Wednesday, October 15
Shadow

Jalandhar Cantt

श्री राम लीला कमेटी का चुनाव पूरी मर्यादा व शांतिपूर्वक कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीसी व सीपी को मांग पत्र दिया.

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव को पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक करवाने हेतु आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा व उनकी टीम के सदस्य श्री कीर्ति भूषण मेहता, अश्वनी गर्ग, जे पी गुप्ता, मनजीत पांडे, अमित जैन व संजीव गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर तथा पुलिस कमिश्नर जालंधर को मांग पत्र दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा ने बताया कि ADCP अंकुर गुप्ता ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी का चुनाव कानून व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक तरीके से करवाया जाएगा तथा किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में कानून व शन्ति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।...

मर्यादा में होंगे श्री रामलीला कमेटी के चुनाव : वर्मा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी: श्री रामलीला कमेटी के 30 जुलाई को होने वाले चुनाव मर्यादा में और कानून के तहत होंगे. उक्त शब्द श्री रामलीला कमेटी के मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा ने कहे उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर धर्म में राजनीति कर रहे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा की चुनाव में खड़े उम्मीदवार धर्म की अवहेलना करके चुनाव को राजनीति का रूप देंगे अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उसे भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ऐसे ही राम भगत जो रामलीला कमेटी के सदस्य एवं मतदाता हैं के लिए उन्होंने कहा कि कुछ एक मतदाता जानबूझकर बहकावे में आकर धर्म को राजनीति में बदल कर धर्म का मजाक कर रहे हैं उन्हें भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जगमोहन वर्मा ने चुनाव के नियम के अनुसार उम्मीदवार प्रचार के दौरान केवल 5 व्यक्ति ही अपने साथ रखते हैं. पिता की वोट का अधिकार केवल पत्नी के...

जालंधर कैंट मोहल्ला नं. 27 में बारिश से गिरा पेड़

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): आज कुछ देर पहले जालंधर कैंट के मोहल्ला न. 27 में बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि जब ये हादसा हुआ उस समय न तो कोई पेड़ के नीचे खड़ा था और न ही वहां कोई आवजाई नहीं थी, जिस कारण इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन पेड़ के नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के खंभे व लगी तारों में पेड़ की टहनियां अटक गई, जिस कारण पेड़ जमीन पर नहीं गिरा। इस हादसे की सूचना PSPCL कैंट के SDO परमजीत सिंह व JE हरमन जी को दे दी गई है, उन्होंने कहा है कि जल्द ही उनकी टीम मौके पर पहुँच रही है। वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के वाइस प्रेसिडेंट श्री पुनीत शुक्ला ने भी कैंटोनमेंट बोर्ड अधिकारीयों को इस हादसे के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि बोर्ड कर्मचारी भी जल्द वहां पहुंच रहे हैं।...

जालंधर छावनी: समाज सेवी शिवम शर्मा ने मंदिर श्री बजरंग भवन में बालाजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र भरा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव हेतु जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक शिवम शर्मा ने आज मंदिर श्री बजरंग भवन में प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद लेकर लोह लश्कर के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर जाकर चुनाव अधिकारी श्री कीर्ति भूषण मेहता , मनजीत पांडे, अश्वनी गर्ग, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, संजीव गर्ग व राहुल अग्रवाल[ननू] की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। मंदिर श्री बजरंग भवन की प्रबंधक कमेटी ने शिवम शर्मा को चुनरी व फूलमाला डाल कर सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मंदिर से शिवम शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर भृमण करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर पहुंचे। नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर फूलमालाएं डालकर उनका भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके सभी का तहदिल से धन्यवाद ...

