फेमस Kuhlad पिज्जा कपल विवादों में
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- पंजाब सरकार ने शादी-विवाह पर हथियार चलाने और सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड करने पर रोक लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद हथियारों को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड कर रहे है। इसी कड़ी में नकोदर रोड पर स्थित Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो विवादों में आ गई है। Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप ने सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की है।
जिसमें वह दोनों " जट्ट खबी सीट ते बंदूक रखदा " गाने पर पिस्तौल दिखा रहे है। बता दें कि डीजीपी गौरव यादव ने हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने या शादी-विवाह व सार्वजनिक स्थलों पर हथियार ले जाने व चलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन इन सबके बावजूद Kuhlad Pizza Couple सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में हथियार को प्रमोट करते दिखाई दे रहे है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई ह...