बाढ़ पीड़ितों के लिए धरम रक्षा सेवा मंच ने रवाना की राहत सामग्री की गाड़ी
मोगा(प्रवीण गोयल): धरम रक्षा सेवा मंच ने बॉर्डर एरिया से लगते बाढ़ प्रभावित गाँवो के लिए एक राशन और जरूरत की सामग्री की गाड़ी रवाना की जिसमे ये गाड़ी रामगंज के श्री राम पार्क से रवाना हुई गाड़ी को धरम रक्षा सेवा मंच के सरपरस्त राजिंदर वधवा जी की अगुवाई में रवाना किया गया इस गाड़ी में आटा,चावल ,दाल,चीनी ,दूध ,ब्रेड, रस ,बिस्कुट ,फल , समोसे,दवाइयां ,पानी और अन्य जरूरत का सामान बाढ़ प्रभावित इलाको के लिए रवाना किया गया।
राहत सामग्री वाली गाड़ी को मोगा बार कौंसिल के प्रधान श्री सुनील गर्ग ने हरी झंडी देके रवाना किया उन्होंने बताया की मोगा में धरम रक्षा सेवा मंच ही एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी स्वार्थ के हर त्रासदी में समाज के साथ सबसे आगे हो के खड़ी रहती है पिछली बार 2019 की बाढ़ में भी उन्होंने सबसे आगे हो कर बाढ़ पीड़ितों के हर संभव सहायता की थी। धरम रक्षा सेवा मंच के प्रधान ...
