परमात्मा की कृपा से ही सद्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है: आचार्य रजिंद्र वत्स।
जालंधर छावनी:- राहुल अग्रवाल:- जालंधर छावनी,19मई परमात्मा की कृपा से ही सद्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है तथा बाबा श्याम की जो भी भक्त सच्चे मन से से निस्वार्थ भाव से भक्ति करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है तथा सब दुःखों से छुटकारा मिलता है। उक्त शब्द आचार्य रजिंद्र वत्स ने श्री श्याम बाबा मंडल के 53वें वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस की कथा के अवसर पर कहें। उन्होंने कहा कि शीश के दानी हारे के सहारे बाबा श्याम की निस्वार्थ भाव से भक्ति करने वाले की हर इच्छा पूरी होती है तथा सब दुःखों संकटों से छुटकारा मिलता है। आचार्य रजिंद्र वत्स ने कहा कि कथा को श्रवण करने का सुअवसर बाबा की कृपा से मिलता है तथा कथा श्रवण करते समय केवल परमात्मा की भक्ति में ही ध्यान होना चाहिए जिससे जीवन में परमात्मा की सदैव कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा निरंतर धर्म व समाज सेवा के क्षैत्र में जो क...
