Wednesday, January 21
Shadow

Jalandhar

25 नवंबर को जालंधर के स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- 25 नवंबर को जांलधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी होने वाले ‘नगर कीर्तन’ के चलते शहर में स्थित सरकारी/निजी स्कूलों और कालेजों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। आज यहां जारी एक आदेश के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि 25 नवंबर को ‘नगर कीर्तन’ के चलते, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है।...

जालंधर में किसानों ने नेशनल हाईवे के बाद अब रेलवे ट्रैक भी रोका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) -जालंधर में गन्ने के मुद्दे को लेकर किसानों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। नेशनल हाईवे के बाद अब किसानों ने रेल ट्रैक भी जाम कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक न हो पाने के बाद किसान गुरुवार को धन्नो वाली के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल भी उन्हें रोक नहीं पाया। किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठते ही ट्रेनें प्रभावित होने लगी है। रेलवे के मुताबिक इस ट्रैक से रोजाना चौबीस घंटे में 120 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। गुरुवार को 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं, अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए रेल अफसरों की बैठक शुरू हो गई है...

शहर के नकोदर रोड स्थित डाउन टाउन होटल के पास बड़ा हादसा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)-शहर के नकोदर रोड स्थित डाउन टाउन होटल के पास बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गलत दिशा से आ रहे ऑटो की कार के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी सवार 4 लोगों सहित ऑटो चालक घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया मिली जानकारी अनुसार कार वाले एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान ऑटो गलत दिशा से आया, जिस कारण जबरदस्त हादसा हो गया। ऑटो में एक सवारी भी थी जिसे मामूली चोटें आई है।आस पास लोगो के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कार और आटो के परखच्चे तक उड़ गए। एयर बैग खुलने से कार चालकों का बचाव हो गया लेकिन ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।...

किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे जाम, रेलवे ट्रैक रोकने की भी दी चेतावनी

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है। वहीं किसानों ने बीते दिन रेलवे ट्रैक रोकने की चेतावनी दी थी। इस दौरान किसानों ने कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आज वह रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। किसानों का कहना है कि आज रेलवे ट्रैक रोकने के मामले को टालते हुए उन्होंने आज मीटिंग का हल ना निकलने पर कल ट्रैक रोकने का ऐलान किया है। वहीं किसानों द्वारा हाईवे जाम करने को लेकर पुलिस ने राहगीरों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट दिए गए है।वहीं लुधियाना पुलिस ने भी अमृतसर, जम्मू और पठानकोट जाने वाले वाहन चालकों को नैशनल हाईवे 44 का प्रयोग न करने की सलाह दी है। वाहन चालकों को अपील की गई है कि जिन लोगों ने लुधियाना से अमृतसर की तरफ जाना है वह मोगा साइड से जा सकते है। जो लोग पठानकोट या जम्मू जाना चाहते ...

DIG स्वपन शर्मा बने जालंधर के पुलिस कमिश्नर

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल): पंजाब में तबादलों का दौर लगातार जा रही है। वहीं जारी आदेशों के मुताबिक जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के सीपी सहित कई जिलों के एसएसपी के तबादले हुए है। जिनमें जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, अमृतसर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया हैं, जिनमें आई.पी.एस.बी. चंद्रशेखर, प्रवीन कुमार सिन्हा, नीरजा वोरूवुरु, नौनिहाल सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, निलभ किशोर, शिव कुमार,जसकरण सिंह व अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।जालंधर कमिश्नरेट की कमान स्वपन शर्मा को, अमृतसर की कमान गुरप्रीत सिंह भुल्लर को और लुधियाना की कमान कुलदीप चाहल को सौंपी गई है। इसके इलावा होशियारपुर, पठानकोट, संगरूर, मलेरकोटला, मोगा, बठिंडा और रोपड़ के एसएसपी स्तर के तबादले किए गए है...

श्री देवी तालाब मंदिर रात्रि कपाट बंद के समय मे हुई तबदिली

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)-शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के कपाट बंद करने के समय मे तबदिली की गई है l सर्द मौसम के चलते अब मंदिर के कपाट मंगलवार को रात्रि 9:30 पर आरती के बाद बंद होगे व् रोजाना 9:15 पर आरती लगेगी l जानकारी देते हूए मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते मंदिर बंद करने के समय में तब्दीली की गई है l मंदिर रोजाना सुबह 4:15 बजे खुलेगा, दोपहर को 1:00 से 2:00 बजे तक मंगलवार, रविवार को छोड़कर अन्य दिन बंद रहेगा l श्याम की आरती 7:00 बजे होगी l...

