Tuesday, October 14
Shadow

Jalandhar Cantt

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 41वा विवाह समारोह का आयोजन किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के अवसर पर 41वीं जरूरतमंद कन्या के विवाह समारोह का आयोजन किया गया। शादी समारोह मॉडर्न पैलेस में हिन्दू रीती रिवाज से करवाया गया। जिसमें कन्या को उपहार स्वरूप घर की जरूरत का सारा सामान दिया गया। आए हुए सभी अतिथिगणों ने जोड़ी को आशीर्वाद दिया और श्री श्याम बाबा जी से प्राथना कि की अपने विवाहिक जीवन में हमेशा कुशल मंगल रहे। और श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आए हुए सभी अतिथिगणों को सरोपा डाल एवं श्री श्याम बाबा जी का स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मण्डल सदस्य एवं दानी सज्जनों का पूर्ण सहयोग रहा। जिसमे विशेष सहयोगी अविनाश सिंगला प्रधान अग्रवाल समाज जिला जालंधर, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, अश्वनी गर्ग, एस के शर्मा नेशनल वाईस प्रेजिडेंट शिव सेना, राजेश अग्रवाल मॉडर्न पैलेस थे। इस मौक...

रामामंडी में हादसों को रोकने व मृतक लोगों की आत्मा की शांति हेतु करवाया जायेगा हवन यज्ञ– हरविन्द्र सिंह पप्पू

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- रामामंडी में आये दिन हादसों में हो रही मौतों को देखते हुए समाज सेवक व पूर्व पार्षद हरविन्द्र सिंह पप्पू ने बताया है कि वह रामामंडी में हादसों को रोकने व मृतक लोगों की आत्मा की शांति हेतु हवन यज्ञ करवाने का निर्यण लिया है। उक्त जानकारी देते हुए हरिन्द्र सिंह पप्पू ने बताया है कि वह हवन यज्ञ रामामंडी चौक में प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बातचीत करके करेगे और हवन यज्ञ के पश्चात लंगर भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि करीब महीने के अंदर की कई हादसों में तीन चार मौते रामामंडी में हादसों के दौरान हो चुकी है। उन्होने कहा कि हादसों को रोकने के लिए विशाल हवन यज्ञ रामामंडी चौक में करवाया जायेगा। उन्होने हादसों को रोकने के लिए प्रशासन से अपील की है कि वह कोई ऐसी नीति बनाये जिससे ट्राफिक रामामंडी में कम हो सके तथा अतिअक्रमण हटाये जाये बड़े वाहनों के लिए कोई दूसरा रास्ता निक...

जालंधर कैंट में एनआरआई के 17 साल के बेटे की हत्या का मामला, टीचर के हत्यारे बेटे को उम्र कैद की सजा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के लाल कुर्ती में 28 सितंबर 2020 को एनआरआई के 17 साल के बेटे अरमान की हत्या करने वाले उसके नाबालिग दोस्त को उम्र कैद और 1.10 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 2 साल की और कैद काटनी होगी। हत्यारे के माता-पिता सरकारी टीचर हैं। कैंट के लाल कुर्ती में 28 सितंबर 2020 को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब 17 साल के अरमान को उसके दादा ने खून से लथपथ हालत में शाम 4:30 बजे देखा। दादा चिल्लाए तो मोहल्ले के लोग आ गए थे। अरमान को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, मगर उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने खून से बने फिंगर और फुट प्रिंट देखे और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे। अरमान का गढ़ा एरिया में रहता 17 साल का दोस्त जांच के दायरे में आया था। वह अरमान के घर से दौड़ता नजर आया था। पुलिस ने दोस्त को अरेस्ट कर लिया था। हत्यारे दोस्त ने कबूल किया था कि...

