सुशील रिंकू ने दिल्ली पहुंच कर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर सांसद बने सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली पहुंच कर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर खुशी का इजहार किया।
पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सुशील रिंकू का स्वागत किया व उन्हें सांसद बनने पर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सांसद सुशील रिंकू का मुँह मीठा करवाया। गौरतलब है कि जालंधर से निर्वाचित सांसद सुशील रिंकू का लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद दिल्ली का यह पहला दौरा है।
...