जालंधर कैंट: अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी के प्रधान पद चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार भरा नामकांन पत्र

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी ( रजि) जालंधर छावनी के प्रधान पद के लिए चुनाव 30 जुलाई को होने जा रहे चुनावों को लेकर छावनी का महौल गर्मा गया है। आज दोपहर को अनुंज शर्मा ने श्री रामलीला कमेटी प्रधान पद के चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार अपना नामकांन पत्र भरा गया। अनुंज शर्मा अपने सकैंडों साथियों के साथ चुनाव अधिकाकारी जगमोहन वर्मा की दुकान पर पहुंचे और उन्होने जगमोहन वर्मा को अपना नामकांन पत्र दिया। उस समय उनके सर्मथकों ने जय श्री राम जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए अपना सर्मथन दिया। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा सहित चुनाव कमेटी के अशिवनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्कड़, र्कीति भूषण मेहता, सजय कालडा, राहुल अग्रवाल [ननू], बृज गुप्ता, संजीव गर्ग, मंजीत पांडे, संजय कुमार मौजूद थे। अनुंज शर्मा के साथ प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे उन्होने भी अपना सर्मथन अनुंज शर्मा को दिया और कहा ...

30 जुलाई को होंगे श्री रामलीला कमेटी के चुनाव

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): जालंधर छावनी श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड के वर्ष 2023 के चुनाव 30 जुलाई को होने निश्चित किए गए हैं इस संदर्भ में श्री रामलीला कमेटी ने चुनाव करवाने की जिम्मेदारी जगमोहन वर्मा बतोर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में दी है चुनाव के संबंध में एक बैठक के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा ने बताया कि मतदान 30 जुलाई रविवार को बड़ी धर्मशाला मोहल्ला नंबर तीन मैं सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा उसके उपरांत ही मतो की गिनती कर प्रत्याशी का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा उन्होंने बताया की श्रीराम लीला कमेटी का सदस्य जो प्रधान पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेना चाहता है वह 20 तथा 21 जुलाई शाम 5:00 बजे तक उनकी शॉप नीलकंठ ज्वेलर मोहल्ला नंबर 22 से फार्म लेकर शाम 5:00 बजे तक जमा करवा सकता है नाम वापस लेने की तिथि 22 जुलाई रखी गई है फार्म लेने के लिए 5100 की फ...

शिवम क्लब मोहल्ला नंबर 23 की ओर से पवित्र जल कावड़ बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में लाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: महाशिवरात्रि का पावन पवित्र त्यौहार के शुभ अवसर पर शिवम क्लब मोहल्ला नंबर 23 की ओर से हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगा का पावन पवित्र जल भर अपने कंधे पर कावड़ उठा कर हरिद्वार से भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते हुए बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में लाया गया और जल चढ़ाया गया. इस मौके प्रेजिडेंट कमल अग्रवाल, निखिल वाधवा, सुनील सोनकर, कुणाल वर्मा, वैभव, शिवम, प्रदीप, रिंकू, अभि, रजत, शुभम्, अनुज, योगेश, रोहित अग्रवाल, विपन, ईशु बावा, प्रक्षित आदि मौजूद रहे....

जालंधर कैंट से धार्मिक स्थलों के लिए दूसरी बस यात्रा 5 अगस्त को रवाना होगी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर/राहुल अग्रवाल: श्री बड़ा मंदिर, मोहल्ला नः 10 जालंधर कैंट से दूसरी बस यात्रा 5 अगस्त 2023 दिन शनिवार शाम : 6 बजे आरम्भ होगी.  जो श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बाला जी, अंजनी माता मन्दिर, श्री पंचमुखी बाला जी धाम, श्री दो जांटी बाला जी, श्री अग्रोहा धाम के दर्शन करवाएगी और वापसी 8 अगस्त दिन मंगलवार सुबह 8 बजे होगी....

