Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar Cantt

श्री श्याम यात्रा आज श्री खाटू धाम से चल कर मोगा में पहुंच रही

Jalandhar Cantt, Punjab
मोगा(प्रवीण गोयल): जय श्री श्याम, आप सभी श्री श्याम प्रेमियों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री श्याम यात्रा 31-7-23 सोमवार को श्री खाटू धाम से चल कर मोगा में पहुंच रही है। श्री श्याम यात्रा का स्वागत जोगिंद्र सिंह  चौक  पर दोपहर 4 बजे  किया जाएगा, उसके साथ  ही श्री श्याम यात्रा  चौक से शुरू होकर मेन बजार से होती हुई प्रताप  रोड  से होकर चैम्बर रोड होती हुई पुरानी दाना मंडी स्थित भारत माता मंदिर में पहुंचेगी। उसके बाद रात्रि 7.30 बजे से श्री श्याम प्रभु की इच्छा तक श्री श्याम संकीर्तन श्री सनातन धर्म हरि मंदिर  प्रताप रोड में होगा। इसमें बठिंडा से प्रसिद्ध भजन गायक बबली शर्मा जी तथा हर्ष शर्मा जी तथा अन्य गायक श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही श्री श्याम रसोई का भी प्रबंध श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में किया गया है रात्रि कीर्तन के बाद श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण करें। आप...

शिवम् शर्मा बने श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के प्रधान

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के चुनावों का नतीजा घोषित कर दिया गया है शिवम् शर्मा श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट के प्रधान बने हैं। कुल वोट 1119 पड़े जिसमें से 8 रद्द हुई और 754 वोट शिवम् शर्मा को मिले, जबकि अंनुज शर्मा को 357 वोट मिले। शिवम् शर्मा 397 वोटों से विजय रहें। शिवम् शर्मा ने जीत पश्चात मीडिया से रूबरू होते कहा कि वह श्री राम का कार्य सभी कमेटी सदस्यों के सहयोग से करेंगे और समाज सेवा का कार्य भी साथ साथ करते रहेंगे। शिवम् ने कहा कि दशहरा पर्व सभी के सहयोग से हषोल्लास से मनाया जायेगा। विजय होने के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर उनको बधाई दी और लड्डू बांटे गए। शिवम् शर्मा ने सभी वोटरों का आभार भी व्यक्त किया।...

K.V नंबर 2, जालंधर कैंट में जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर केवी नंबर 2, जलंधर कैंट में प्राचार्य श्री रविंदर कुमार के नेतृत्व में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये जनभागीदारी गतिविधियाँ पूरे राष्ट्र में सभी पीएम श्री स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं और केवी नंबर 2 जलंधर कैंट भी पीएम श्री योजना के चयनित स्कूलों में से एक है। जनभागीदारी में विद्यार्थियों के विकास के लिए शैक्षिक खिलौने मेला, साईकिल जागरूकता रैली, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य जनता के बीच पीएम श्री स्कूल पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों का 21 वीं सदी के सापेक्ष व्यक्तिगत और बहुमुखी विकास करना है। आगामी दिनों में जनभागीदारी की अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा ।...

संपूर्ण पंजाब न्यूज़ के चीफ एडिटर राहुल अग्रवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Jalandhar Cantt, Punjab
संपूर्ण पंजाब न्यूज़ के चीफ एडिटर राहुल अग्रवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

श्री राम लीला कमेटी का चुनाव पूरी मर्यादा व शांतिपूर्वक कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के सदस्यों ने कैंट एस एच ओ को मांग पत्र दिया.

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(संजीव गर्ग): श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव को पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक करवाने हेतु आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा व उनकी टीम के सदस्य श्री कीर्ति भूषण मेहता, अश्वनी गर्ग, मनजीत पांडे, ब्रिज गुप्ता, संजय कालरा व संजीव गर्ग ने कैंट एस च ओ को मांग पत्र दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा ने बताया कि कैंट एस एच ओ सुखबीर सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी का चुनाव कानून व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक तरीके से करवाया जाएगा तथा किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में कानून व शन्ति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।...

श्री राम लीला कमेटी का चुनाव पूरी मर्यादा व शांतिपूर्वक कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीसी व सीपी को मांग पत्र दिया.

