Wednesday, January 21
Shadow

Jalandhar

पुलिस अलर्ट, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने की थानों की चेकिंग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल):- जालंधर पंजाब में लगातार बढ़ रहे क्राइम पर नकेल कसने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। चुनाव खत्म होने के बाद सीएम भगंवत मान और डीजीपी गौरव यादव द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा रही है। वहीं आज थाना 6 में अचानक चैकिंग करने के लिए सीपी स्वप्न शर्मा पहुंचे। जहां सीपी शर्मा ने थाने का रजिस्टर चैक किया। इस दौरान सीपी स्वप्न शर्मा के बिना किसी जानकारी के अचानक चैकिंग करने से थाने के पहुंचे जिसमें वह राजिस्टर में दर्ज की गई शिकायतों को सही ढंग से लिखने की पुलिस कर्मी को हिदायत देते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा हैकि थाना 6 में औचक चैकिंग करने के बाद सीपी स्वप्न शर्मा थाना 4 में चैकिंग करने पहुंचे। आज सुबह-सुबह सीपी शर्मा द्वारा थानों की औचक चैकिंग करने से थानों के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीपी शर्मा ने बताया ...

शीतल अंगुराल को जिताने के लिए हेमामालिनी आएंगी जालंधर ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा ने शीतल अंगुराल को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित करते ही करीब 38 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है। सूची में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, सोम प्रकाश, विजय रूपाणी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, मनोज तिवारी, श्वेत मलिक, मनोरंजन कालिया, हरजीत सिंह ग्रेवाल, हेमा मालिनी आदि के नाम शामिल हैं।...

जालंधर के GST भवन ओर सेठी कॉम्प्लेक्स में लगी भयंकर आग, अफरा तफरी का माहौल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के बस स्टैंड के नजदीक बने जी एस टी भवन की पांचवी मंजिल में आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के तुरंत बाद वहां से स्टाफ को बाहर निकाल खाली करवाया गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया गया।जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद जी एस टी भवन के अधिकारी ने बताया की करीब 12 बजे ऊपर से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत वहां पर मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा बड़ गई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच तुरंत ही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि जब हमे इस आग की सूचना मिली तो तुरंत ही दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग की 5 ग...

जालंधर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, सड़क पर बिखरे बाप-बेटे के शरीर के टुकड़े, आज थी घर में शादी..

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) महानगर में सुबह दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां नकोदर चौक के पास टिप्पर की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक दोनों लोग मकसूदां मंडी से बहन की शादी के लिए सब्जी लेकर आ रहे थे लेकिन दोआबा स्कूल के पास बने कूड़े के डंप के पास दोनों बाइक सवार टिप्पर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की बहन की आज ही शादी थी लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर छा गई है। दर्दनाक हादसे में तरनजीत सिंह और उसके पिता की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कपड़े से ढक दिया है। मामले की जांच में जुट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में दोनों लोगों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए।...

पीर बाबा मेहँदी शाह नवयुवक कमेटी की 15 वां सालाना मेला छावनी में बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है

Jalandhar, Jalandhar Cantt
जालन्धर छावनी :(राहुल अग्रवाल) पीर बाबा मेहँदी शाह नवयुवक कमेटी की 15 वां सालाना मेला 11,12 जून एम ई एस क़्वार्टर, नलवा रोड जालंधर छावनी में बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। जिसमे तनवीर हुसैन (सूफी सिंगर) , रिआज़ अली ग्वाल पार्टी , लाली सूफ़िआना ग्रुप और निशु नक़ल पार्टी भाग ले रही है। दिन बुधवार को लंगर का समां दोपहर 1 बजे , क्वालियो का समां दोपहर 2 बजे और नकलो का समां शाम 5 बजे का है। सेवादार टीपो हंस।...

