Monday, December 23
Shadow

Jalandhar

27 नवंबर को महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थापना की स्वर्णिम वर्षगाँठ मनाई जा रही है

Jalandhar, Punjab
मोगा(परवीन गोयल):- "एक शाम श्री अग्रसेन जी के नाम" महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थापना की स्वर्णिम वर्षगाँठ दिनांक 27 नवंबर 2022, दिन रविवार शाम 06:30 बजे से प्रभु इच्छा तक महाराजा अग्रसेन पार्क, पुरानी दाना मण्डी, मोगा में मनाई जाएगी। इस दौरान महाराजा अग्रसेन जी का भण्डारा अटूट चलेगा। गुणगान साध्वी जयंती भारती दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा किया जाएगा। ...

जालंधर में इंकम टैक्स की ओर से 2 ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी गई

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है| जालंधर में इंकम टैक्स की ओर से 2 ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इंकम टैक्स की टीम ने जिमखाना क्लब के सामने शहर के नामी निक्कामल ज्वैलर्स के परिसरों पर छापामारी की। वहीं लुधियाना केमनी राम बलवंत राय के भी आईटी विभाग ने दबिश दी है।टीमों ने इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान, रिहायशी ठिकानों एवं दफ्तरों पर दबिश दी। इस दौरान आयकर अधिकारी कारोबारियों के रिकार्ड, स्टाक की जांच कर रहे हैं। कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। रेड के संबंध में अभी अधिकारी कुछ जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि कितनी अघाेषित संपत्ति सामने आई है।आईटी विभाग की टीम दस्तावेज खंगलाने में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी कोई जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी...

पैलेस में चली गोली से मची चीख-पुकार, खून से लथपथ जमीन पर गिरा बच्चा

Jalandhar, Punjab
कोटकपूरा(परवीन गोयल):- थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा को खबर मिली है कि स्थानीय शहर के एक पैलेस में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग में एक बच्चा घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोटकपूरा के सहायक थानेदार चमकौर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक एक व्यक्ति द्वारा पैलेस में गोली चलाए जाने से आठ वर्षीय बच्चा हरबीर सिंह घायल हो गया है और यह फायर समागम हरप्रीत नाम के व्यक्ति ने किया है। घायल बच्चे को इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा में उक्त व्यक्ति हरप्रीत सिंह निवासी गांव वाड़ा दराका के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लगातार गन कल्चर खत्म करने और बंदूकधारियों के खिलाफ सख्त कार...

जालंधर-सोशल मीडिया पर गन कल्चर प्रमोट करने पर Kuhlad Pizza दंपति पर मामला दर्ज

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- आए दिन कोई ना कोई सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करता हुआ नजर आता है ऐसा ही एक मामला गत दिन नकोदर रोड पर स्थित मशहूर Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप की ओर से सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की गई थी। इसको लेकर आज पुलिस ने Kuhlad Pizza Couple सहज और रूप के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते दिन दोनों ने ” जट्ट खबी सीट ते बंदूक रखदा ” गाने पर पिस्तौल दिखाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। वहीं इस मामले को लेकर भले ही दोनों ने सफाई दी है कि दोनों ने वीडियो में टॉय गन का इस्तेमाल किया था। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि गन कल्चर को प्रमोट के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में इस्तेमाल की गई टॉय गन की जांच जारी है। ...

एक बुजुर्ग माता की आखिरी उम्मीद बनी आखिरी उम्मीद एनजीओ

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- एक बेबस, बेसहारा, 75 साल की बुजुर्ग मां जो अपने सपनों के घर में रहने को तड़प रही थी। दो लड़के, एक मंदबुद्धि और दूसरा 5000 के वेतन पर एक कारखाने में काम करता है। मां ने जीवन भर लोगों के घरों में काम किया और कुछ पैसे जोड़कर एक छोटा सा प्लॉट खरीदा और निर्माण शुरू किया। मंहगाई और पैसे की कमी के कारण मां को काम छोड़कर बिना छत के रहने को मजबूर होना पड़ा। मां ने अपनी गुहार आखिरी उम्मीद एनजीओ तक पहुंचाई। आखरी उम्मीद एनजीओ ने पूरे समुदाय और पूरी टीम के सहयोग से माताजी के घर का निर्माण शुरू किया। जिस तरह कोरोना काल से जरूरतमंदों को लंबे समय से सिर्फ 11 रुपये में रोजी रोटी, कपड़ा, दवा और एंबुलेंस सेवा आखिरी उम्मीद दे रहा है। इसी तरह बेसहारा, बेघर, जरूरतमंद लोगों की आखिरी उम्मीद भी पूरी कर रहा है। हमारे समाज को ऐसे संगठनों की बहुत जरूरत है। आइए हम भी मानवता की सेवा के ऐसे सं...

