Thursday, January 22
Shadow

Punjab

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू BJP में हुए शामिल

Punjab
पंजाब (राहुल अग्रवाल) : पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी का दामन थामा। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। वे दो बार लुधियाना से सांसद रह चुके हैं।उन्हें लुधियाना से पार्टी का टिकट मिल सकता है। भाजपा में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं… मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से बहुत प्यार है और वे राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं… पंजाब पीछे क्यों रह जाए। बता दे इससे पहले पटियाला की कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। वे पटियाला सीट से पार्टी की टिकट की दावेदार हैं।...

जालंधर में होली वाले दिन चोर घर में घुसा, पहली बार बचकर भागा, दूसरी बार कपड़े बदलकर फिर आया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल)  -जालंधर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है की एक बार जान बचा कर भागा पर थोड़ी देर बाद उसी घर में दुबारा चोरी करने आ गया। है ना चौंकाने वाला मामला। जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में आज एक घर में चोर घुस गया। जब इस बारे में लोगों को पता चला तो तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चोर वह से किसी न किसी तरीके से भाग निकला। डेढ़ घंटे बाद चोरी करने आ गया पर करीब डेढ़ घंटे बाद चोर कपड़े बदलकर दोबारा चोरी करने आ गया। जिसके बाद वह घर के अंदर से सामान भी अपने साथ ले गया। घटना की सुचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मोके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। इस घटना के बाद कालोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ने की भी मांग की है। बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। उनके बच्चे राज्य से बाहर काम करते हैं। सोमवार सुबह जब चोरी...

जालन्धर देहात के एस एस पी अंकुर गुप्ता ने अपना पदभार संभाला

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालन्धर चुनाव आयोग द्वारा 2 दिन पहले पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी तैनात किए गए थे। जिसके चलते आज देहात में नियुक्त किए गए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने चार्ज संभाल लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा, अंकुर गुप्ता एसएसपी जालंधर ग्रामीण सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का नियुक्त किया था...

शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी , राजगुरु और सुखदेव जी का बलिदान दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में आज 23 मार्च 2024 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी , राजगुरु और सुखदेव जी का बलिदान दिवस पर मंडल :14 के सभी कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रधान शिव दर्शन अब्बी जी और युवा मोर्चा प्रधान चेतन गर्ग जी की मौजूदगी मे शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस मोके पर तरुण गर्ग, दीपक गर्ग , कुमार जैन, विकास जैन ,सुषमा शर्मा जी, सुधीर सिंगला , पार्थ कालरा, इन्द्र ग्रेवाल, अशोक कनोजिया, संजीव कुमार, शैलेश जी, बलदेव बसरा , राकेश शर्मा, जातिंदर कपिल पंकज मनोचा,शुभम् गर्ग आदि...

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर में बाबा श्याम जी का उत्सव बड़ी धूम धाम से 23 मार्च 2024 को दिन शनिवार को मनाया जाएगा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री श्याम चरण सेवा समिति जालंधर कैंट के द्वारा बाबा श्याम का फागुन उत्सव बड़ी धूम धाम से दिनाक 23 मार्च 2024 दिन शनिवार को श्री बड़ा मंदिर मोः नं 10 जालंधर कैंट मैं 8 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा।। जिसमे बाबा के चरणों के सेवक हिमांशु वत्स शुभम शर्मा और सुमित रानू बाबा के भजनों का गुणगान    करेंगे।। बाबा का श्रृंगार वा फूलों की होली देखने योग होगी कीर्तन के बाद प्रीति भोज का विशेष इंतजाम होगा।...

कमिश्नरेट पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल)-पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने की कमिश्नरेट पुलिस की प्रतिबद्धता के तहत शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ट्रांसपोर्ट नगर के पास तैनात थी, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी ओर आते देखा। पुलिस की मौजूदगी देख व्यक्ति ने अपनी जेब से पॉलिथीन फेंक कर भागने की कोशिश की पुलिस ने मौके पर ही कुलदीप पुत्र बलविंदर कुमार निवासी गली नंबर 1 नजदीक अजीतपाल फैक्ट्री, गांव रेरू जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 59 दिनांक पुलिस स्टेश...

मंदिर श्री बजरंग भवन में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया फाल्गुन महोत्सव , श्री खाटू श्याम बाबा जी को लगाए गए छप्पन भोग

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में स्थित मंदिर श्री बजरंग भवन में फाल्गुन महोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के सहयोग से संकीर्तन करवाया गया। इस दौरान भजन गायकों ने श्री खाटू श्याम बाबा जी का गुणगान करते हुए मंदिर में उपस्थित भक्तजनों को प्रभु चरणों से जोड़ा। भजन गायक मदन सितारा द्वारा “बिगड़ी मेरी बना दे, खाटू वाले बाबा” तथा श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने खाटू श्याम के भजन गाकर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूषण अग्रवाल भूषी ने सभी कलाकारों तथा श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों को चुनरी सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। इस पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम बाबा जी को छप्पन भोग लगाए गए। आरती उपरांत सभी भक्तजनों में प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके भक्तजनों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया। इस मौ...

जालंधर: नए DC होंगे IAS हिमांशु अग्रवाल,

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर से हटाए जाने के बाद IAS विशेष सारंगल को गुरदासपुर का DC नियुक्त किया गया है। वहीं जालंधर के लिए नियुक्ति IAS हिमांशु अग्रवाल को दी गई है।

पंजाब में इस दिन होगी बारिश, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Punjab
पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब के कुछ जिलों में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। विभाग के मुताबिक, एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जो कमजोर हैं, लेकिन इसके कारण होली के दौरान कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। पंजाब में 21 मार्च से मौसम बदल जाएगा। इसके साथ ही मौसम के फिर से सक्रिय होने से 24 मार्च तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहने, बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 25 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा।  इसके साथ ही प्रदेश में न्यूनतम पारा 10 से 15 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि पंजाब में गर्मी धीरे-धीरे पैर पसारने लगी है क्योंकि पिछले एक हफ्ते से दिन का तापमा...

बैंक मैनेजर को कस्टमर से बातचीत दौरान आया हार्ट अटैक, मौत, पढ़ें संविधान चौक निकट की दर्दभरी घटना

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर के संविधान (BMC) चौक पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर को ड्युटी दौरान अचानक हार्टअटैक आने से मौत हो गई है। मृतक बैंक मैनेजर की पहचान अमृतसर के रहने वाले अशोक कुमार के रूप में हुई है। उनकी उम्र 55 से 58 साल के बीच बताई जा रही है।
Call Us