बठिंडा में सरेआम फायरिंग कर एक लड़की की हत्या
बठिंडा (राहुल अग्रवाल):- पंजाब में दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। लोगों को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। अपराधी बिना किसी डर के लगातार अपराध को अजनाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सरेआम फायरिंग कर एक लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया है।
यह मामला बठिंडा से बताया जा रहा है। जानकरी के अनुसार लड़की दो लड़कों के साथ बातें कर रही थी, तभी नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर आया और लड़की से बहस की। तभी लड़की ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए तो मोटरसाइकिल सवार ने रिवाल्वर निकालकर गोलियां चला दीं। जिसके बाद लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक लड़की गांव कोटशमीर की बताई जा रही है। घटना के बाद वहां खड़े लोगों में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा वहां लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।...