जालंधर कैंट : भूषण कुमार भूषी बने मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: जालंधर कैंट श्री बजरंग भवन मंदिर जालंधर कैंट में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें विजय कुमार गोयल के इस्तीफे को कमेटी की ओर से मंजूर किया गया।
बैठक में सभी मेंबर्स ने सर्व समिति से प्रधान श्री विजय कुमार गोयल जी का इस्तीफा स्वीकार किया गया और नई कमेटी के प्रधान भूषण कुमार अग्रवाल भूषी जी को नियुक्त किया गया। भूषण कुमार भूषी ने बालाजी व खाटूश्यामजी के चरणों में चरणों में माथा टेक उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
भूषी ने कहा कि जो कार्यभार प्रभु की कृपा से कमेटी ने उनको सौंपा है उसको वह प्रभु कृपा से पूरी निष्ठा व आस्था के साथ करूंगा। इस अवसर पर विजय कुमार गोयल ने भूषी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सागर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
...