जालंधर कैंट में शिवसेना उत्तर भारत की एक बैठक हुई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- तारीख 16 जनवरी को जालंधर कैंट में शिवसेना उत्तर भारत की एक बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा विशेष रूप में शामिल हुए। जिसमें दीपक कश्यप को पंजाब सेक्टर नियुक्त किया गया। जिन्होंने पार्टी को भरोसा दिलाया है कि निष्ठावान तरीके के साथ पार्टी की सेवा करेंगे और 20 जनवरी को पार्टी द्वारा रखा गया भगवा मार्च में अपने भारी साथियों के साथ शामिल होंगे। इस मीटिंग में शामिल हुए नवीन ननू, दिवेश हंस, मनीष टीपू ,राहुल, शुभम हंस, भूपेंद्र, संजू ,लल्ली आदि उपस्थिति थे।...

26 जनवरी को श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा जरूरतमन्द कन्याओं के विवाह करवाए जायेगे।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(कपिल अग्रवाल):- "कन्यादान महादान" श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमन्द कन्याओं के विवाह श्री श्याम बाबा की कृपा से मार्डन पैलेस जालन्धर छावनी में 26 जनवरी, दिन वीरवार को करवायें जा रहे हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि शुभ विवाह में पहुंच कर वर-वधु को आर्शिवाद दें। एवंम् इस शुभ कार्य के सहयोगी बनें।...

जालंधर कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा करने वालो और नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से 17 बोतल शराब (ब्रांड पंजाब किंग व्हिस्की) सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ओमा शंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी मुहल्ला नंबर 30 हाउस नंबर 9 जालंधर कैंट का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पहले भी थाना कैंट में शराब का मामला दर्ज है अब फिर एफ.आई. आर 13 दिनांक 14.1.23 यू/एस 61.1.14 पूर्व अधिनियम पीएस थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज किया।...

कैंट बोर्ड कार्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- कैंट बोर्ड कार्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कैंट बोर्ड के सी.ई.ओ. रामस्वरूप ने समूह स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक राजेश अटवाल, सैनेटरी सुपरिंटेंडेंट सुरजीत राम, लेखा अधिकारी दर्शन लाल, टीपू हंस, सुनील कुमार, राजेश बारूट आदि मौजूद थे।

जालंधर कैंट पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चाइना डोर समेत गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर एक व्यक्ति को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र कुलवंत राय निवासी नंगल शामा के रूप में हुई। जिसको 4 चाइना डोर के गट्टू सहित उसकी दुकान साई बैग हाउस रामा मंडी मार्किट से गिरफ्तार किया। जिसपर मुक़दमा नंबर 12 13.1.23 यू/एस 188 आईपीसी थाना जालंधर कैंट में दर्ज किया।...

एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर के भाई मलकीत सिंह और आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने संस्था को भेंट की सहायता राशि

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:- बेजुबान जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल्स,जालंधर को यूके.में रहने वाले एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर व परिवार द्वारा 60 हजार रुपयों की सहायता दी गई। आप आदमी पार्टी के युवा नेता मोंटू सभ्रवाल के प्रयासों तथा उन्हीं के जरिए उक्त सहायता संस्था को दी गई। ये संस्था दुर्घटना की शिकार हुई गायों तथा बीमार जानवरों का इलाज करवाती है। एनआरआई सुरिंदर सिंह के छोटे भाई मलकीत सिंह तथा मोंटू सभ्रवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित संस्था के अस्पताल में जाकर उन्हें 60 हजार रुपयों की राशि भेंट की गई जिसके लिए संस्था द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। जानकारी देते हुए आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने बताया कि परिवार द्वारा उन्हें आगे भी और सहायता देने का आश्वासन दिया गया है और उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए उन्होंने एनआरआई सुरिंदर सिंह निज़्जर व परिवार तथा छोटे भाई मलकीत सिंह का धन्यवाद अदा क...

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 8 से चाइना डोर बेचने वाला दुकानदार पकड़ा गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार पुत्र हरि ओम निवासी नंबर 16 मुहल्ला नंबर 8 जालंधर कैंट को एफआईआर 9 दिनांक 9.1.23 यू/एस 188 आईपीसी पीएस के तहत कैंट जालंधर में उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। जिसकी दुकान का नाम सनी स्टेशनरी आर वन चाइना डोर का गट्टू है और आगे की पड़ताल जारी है
Call Us