात्रा जो कि 21 फरवरी 2025 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से वृंदावन धाम,मथुरा धाम,बरसाना धाम ,गोकुल धाम तथा गोवर्धन धाम के दर्शनों के लिए गई जिसकी रवानगी श्री मनोज अग्रवाल(भाजपा नेता) तथा श्री मनीष गुप्ता जी(समाज सेवक) ने की। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया गया तथा मंदिर के पुजारी श्री सुरेश वत्स जी ने सभी भक्तों की यात्रा को मंगलमय करने की अरदास करते हुए पूजा भी की। यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी। यात्रा की वापसी 25 फरवरी को होगी।यह जानकारी समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, खजांची कुणाल गर्ग तथा श्री गुनदीप सिंह लांबा, करण अरोड़ा, सागर राव,हिमांशु...

पंजाब सरकार ने 52 पुलिस कर्मी नौकरी से निकाले

Punjab
पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब में मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा एक बार फिर देखने को मिल है, मान सरकार में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने 52 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि करप़शन के खिलाफ ये मुहिम चलाई गई है जिसके तहत से एक्शन लिया गया।...

राहुल अग्रवाल ने दी सीआईए स्टाफ के अमित पूरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैट से पत्रकार राहुल अग्रवाल ने सीआईए स्टाफ में तैनात अमित पूरी को मिलकर उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल ने अमित पूरी का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए उनके साथ केक काट कर उन्हें बधाई दी।इस । इस मौके पर अमित पूरी ने भी राहुल अग्रवाल के साथ अपनी जिंदगी के यादगार लम्हों को साझा किया और उनके जन्मदिन पर इस तरह से उन्हें शुभकामनाएं देकर ओर सेलिब्रेट करके एक यादगार पल बनाने के लिए राहुल का आभार व्यक्त किया।...

पंजाबी एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (रजि.) की अहम मीटिंग

Malot, Punjab
लुधियाना (राहुल अग्रवाल) :- दिनाक 16-2-2025 को पंजाबी एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (रजि.) की बैठक ऑरा जिम लुधियाना में आयोजित की गई। इस मिंटिग में एसोसिएशन के सभी जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए। आज की इस बैठक में पदम श्री प्रेम चंद डिंगरा जी भी शामिल हुए। आज की बैठक एसोसिएशन के चार साल पूरे होने पर नई टीम की नियुक्ति के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में फेडरेशन पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ से सूरजभान जी शमिल हुए। सूरज भान जी द्वारा पुरानी टीम को भंग कर नई टीम की घोषणा की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सिंह, महासचिव मोनु सभरवाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष पदम श्री प्रेम चंद डिंगरा, कैशियर मदन महाजन को नियुक्त किया गया। इनके अलावा चेयरमैन डी. एस .पी गुरबिंदर सिंह, उपाध्यक्ष रमेश बगर्जी, उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह सोढ़ी, डॉ. जमील बाली, राजन पाल, रघुराज, गुरि...

मंदिर में माथा टेका ओर फिर चुरा ले गया पंडित जी का ही मोटरसाइकिल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- पहले मंदिर में माथा टेका फिर मंदिर के पुजारी का ही मोटरसाइकिल चुरा ले गया चोर, मामला जालंधर के अर्बन स्टेट का है जहां पुजारी का मोटरसाइकिल चुरानेवाला मामला सामने आया है। जालंधर के अर्बनस्टेट में गीता मंदिर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल चुराने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें चोर पहले भगवान के आगे माथा टेका फिर पंडित जी का मोटरसाइकिल चुरा लिया।...

जालंधर कैंट मे चोरी करता हुआ एक चोर फिर से किया काबू।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) :- आज मोहला न: 5 जालंधर कैंट मे अलवर ट्रेडर के बाहर से एक चोर चीनी का तोड़ा चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया।चोर से पूछ ताज करने के बाद पता चला चोर मोहला न: 26 जालंधर कैंट का रहने वाला है और चोर का नाम जतीन है। मौके पर लोगो ने चोर को पकड़ कर कैंट थाने लेजा के पुलिस के हवाले कर दिया।...

जालंधर कैंट में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट मोके पर व्यक्ति की हुई मौत

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर कैंट  रविवार शाम को जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 30 और 31 के बीच भीम रोड पर एक व्यक्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी में थाना कैंट के एएसआई गुरदीप चंद ने बताया कि मोहल्ला नंबर 30 और 31 के बीच पीर पहलवान तथा शिव मंदिर के आगे एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र दुर्गा दास(52) निवासी चर्च कॉलोनी, काला सिंधिया रोड,कोट सदीक,जालंधर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन उसके सिर के ऊपर से गुजार गया। पुलिस ने परिवार को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। कल सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना कैंट में मामला दर्ज कर दिया जाएगा।...

जालंधर में ट्रक- एक्टिवा में भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौ’त

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में ट्रक और एक्टिवा में भीषण हो गई । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 साल के विकास के रूप में हुई है। विकास कालिया कालोनी का रहने वाला था । घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई। ट्रक जम्मू नंबर का हिंदोस्तान पेट्रलियम का है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि ट्रक चालक की गलती से हादसा हुआ है। फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है...

जालंधर में 7 साल की मासूम की माै’त, इंडियन डोर की चपेट में आने से कटा गला

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में बुधवार शाम डोर की चपेट में आने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान हरलीन दादा के रूप में हुई है । यह घटना गोराया के दोसांझ कलां से सटे गांव कोटली खाखिया की है । घटना के समय हरलीन अपने दादा के साथ बाइक पर आगे बैठकर उनकी शॉप पर जा रही थी। लेकिन रास्ते में हरलीन डोर की चपेट में आ गई और उसकी गर्दन कट गई l इस हादसे के बाद उसके दादा उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में अभी इलाज शुरू किया गया लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया। बता दें कि हरलीन अपनी फैमिली की इकलौती बेटी थी। जानकारी देते हुए चौकी दोसांझ कलां के इंचार्ज सुखविंदर पाल ने कहा कि क्राइम सीन से मिली डोर इंडियन है न कि सिंथेटिक। पुलिस को सतनाम सिंह ने बताया कि शाम को वे बेटे दविंदर की बेटी हरलीन और एक अन्य पोती संग दोसां...
Call Us