Wednesday, October 15
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर कैंट ए.सी.पी. बबनदीप सिंह द्वारा पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- छावनी क्षेत्र व आस पास के गांवों के लोगों की समस्याओं पर चर्चा व उनके हल के लिए ए.सी.पी. कैंट बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छावनी क्षेत्र व अन्या गांवों के गणमान्य लोगों ने समस्याओं संबंधी विस्तृत जानकारी दी व पुलिस प्रशासन से उनके हल की मांग की। हरविंदर सिंह पप्पू पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड ने कहा कि छावनी क्षेत्र में ट्रैफिक का बहुत बुरा हाल है। तथा सब्जी मंडी रोड, सदर बाजार में तो पैदल चलने में भी लोगों को समस्या रहती है तथा स्कूलों के बाहर कुछ नवयुवकों द्वारा लड़कियों से भी छेड़छाड़ की जाती है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। दीपनगर के निवासियों ने कहा उक्त क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी हैं तथा चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे शायद यह लगता है कि उनमें पुलिस प्...

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट

National, Sports
नई दिल्ली(राहुल अग्रवाल):- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं. बता दें ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी....

लंदन मे पंजाबी गायक गैरी संधू के घर में हुई चोरी

International
पंजाबी गायक गैरी संधू के इंग्लैंड स्थित घर में चोरी हो गई है गैरी संधू ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है गैरी ने वीडियो में चोरों को जमकर गलियां निकाली है गायक के मुताबिक चोर घर से कुछ समान चुरा ले गए हैं उन्होंने वीडियो में चोरों को कहा - सालेओ चोरी करनी ता करो, पर चप्पल ता घर दे बाहर लाके आया करो, सारा गंद पाके गए हो, साथ ही गैरी ने चोरों को पकड़वाने वालों को ₹5000 Pond देने का एलान किया है गैरी ने कहा कि समान की कोई बात नहीं लेकिन चोर उनकी मां की निशानियां भी साथ ले गए हैं जिनका उन्हें बेहद दुख है...

जालंधर कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को 11 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा करने वालो और नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से 11 बोतल शराब (ब्रांड पंजाब किंग व्हिस्की) सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ओमा शंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी मुहल्ला नंबर 30 हाउस नंबर 9 जालंधर कैंट का रहने वाला है। जिसके खिलाफ दिनांक 29.12.22 को एफआईआर नंबर 148 के तहत धारा 61.1.14 पूर्व अधिनियम पीएस दर्ज किया गया है।...

जालंधरः दिन-दिहाड़े बुजुर्ग महिला की बालियां छीन फरार हुए लुटेरे, देखें CCTV

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बेखौफ लूटेरे दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला गुरुनानक पुरा वेस्ट की गली नंबर 10 से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनकर दो लुटेरे फरार हो गए है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि उनकी माता 80 वर्षीय अमरजीत कौर बीते दिन दोपहर दो बजे गली से गुजर रही थी। इसी दौरान लाल रंग के डिस्कवर बाइक दो स्नेचर आए और उनकी माता के कानों से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। उक्त स्नेचरों की फोटो सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला अमरजीत कौर की शिकायत के आधार पर उन्होंने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ...

जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से संध्या फेरी निकाली गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पिछले 6 दिनों से शहीदी दिवस मनाया जा रहा हैं। ये उन चार साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। गुरुद्वारा साहिब में इन दिनों सरदार सुबा सिंह प्रधान भाई कन्हैया जी सेवक दल के सहयोग द्वारा चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत पर दीवान सजाए गए। समाप्ति के दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब से संध्या फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में संगतो ने शामिल होकर गुरु चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। इस दौरान जगह जगह गुरु का लंगर बरताया गया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह राजू, गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू, सैक्रेटरी सतविंदर मिंटू, चरणजीत सिंह चड्ढा, सतपाल सिंह बेदी, अरविंदर सिंह, विक्रम सिंह, हरशरण सिंह चावला, जसप्रीत सिंह, सविंदर सिंह वीरू, इश्विंदर सिंह ख...

बेस्ट वाइब्रेंट पर्सनैलिटी का अवॉर्ड पाने वाले निपुण जैन को सम्मानित किया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- ओलम्पियन सुरिंदर सिंह सोढी अध्यक्ष आम आदमी पार्टी खेल विंग पंजाब व आप कैंट हलका प्रभारी और आत्म प्रकाश सिंह बबलू, एसपी बावा, रिकी मनोचा, सरोज कपूर और इंद्रवंश सिंह चड्डा ने दिल्ली में ब्यूटी एंड बैस्ट मैगजीन - प्राइम कम्युनिकेशंस मीडिया द्वारा आयोजित ब्यूटी पीजेंट के दौरान बैस्ट वाइब्रेंट पर्सनैलिटी अवार्ड पाने पर निपुण जैन को सम्मानित किया।...

ठाकुर रसोई करतारपुर में बीर बाल दिवस 26-12-2022 और साहिबजादों की शहादत पर भाजपा मंडल करतारपुर द्वारा दूध का लंगर सुरिया मंदिर मे लगाया गया.

Punjab
करतारपुर(कपिल अग्रवाल/पवन शर्मा):- ठाकुर रसोई करतारपुर में बीर बाल दिवस 26-12-2022 और साहिबजादों की शहादत पर भाजपा मंडल करतारपुर द्वारा दूध का लंगर सुरिया मंदिर मे लगाया गया. ठाकुर रसोई लगतार 04 साल से रसोई का नियोजन कर रही है जिसमें हर शाम हर किसी को 10rs में पेट भर भोजन करवाया जाता है

गांव अस्मानपुर में नानी के जन्मदिन पर दोहते ने उनका कत्ल कर दिया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट के थाना सदर के अधीन आते गांव अस्मानपुर में नानी के जन्मदिन पर दोहते ने उनका कत्ल कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी की मां प्रतिमा ने बताया उसकी मां विजय छाबड़ा का जन्मदिन था, जिसके चलते वह अपनी डयूटी के बाद मां के घर गांव अस्मानपुर में आ गई थी। इस दौरान उसने देखा कि उसका बेटा रक्षय घर से निकल रहा था और जब उसने उसे आवाज लगाई तो वह अपने दो और साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। मामले को लेकर डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा, एसीपी जालंधर कैंट बबनदीप सिंह व थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह और फतेहपुर (प्रतापपुरा) पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई रणजीत सिंह ने रक्षय नामक 20 साल के दोहते द्वारा कत्ल की गई 73 वर्षीय नानी विजय छाबड़ा का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रतिमा ने कहा कि रक्षय ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी नानी को मारा है।...

श्री सनातन धर्म हरि मन्दिर मोगा की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा

Moga, Punjab
मोगा(परवीन गोयल):- एक शाम सांवरिया सेठ के नाम, श्री सनातन धर्म हरि मन्दिर (रजि) प्रताप रोड़, मोगा की ओर से नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या का आयोजन तिथि 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय कीर्तन सायं 6:00 बजे, आरती एवं भण्डारा रात्रि 8:30 बजे, भक्ति ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेनी में डुबकी लगाने के लिए आप सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।...
Call Us