जालंधर में पिस्तौल दिखाकर लूट ले गए स्विफ़्ट कार
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर में लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है, दिन दिहाडे माडल टाउन इलाक़े में लुटेरे स्विफ़्ट कार छीन कर ले गए। बताया जा रहा है कि माडल टाउन इलाक़े में स्विफ़्ट कार सवार को कुछ युवकों ने रोककर गोली मारने की धमकी दी और उसकी कार छीन ले गए। घटना के बाद थाना प्रभारी मौक़े पर पहुँच जाँच में लग गए है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।...
