Monday, December 23
Shadow

Jalandhar Cantt

थाना कैंट की पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र संतराम वासी सोफी पिंड है जिसे स्थानीय दशहरा ग्राऊंड के नजदीक काबू किया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। ...

जालंधर कैंट ए.सी.पी. बबनदीप सिंह द्वारा पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- छावनी क्षेत्र व आस पास के गांवों के लोगों की समस्याओं पर चर्चा व उनके हल के लिए ए.सी.पी. कैंट बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छावनी क्षेत्र व अन्या गांवों के गणमान्य लोगों ने समस्याओं संबंधी विस्तृत जानकारी दी व पुलिस प्रशासन से उनके हल की मांग की। हरविंदर सिंह पप्पू पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड ने कहा कि छावनी क्षेत्र में ट्रैफिक का बहुत बुरा हाल है। तथा सब्जी मंडी रोड, सदर बाजार में तो पैदल चलने में भी लोगों को समस्या रहती है तथा स्कूलों के बाहर कुछ नवयुवकों द्वारा लड़कियों से भी छेड़छाड़ की जाती है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। दीपनगर के निवासियों ने कहा उक्त क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी हैं तथा चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे शायद यह लगता है कि उनमें पुलिस प्...

जालंधर कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को 11 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा करने वालो और नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से 11 बोतल शराब (ब्रांड पंजाब किंग व्हिस्की) सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ओमा शंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी मुहल्ला नंबर 30 हाउस नंबर 9 जालंधर कैंट का रहने वाला है। जिसके खिलाफ दिनांक 29.12.22 को एफआईआर नंबर 148 के तहत धारा 61.1.14 पूर्व अधिनियम पीएस दर्ज किया गया है।...

जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से संध्या फेरी निकाली गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पिछले 6 दिनों से शहीदी दिवस मनाया जा रहा हैं। ये उन चार साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। गुरुद्वारा साहिब में इन दिनों सरदार सुबा सिंह प्रधान भाई कन्हैया जी सेवक दल के सहयोग द्वारा चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत पर दीवान सजाए गए। समाप्ति के दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब से संध्या फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में संगतो ने शामिल होकर गुरु चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। इस दौरान जगह जगह गुरु का लंगर बरताया गया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह राजू, गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू, सैक्रेटरी सतविंदर मिंटू, चरणजीत सिंह चड्ढा, सतपाल सिंह बेदी, अरविंदर सिंह, विक्रम सिंह, हरशरण सिंह चावला, जसप्रीत सिंह, सविंदर सिंह वीरू, इश्विंदर सिंह...

गांव अस्मानपुर में नानी के जन्मदिन पर दोहते ने उनका कत्ल कर दिया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट के थाना सदर के अधीन आते गांव अस्मानपुर में नानी के जन्मदिन पर दोहते ने उनका कत्ल कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी की मां प्रतिमा ने बताया उसकी मां विजय छाबड़ा का जन्मदिन था, जिसके चलते वह अपनी डयूटी के बाद मां के घर गांव अस्मानपुर में आ गई थी। इस दौरान उसने देखा कि उसका बेटा रक्षय घर से निकल रहा था और जब उसने उसे आवाज लगाई तो वह अपने दो और साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। मामले को लेकर डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा, एसीपी जालंधर कैंट बबनदीप सिंह व थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह और फतेहपुर (प्रतापपुरा) पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई रणजीत सिंह ने रक्षय नामक 20 साल के दोहते द्वारा कत्ल की गई 73 वर्षीय नानी विजय छाबड़ा का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रतिमा ने कहा कि रक्षय ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी नानी को मारा है।...