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव को पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक करवाने हेतु आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा व उनकी टीम के सदस्य श्री कीर्ति भूषण मेहता, अश्वनी गर्ग, जे पी गुप्ता, मनजीत पांडे, अमित जैन व संजीव गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर तथा पुलिस कमिश्नर जालंधर को मांग पत्र दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा ने बताया कि ADCP अंकुर गुप्ता ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी का चुनाव कानून व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक तरीके से करवाया जाएगा तथा किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में कानून व शन्ति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।...

मर्यादा में होंगे श्री रामलीला कमेटी के चुनाव : वर्मा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी: श्री रामलीला कमेटी के 30 जुलाई को होने वाले चुनाव मर्यादा में और कानून के तहत होंगे. उक्त शब्द श्री रामलीला कमेटी के मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा ने कहे उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर धर्म में राजनीति कर रहे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा की चुनाव में खड़े उम्मीदवार धर्म की अवहेलना करके चुनाव को राजनीति का रूप देंगे अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उसे भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ऐसे ही राम भगत जो रामलीला कमेटी के सदस्य एवं मतदाता हैं के लिए उन्होंने कहा कि कुछ एक मतदाता जानबूझकर बहकावे में आकर धर्म को राजनीति में बदल कर धर्म का मजाक कर रहे हैं उन्हें भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जगमोहन वर्मा ने चुनाव के नियम के अनुसार उम्मीदवार प्रचार के दौरान केवल 5 व्यक्ति ही अपने साथ रखते हैं. पिता की वोट का अधिकार केवल पत्नी के...

जालंधर कैंट मोहल्ला नं. 27 में बारिश से गिरा पेड़

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): आज कुछ देर पहले जालंधर कैंट के मोहल्ला न. 27 में बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि जब ये हादसा हुआ उस समय न तो कोई पेड़ के नीचे खड़ा था और न ही वहां कोई आवजाई नहीं थी, जिस कारण इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन पेड़ के नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के खंभे व लगी तारों में पेड़ की टहनियां अटक गई, जिस कारण पेड़ जमीन पर नहीं गिरा। इस हादसे की सूचना PSPCL कैंट के SDO परमजीत सिंह व JE हरमन जी को दे दी गई है, उन्होंने कहा है कि जल्द ही उनकी टीम मौके पर पहुँच रही है। वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के वाइस प्रेसिडेंट श्री पुनीत शुक्ला ने भी कैंटोनमेंट बोर्ड अधिकारीयों को इस हादसे के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि बोर्ड कर्मचारी भी जल्द वहां पहुंच रहे हैं।...

जालंधर छावनी: समाज सेवी शिवम शर्मा ने मंदिर श्री बजरंग भवन में बालाजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र भरा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव हेतु जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक शिवम शर्मा ने आज मंदिर श्री बजरंग भवन में प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद लेकर लोह लश्कर के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर जाकर चुनाव अधिकारी श्री कीर्ति भूषण मेहता , मनजीत पांडे, अश्वनी गर्ग, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, संजीव गर्ग व राहुल अग्रवाल[ननू] की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। मंदिर श्री बजरंग भवन की प्रबंधक कमेटी ने शिवम शर्मा को चुनरी व फूलमाला डाल कर सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मंदिर से शिवम शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर भृमण करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर पहुंचे। नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर फूलमालाएं डालकर उनका भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके सभी का तहदिल से धन्यवाद ...

जालंधर कैंट: अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी के प्रधान पद चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार भरा नामकांन पत्र

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी ( रजि) जालंधर छावनी के प्रधान पद के लिए चुनाव 30 जुलाई को होने जा रहे चुनावों को लेकर छावनी का महौल गर्मा गया है। आज दोपहर को अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी प्रधान पद के चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार अपना नामकांन पत्र भरा गया। अनुंज शर्मा अपने सकैंडों साथियों के साथ चुनाव अधिकाकारी जगमोहन वर्मा की दुकान पर पहुंचे और उन्होने जगमोहन वर्मा को अपना नामकांन पत्र दिया। उस समय उनके सर्मथकों ने जय श्री राम जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए अपना सर्मथन दिया। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा सहित चुनाव कमेटी के अशिवनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्कड़, र्कीति भूषण मेहता, सजय कालडा, राहुल अग्रवाल [ननू], बृज गुप्ता, संजीव गर्ग, मंजीत पांडे, संजय कुमार मौजूद थे। अनुंज शर्मा के साथ प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे उन्होने भी अपना सर्मथन अनुंज शर्मा को दिया और कहा ...
Call Us