Monday, December 23
Shadow

Jalandhar

बठिंडा में सरेआम फायरिंग कर एक लड़की की हत्या

Jalandhar, Punjab
बठिंडा (राहुल अग्रवाल):- पंजाब में दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। लोगों को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। अपराधी बिना किसी डर के लगातार अपराध को अजनाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सरेआम फायरिंग कर एक लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया है। यह मामला बठिंडा से बताया जा रहा है। जानकरी के अनुसार लड़की दो लड़कों के साथ बातें कर रही थी, तभी नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर आया और लड़की से बहस की। तभी लड़की ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए तो मोटरसाइकिल सवार ने रिवाल्वर निकालकर गोलियां चला दीं। जिसके बाद लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक लड़की गांव कोटशमीर की बताई जा रही है। घटना के बाद वहां खड़े लोगों में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा वहां लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।...
रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस अटैची में मिली, एक युवक की लाश

रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस अटैची में मिली, एक युवक की लाश

Jalandhar
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- बढ़ी खबर जालंधर से सामने आई है जहां रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस पड़े अटैची में एक युवक का शव मिला है, युवक की शिनाख्त की जा रही है, फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
शीतल विज और चंद्रा के दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म

शीतल विज और चंद्रा के दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म

Jalandhar
इन्कम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग की टीम द्वारा वीरवार सुबह 5 बजे सवेरा भवन के मालिक शीतल विज के सवेरा भवन, घर और फैक्टरियों, रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े नामी कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर और मिडास कार्पोरेट बिल्डिंग तथा शराब सिंडीकेट के दफ्तर पर रेड करके की गई सर्च शांतिपूर्वक खत्म हो चुकी है और किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हुआ है। इन कारोबारियों के घर, फैक्टरियों और अन्य प्रतिष्ठानों पर अब तक की यह सबसे लंबी 87 घंटे की सर्च है। अधिकारियों ने बताया कि इन्कम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स की डयूटी और इनके राइट्स का पूरा ध्यान रखता है और सिटीजन चार्टर को मद्देनजर रखते हुए विभाग कार्रवाई करता है। इस सर्च में भी इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में प्रैस कांफ्रैंस कर बड़ा खुलासा किया जाएगा।...
पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया

पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया

Jalandhar
जालंधर:- राज्य में ड्रग्स के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज जालंधर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शहर में पड़ते थाना नं. 8 की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपियों की पहचान विनय व अवधेश के रूप में हुई है, जो झारखंड के रहने वाले हैं। मामले संबंधी जानकारी देते सी.पी. ने कहा कि थाना 8 की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से करीब 5 किलो अफीम व अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी यह नशे की खेप कहां लेकर जाने वाले थे और इनके साथ अन्य कौन-कौन से नशा तस्कर संलिप्त हैं।...
रेड पार्टी के करिंदों के साथ हुई मारपीट

रेड पार्टी के करिंदों के साथ हुई मारपीट

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जनक नगर में उस समय हंगामा हो गया, जब रेड पार्टी के करिंदों के साथ मारपीट हुई। उजागर सिंह ने उन पर आरोप लगाया कि यह दोनों युवक उनके घर में घुसे और घर में उन्होंने बदतमिजी की।इसी बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया और मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बारे थाना-5 की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को थाने लाया। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह रेड पार्टी के साथ चलते है, कुछ दिन पहले बिट्टु नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी रंजीश के चलते उनके साथ मारपीट हुई। दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। उधर थाना प्रभारी परमिंदर सिहं का कहना है कि इस मामले में दोनों तरफ से शिकायतें आई है वह जांच कर रहे है, जो मामला सामने आएगा बनती कार्रवाही की जाएगी।...
जालंधर पुलिस ने एक चोर को किया काबू

जालंधर पुलिस ने एक चोर को किया काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- दिनांक 10-11-2022 को संजीव कुमार पुत्र श्री अमृतपाल निवासी के-4 बीबीएमबी कॉलोनी जालंधर मौजूदा एसडीओ बीबीएमबी जालंधर ने एएसआई सतनाम सिंह को बयान लिखवाया कि दिनांक 08-11-2022 को 220/132KV 100MVA ट्रांसफार्मर ट्रिपिंग कर रहा था और तेल लीक कर रहा था। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि इसमें से तेल दो युवकों ने चुराया था। दिनांक 10-11-2022 को फिर से एक युवक ट्रांसफाॅर्मर के आसपास घूमता हुआ जिसका नाम गोल्डी उर्फ ​​बांदरी पुत्र मंगलू निवासी योगी मोहल्ला डॉ. अम्बेडकरनगर जालंधर को काबू कर लिया गया। संजीव कुमार के बयानों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए। इंपेक्टर अजैव सिंह मुख अफसर थाना रामा मंडी जालंधर की निगरानी में गोल्डी उर्फ ​​बांदरी को एएसआई सतनाम सिंह ने हसब जाबाता के अनुसार गिरफ्तार किया। और इसके खिलाफ केस नंबर 321 दिनांक 10-11-2022 को थाना र...
युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर किया हमला

युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर किया हमला

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- महानगर के टैगोर नगर में वीरवार देर रात घर जा रहे युवक को पांच से छह युवकों ने रोककर उस पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट के दौरान घायल टैगोर नगर निवासी फूल बाबू ने बताया कि अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पांच से छह युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसके चिल्लाने से वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर रहे दो युवकों को दबोच लिया। लोगों ने जिस एक्टिवा पर युवक सवार होकर आए थे, वह एक्टिवा और उनके पास से तेजधार हथियार भी बरामद किए। दूसरी तरफ, पकड़े गए युवकों के साथ आए साथी भागने में कामयाब हो गए। मोहल्ले वालों ने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों हमलावर युवकों को अपने साथ ले गई। मोहल्ले वालों ने जब एक युवक को पकड़ा तो वह कहने लगे कि हम हमला करने वालों को नहीं जानते और ना ही हमने किस...
डेराप्रेमी मर्डर के मामले में पुलिस के किया बड़ा खुलासा

डेराप्रेमी मर्डर के मामले में पुलिस के किया बड़ा खुलासा

Jalandhar, Punjab
फरीदकोट(राहुल अग्रवाल):- पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लॉरेंस गैंग के शूटरों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आई है। इनमें 4 शूटर हरियाणा से और 2 शूटर फरीदकोट के बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहले ही अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कर ले चुका है। फिलहाल पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पंजाब पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों की धरपकड़ के लिए अलग अलग जिलों में छापामारी कर रही है। पुलिस टीमों ने फरीदकोट, खरड़ व बलौंगी समेत कई जगहों पर रेड की है। इसके अलावा फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद गैंगस्टरों का रिकॉर्ड खंगालने सहित हाल-फिलहाल में जमानत पर छूटे कैदियों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि हत्यारों का पर्दाफाश हो सके। उधर, ...
Call Us