फेमस Kuhlad पिज्जा कपल विवादों में

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- पंजाब सरकार ने शादी-विवाह पर हथियार चलाने और सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड करने पर रोक लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद हथियारों को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड कर रहे है। इसी कड़ी में  नकोदर रोड पर  स्थित Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो विवादों में आ गई है। Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप ने सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की है। जिसमें वह दोनों " जट्ट खबी सीट ते बंदूक रखदा " गाने पर पिस्तौल दिखा रहे है। बता दें कि डीजीपी गौरव यादव ने हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने या शादी-विवाह व सार्वजनिक स्थलों पर हथियार ले जाने व चलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन इन सबके बावजूद Kuhlad Pizza Couple सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में हथियार को प्रमोट करते दिखाई दे रहे है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई ह...

जालंधरः पता पूछने के बहाने 4 युवतियों ने युवक को अगवा कर किया ये काम

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- महानगर के लेदर-कॉम्प्लेक्स रोड पर बीती दोपहर एक अजीब मामला सामने आया है। जहां चार लड़कियां फैक्ट्री में से छुट्टी के दौरान खाना खाने के लिए वापिस घर लौट रहे एक युवक को अगवा की गई। फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने बताया कि वह दोपहर को काम से घर जा रहे था कि उसके पास सड़क पर एक गाड़ी आ कर रुकी और गाड़ी में सवार चार लड़कियां उससे पता पूछने लगी। वह पता बता रहा था इतनी ही देर में उसे कुछ सूंघाकर बेहोश कर डाला और उसे कार में डाल कही और ले गईं। व्यक्ति का कहना था कि चारों लड़कियों की उम्र करीब 22 से 23 साल के बीच थी। सभी लड़कियों उसके साथ कईं घंटो तक मनमानी करती रहीं। उसके साथ लगातार कुछ ऐसा किया गया जो अब तक अगवा की गई लड़कियों के साथ ही किया जाता रहा है और लड़कियों ने उसे 11 से 12 घंटे तक लड़कियों ने परेशान किया बाद में उसे उसी सड़क पर तड़के करीब तीन बजे छोड़ गईं। फि...

जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पति को थाना 8 की पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने के बाहर हंगामा

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- बड़ी खबर मिल रही है कि जालंधर की थाना 8 की पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद रिशा सैनी के पति रवि सैनी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद रोष जाहिर करते हुए कांग्रेसियों ने थाना 8 का घेराव कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाने में नॉर्थ एम.एल.ए. बावा हैनरी भी पहुंचे। उनके साथ कई यूथ कांग्रेस के सदस्य और कौंसलर भी मौजूद थे। कांग्रेसियों का आरोप है कि बदले के कारण पार्षद पति रवि सैनी को गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पति रवि सैनी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ थाना 8 में धारा 447, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पार्षद पति ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके जिम बनाया हुआ था। ...

जालंधर: दूध की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी बिजली के पोल से टकराई, झपकी आने से हुआ हादसा

Jalandhar, Punjab
जालन्धर(राहुल अग्रवाल):- शहर में आज सुबह दूध की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी मॉडल हाउस में एक बिजली के पोल के साथ जा टकराई। इस दौरान सैर करने के लिए निकले लोग हादसे में बाल-बाल बचे। सुपर मिल्क की घास मंडी से मॉडल हाउस की तरफ सप्लाई लेकर जा रही कैंटर गाड़ी नंबर पीबी- 011 सीएफ-6184 के चालक ने बताया कि गाड़ी चलाते चलाते उसकी आंख लग गई थी, उसे नींद आने के कारण ट्रक शहंशाह पैलेस के पास बिजली के पोल से जा टकराया। पोल टूटने से इलाके में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है। लोगों ने बिजली के पोल से ट्रक के टकराने कसे बाद तुरंत प्रभाव से बिजली महकमें के अधिकारियों और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे बिजली महकमें के कर्मचारियों ने बताया कि पोल टूटने से ऊपर केबल होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। यदि तारें नंगी होती को ट्रक के साथ-साथ जानमाल का नुकसान भी हो सकता था । फिलहाल इलाके की विद्युत सप्लाई पीछे से बंद...

जालंधर: अकाली नेता पर दलजीत काला ने चलाई गोलियां, 2 घायल

Jalandhar, Punjab
जालन्धर(राहुल अग्रवाल):- थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव रायपुर-रसूलपुर के पास अकाली नेता पर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अकाली नेता पृथ्वी बल तथा उसके साथी मंदीप पर फायरिंग की गई है, जिसमें बल तथा मनदीप नामक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। आरोपी की पहचान दलजीत काला के रूप में हुई है, जिसने उक्त लोगों पर फायरिंग की है। घायलों को फिलहाल पठानकोट बाईपास के समीप एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने 307 तथा असला एक्ट के तहत दलजीत काला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दलजीत काला व उसके साथी ने फायरिंग की है, जिसमें उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।...
Call Us