जालंधर में बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, एक को पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई,

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) -जालंधर में दोआबा चौक के पास बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्द मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। दोआबा चौक के पास रहने वाली प्रवासी महिला अनीता ने बताया कि वह काफी समय से जालंधर में ही रह रहे हैं। रोजाना की तरह उनका बच्चा घर के बाहर ही था। इस दौरान आरोपी आया और उसने बच्चे को उठाने की कोशिश की। बच्चे को उठाते हुए अनीता ने आरोपी देख लिया। इतना देख महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त आरोपी को पड़ लिया और धुनाई कर दी। आरोपी बोला- बच्चे को सिर्फ चुप करवाया था वहीं, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह टीवी टावर के पास रहने वाला है और उसका नाम हरप्रीत है। उसने बताया कि वह साइकिल चोरी करने के लिए आया था। जब वह...

जालंधर में NRI को चौथे फ्लोर से मारा धक्का , आरोपी अस्पताल में शव छोड़ हुए फरार

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)-जालंधर में पठानकोट बाइपास चौक के पास BDA फ्लैटस में रविवार(19 नवंबर) को कुछ युवकों ने यूके से आए एनआरआई को चौथे प्लोर से फेंक दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी खुद उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने जब मृत घोषित कर दिया तो वह शव को वहीं छोड़ भाग गए। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। चरणजीत ने चौथे फ्लोर पर फ्लैट खरीदा हुआ था। एनआरआई की फ्लैट के तीसरे फ्लोर पर रहने वाली एक टीचर से बहस भी हुई थी। इसी के चलते एनआरआई का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था।पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैहर 2 साल बाद आता था पंजाब घटना की सूचना अस्पताल द्वारा थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस को दी गई थी। एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा- मौत का कारण पोस्टमॉर्टम में क्लियर होगा। सोसाइटी के लोगों के अनुसार चरणजीत हर दो साल पर पंजाब आता था। चरणजीत च...

Ravi Jeweller पर लूट की कहानी निकली झूठी मालिक राज कुमार ने मांगी लिखित माफ़ी,

Jalandhar, Punjab
जालंधर - (राहुल अग्रवाल) जालन्धर श्री राम चौक से भगवान वाल्मीकि चौक को जाती सड़क पर स्तिथ Ravi Jeweller के मालिक राजकुमार ने लूट की सूचना दी थी जिसमे उसने एक कहानी मीडिया समक्ष पेश की थी। जिसके पश्चात कमिश्नेरेट पुलिस के हाथ पाँव फूल गए थे। इस बारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक शर्मा ने जांच आरम्भ की व विभिन्न टेक्निकल बिंदुओं पर जांच की जिसमे कहानी झूठी पाई गई। इस बारे सूत्रों से जानकारी हासिल हुई है कि मालिक राजकुमार लिखित माफ़ी मांग गया है जिसमें उसने कारण बताया है कि उसे घरवाले पैसे नहीं देते थे जिस वजह उसने यह साजिश रची थी, लेकिन उसे मालूम नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। इस दौरान बातचीत में अशोक कुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला शख्स दिमागी ठीक नहीं है, वह झूठी सूचना देने की लिखित माफी मांग गया है।...

थाना रामामंडी गोली कांड में 2 आरोपी गिरफ्तार बाकी जल्द होगे गिरफ्तार ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल): थाना रामामंडी के पास पड़ते बासा वाली गली में बीते दिनों में बदमाशों द्वारा रोहित उर्फ आलू नामक की गोली मार हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने मुक़दमे में नामजद बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सके। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगन अरोड़ा निवासी सेठी कॉम्प्लेक्स काकी पिंड और लखन केशर निवासी रविदास कॉलोनी दकोहा के रूप में हुई ।मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि रोहित की बुआ रुक्मण रानी उर्फ बंटी ने थाना में शिकायत दी थी कि वह बंटी, अनिका और रोहित कुमार के साथ सोमवार रात 7 बजे वाली गली में पैदल जा रही थी। वहां पर कालू रटन, गगन, गंगा, शिवा सहित अन्य युवक आए उन्होंने आते ही रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो ग...
Call Us