श्री विजय गोयल जी को श्री श्याम चरण सेवा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया व श्री सार्थक कुमार जी को समिति की सदस्यता दी गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: कल 09 जुलाई को श्री श्याम चरण सेवा समिति जालंधर छावनी द्वारा इस वर्ष की दूसरी बस यात्रा के लिए श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में अरदास लगाई गई। जो की दिनाक 5 अगस्त 2023 को श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बाला जी, अंजनी माता मंदिर, दो जांटी बाला जी, श्री पंचमुखी बाला जी वा अग्रोहा धाम दर्शन उपरांत 8 अगस्त को श्री बड़ा मंदिर पहुंचेगी। श्री विजय गोयल जी को सर्वसेहमती से श्री श्याम चरण सेवा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया वा श्री सार्थक कुमार (Chabbra Sweets Jalandhar) जी को समिति की सदस्यता दी गई। इस मौके पर सीमित के सदस्य कमल अग्रवाल, गुणदीप लांबा, प्रिंस वर्मा, राहुल सिंगल, रोहित अग्रवाल वा माणिक अग्रवाल उपस्थित थे।...

ਨਾਜਾਇਜ਼ ਸ਼ਰਾਬ ਸਮੇਤ 2 ਵਿਅਕਤੀ ਕਾਬੂ

Jalandhar Cantt, Punjab
  ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ/ਰਾਹੁਲ ਅਗਰਵਾਲ: INSP/ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਮੁੱਖ ਅਫਸਰ ਥਾਣਾ ਕੈਂਟ ਜਲੰਧਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ASI ਮੁਖਤਿਆਰ ਸਿੰਘ ਸਮੇਤ ਸਾਥੀ ਕਰਮਚਾਰੀਆ ਦੇ ਬੜਿੰਗ ਗੇਟ ਨੈਸ਼ਨਲ ਹਾਈਵੇ ਤੋਂ ਸ਼ੱਕ ਦੀ ਬਿਨਾਅ ਨੇ ਕਾਰ ਨੰਬਰੀ PB08-CE-7130 ਮਾਰਕਾ SWIFT ਰੰਗ ਚਿੱਟਾ ਨੂੰ ਰੋਕ ਕੇ ਚੈੱਕ ਕਰਕੇ ਕਾਰ ਵਿਚੋ 10 ਪੇਟੀਆ ਬੀਅਰ ਮਾਰਕਾ KINGFISHER ਹਰੇਕ ਬੋਤਲ 650 ML ਅਤੇ ਕਾਰ ਦੀ ਡਿੱਗੀ ਵਿੱਚੋ 02 ਪੇਟੀਆ ਸ਼ਰਾਬ ਮਾਰਕਾ Royal ਬੋਤਲ ਇੱਕ 750 ML ਅਤੇ ਪੇਟੀ Royal Stage (Barrel Whisky, ਹਰੇਕ Select Challenge,Whisky ਹਰੇਕ ਬੋਤਲ 750 ML ਅਤੇ ਇੱਕ ਪੇਟੀ ਸ਼ਰਾਬ ਮਾਰਕਾ Royal Stage ਹਰੇਕ ਬੋਤਲ 750 ML ਬ੍ਰਾਮਦ ਕੀਤੀਆ ਅਤੇ ਦੋਸ਼ੀ ਅਮਿਤ ਕਪੂਰ ਪੁੱਤਰ ਦਰਸ਼ਨ ਕਪੂਰ ਵਾਸੀ ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ ਜਲੰਧਰ ਅਤੇ ਗੁਰਵੀਤ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਜਤਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਵਾਸੀ ਵਰਿਆਮ ਨਗਰ ਜਲੰਧਰ ਤੇ ਮੁੱਕਦਮਾ ਨੰਬਰ 67 ਮਿਤੀ 23.06.2023 ਅ/ਧ 61-1-14 EX.Act ਥਾਣਾ ਕੈਂਟ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਜਲੰਧਰ ਦਰਜ ਰਜਿਸਟਰ ਕੀਤਾ। 2. ਮੁੱਕਦਮਾ ਨੰ. 67 ਮਿਤੀ 23.06.2023 ਅ/ਧ 61-1-14 EX.Act ਥਾਣਾ ਕੈਂਟ ਕਮਿਸ਼ਨਰ...
Call Us