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने की प्रभावशाली बैठक

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- लोकसभा चुनाव को लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर डाॅ.राहुल एस.आई.पी.एस, जालंधर संदीप शर्मा, पी.पी.एस,ज्वाइंट सीपी, जालंधर एडीसीपी वन गुरप्रीत सिंह सहोता, एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह, एसीपी सेंटल निर्मल सिंह द्वारा एक बैठक की गई इस मौक पर बैठक में सभी जी ओ एस,एस.एच.ओ, प्रभारी पुलिस पोस्ट, प्रभारी ई.आर.एस और तकनीकी सेवाओं ने भाग लिया पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भली-भांति जानकारी दी गई बिना किसी भय के चुनाव संपन्न कराने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों के भीतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।जनसुरक्षा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रिकालीन निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।सभी पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उनके कर्तव्य की याद दिलाई गई कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बिना किसी डर या हस्तक्...

आम आदमी पार्टी के वालंटियर जालंधर सीट पर बड़ी जीत दर्ज कराने में सक्षम : मोहिंदर भगत

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-मिठू बस्ती में लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने लोगों से अपील करते कहा कि अगर जालंधर का विकास चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर आप के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को विजय बनाएं। हमें पूरा विश्वास है की पार्टी के कुशल, मेहनती कार्यकर्ता पंजाब मे एक बार फिर आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत दर्ज कराने मे सक्षम है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर मे पूरा जोश है और लोकसभा चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू की जीत लगभग तय है। लोकसभा जालंधर से उम्मीदवा...

जालंधर के अर्बन स्टेट में चलती कार को लगी आग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर के अर्बन स्टेट में चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था। इस दौरान कार की बोनट में से अचानक काला धुआं निकलने लगा। जैसे ही उसने कार रोकी तो आग लग गई। आग लगने के बाद उसने तुरंत लोगों की मदद से उसे बुझाने की कोशिश की।आग लगने का कारण फिलहाल गर्मी को ही माना जा रहा है। आसपास के लोगों ने फुर्ती तो दिखाई लेकिन तब तक कार का काफी नुसकान हो चुका था। आपको बता दे इस समय पंजाब में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण आग लगने की ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। बात करें तो इस समय पंजाब में कई शहरों का पारा 46 डिग्री को भी पार कर चुका है।...

जालंधर के इस पुलिस थाने में लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  : जालंधर के थाना मकसूदा में आज भयानक आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार आग लगने से कमरे में रखा रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाग कर असला तथा समान बाहर निकाला।मिली जानकारी अनुसार इस आग में पुरानी इमारत के पीछे पड़े कंडम वाहन और कुछ रिकार्ड जलकर राख हो गया।...

जालंधर वेस्ट में कांग्रेस और भाजपा को झटका, कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल

Jalandhar, Punjab
जालन्धर (राहुल अग्रवाल):- जालंधर वेस्ट में आम आदमी पार्टी की मजबूती की लिए हलका इंचर्ज मोहिंदर भगत दिन रत मेहनत कर रहे है। उनके सफल प्रयासों से आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है। आज मोहिंदर भगत के प्रयासों से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर आए रजनीश चाचा पूर्व उप चेयरमैन जिंको पंजाब सरकार, विजय मिंटू सचिव यूथ कांग्रेस पंजाब, सुदेश भगत भाजपा जिला सचिव,रूतेश निहंग पार्षद वार्ड-35, विनोद कुमार जिला सचिव कांग्रेस कमेटी, दविन्दर सयाल सचिव युथ कांग्रेस पंजाब,अमृत भगत अध्यक्ष सतगुरु कबीर प्रकाश उत्सव मेला कमेटी,अजय बारना भाजपा,मोनू भगत भाजपा,पुनीत भगत भाजपा ,रोक्सी भगत भाजपा ,प्रदीप भाजपा, गगनदीप (भाजपा), राजिंदर कुमार जिला कांग्रेस समिति,राकेश कुमार भगत कांग्रेस, ललित पम्मा कांग्रेस,चरण दास कांग्रेस,राजिंदर रूबी, विजय कुमार और नितिन भगत को आम आदमी पार्टी का सिरोपा पहनाकर आम...
Call Us