सुरिंदर सिंह सोढी और मोंटू सभरवाल ने किया वाटर लाईन पाईप का उद्घाटन

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के अंतर्गत पड़ते दीप नगर में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सुरिंदर सिंह सोढी और मोंटू सभरवाल के पर्यासों से वाटर लाईन पाईप का काम शुरू होने से सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। रुके हुए काम को फिर से शुरू करने के लिए, लोगों ने सुरिंदर सिंह सोढ़ी और मोंटू सभरवाल का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि दीप नगर में सड़क बनने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस दौरान सीनियर लीडर मोंटू सभरवाल के लोगो से कहा कि वह इसी तरह जनता कि सेवा में हमेशा हाजिर रहेगा। इस मौके सीनियर लीडर मोंटू सभरवाल सतीश कक्कड़, बॉबी गर्ग, साबी सभरवाल, बिल्ला टुट्ट, लक्की शर्मा, बावा जी, निपुण जैन प्रधान, दीपक अग्रवाल और दशमेश प्रॉपर्टी टीम मौजूद रही।...

महिला के सामने दिनदहाड़े स्कूटी लेकर चोर हुआ फरार

Jalandhar Cantt, Punjab
लुधियाना(गगन मेहरा/शुभम मित्तल):- शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दरअसल, घर के बाहर ही स्कूटरी में चाबी लगी छोड़कर महिला परिवार वालों से बात कर रही थी। इसी दौरान महिला के पीठ पीछे से सरेआम उसकी एक्टिवा लेकर चोर फरार हो गया। महिला को पता ही नहीं चला कब राह चलता एक चोर उनके सामने ही उनकी स्कूटी चुराकर ले गया। महिला जब पलटी तो उसे स्कूटरी गायब थी। परिवार वालों ने जब घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो इस दौरान वहां से एक चोर एक्टिवा चुराकर जाता दिखाई दिया। महिला के पिता मनजीतपाल की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनजीत पाल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी एक्टिवा से इस्लामगंज गए हुए थे। उन्होंने वापस आकर एक्टिवा को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और अपने एक रिश्तेदार से बातचीत करने लगे। महिलाएं स्कूटी से चाबी निकालना भूल ...

जालंधर छावनी: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु तेग बहादुर महाराज जी का शहीदी दिवस मनाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर छावनी में गुरु तेग बहादुर महाराज जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। सचिव सतविंदर सिंह मिंटू के मुताबिक सुबह 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद 12 बजे तक दीवान में भाई साहिब भाई हरजीत सिंह, संत बाबा गुरविंदरपाल सिंह जी निर्मल कुटियावाले आदि जाथेयों ने कथा कीर्तन के द्वारा संगतो को गुरु के चरणों से जोड़ा। इस मौके पर बाबा गुरविंदरपाल सिंह जी ने डॉक्टर हरजसलीन कौर एडवोकेट परमिंदर सिंह ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन वाले आदि को गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह टीटू, गुरशरण सिंह टकर, चरणजीत सिंह चड्ढा, पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सोढ़ी द्वारा सिरोपा साहिब देकर सम्मानित किया गया। अंत में गुरु का लंगर अटूट वरताया गया। जिसमें सतपाल सिंह बेदी, बिक्रम सिंह, अरविंदर सिंह कालरा, हरदीप सिंह, सुरिंदर सि...
कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- जालंधर छावनी कैंट बोर्ड के सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सुप्रिडेंट सुरजीत राम की अगुवाई में इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने डोर टू डोर मोहल्लों में जाकर डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक| सुनील कुमार ने बताया कि:- 1. अपने घरों के आसपास साफ पानी जमा न होने दें। 2. अपने घर के आसपास के गड्डों, गमलों, टूटे बर्तनों तथा डिब्बों में साफ पानी जमा न होने दें। 3. रात को एवं दिन में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व खिड़कियों की जालियां बंद रखें। 4. सुबह तथा शाम को पूरी बांह के कपड़े पहनें। 5. ओडोमॉस अथवा कछुआछाप अथवा गुड नाईट का इस्तेमाल करें। 6. अपने घर की टैंकी तथा कूलरों आदि को सप्ताह में एक बार साफ़ करें तथा पानी को बदल दें। 7. पानी की टैंकियों के ढक्कन बंद कर के रखें। 8. बुखार होने पर तुरन्त डाक्टर की सलाह लें । 9. डेंगू से बचाव क...
Call Us