जालंधर: अकाली नेता पर दलजीत काला ने चलाई गोलियां, 2 घायल
जालन्धर(राहुल अग्रवाल):- थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव रायपुर-रसूलपुर के पास अकाली नेता पर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अकाली नेता पृथ्वी बल तथा उसके साथी मंदीप पर फायरिंग की गई है, जिसमें बल तथा मनदीप नामक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
आरोपी की पहचान दलजीत काला के रूप में हुई है, जिसने उक्त लोगों पर फायरिंग की है। घायलों को फिलहाल पठानकोट बाईपास के समीप एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने 307 तथा असला एक्ट के तहत दलजीत काला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दलजीत काला व उसके साथी ने फायरिंग की है, जिसमें उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।...