एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जिसमें भाई और भाभी की हत्या कर दी गई
Triple Murder :(राहुल अग्रवाल) पंजाब के खरड़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है जिसमे सगे भाई-भाभी की हत्या कर दी। यही नहीं फिर दोनों के शव के साथ दो साल के भतीजे को जिंदा रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया। यह घटना गांव हरलालपुर के झुग्गियां रोड स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी की है। "
इस मामले में पुलिस ने जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके साथ शामिल दोस्त गुरदीप सिंह फरार है। वारदात में इस्तेमाल चाकू, फावड़ा और कार की बरामदगी हो गई है। बता दें कि मृतक अमनदीप कौर का शव मोरिंडा स्थित कजौली वाटर वर्क्स से बरामद कर लिया गया। वही सतबीर सिंह का शव अब तक नहीं मिला है। अनहद की भी तलाश जारी है।
मृतक अमनदीप कौर ने भाई ने पुलिस कि उसकी बहनकी शादी 2020 में संगरूर के गांव पंधेर निवासी सतबीर सिंह से हुई थी। वह मोहाली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। बताया जा रहा है कि उनका भाई नशेड़ी था। ...
