Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

ਸੁਨਾਮ ‘ਚ ਦਰਦਨਾਕ ਹਾਦਸੇ ‘ਚ ਬੱਚੇ ਸਮੇਤ 6 ਦੀ ਮੌਤ; ਮਲੇਰਕੋਟਲਾ ਤੋਂ ਮੱਥਾ ਟੇਕ ਕੇ ਆ ਰਹੇ ਸਨ ਵਾਪਸ

Punjab
ਪੰਜਾਬ - (ਰਾਹੁਲ ਅਗਰਵਾਲ) ਵੀਰਵਾਰ ਨੂੰ ਸੁਨਾਮ ਤੋਂ ਇੱਕ ਬਹੁਤ ਹੀ ਦੁਖਦਾਈ ਖਬਰ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਹੈ। ਸੁਨਾਮ ਮੇਹਲਾ ਰੋਡ ਉਪਰ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਜਾਨ ਚਲੀ ਗਈ ਹੈ। ਮ੍ਰਿਤਕਾ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਬੱਚਾ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਹੈ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਮ੍ਰਿਤਕ ਸੁਨਾਮ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਸਨ। ਮਾਰੂਤੀ ਕਾਰ ਮਲੇਰਕੋਟਲਾ ਤੋਂ ਸੁਨਾਮ ਜਾ ਰਹੀ ਸੀ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਰਾਤ ਲਗਭਗ ​​2 ਵਜੇ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰ ਗਿਆ। ਦੋ ਵੱਡੇ ਕੈਂਟਰਾਂ ਦੀ ਲਪੇਟ ਵਿੱਚ ਆਉਣ ਕਾਰਨ ਮਾਰੂਤੀ ਕਾਰ ਵਿੱਚ ਸਵਾਰ 6 ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ। ਹਾਦਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵੈਲਡਿੰਗ ਮਸ਼ੀਨ ਨਾਲ ਲੋਹੇ ਨੂੰ ਕੱਟ ਕੇ ਬੜੀ ਮੁਸ਼ਕਲ ਨਾਲ ਲਾਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਮਾਰੂਤੀ ਕਾਰ ਵਿੱਚੋਂ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ। ਲਾਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਪੋਸਟ ਮਾਰਟਮ ਲਈ ਸੁਨਾਮ ਅਤੇ ਸੰਗਰੂਰ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਲਿਜਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਰਨ ਵਾਲੇ ਸਾਰੇ ਲੋਕ ਮਾਲੇਰਕੋਟਲਾ ਵਿੱਚ ਬਾਬਾ ਹੈਦਰ ਸ਼ੇਖ ਦੀ ਦਰਗਾਹ ਤੋਂ ਮੱਥਾ ਟੇਕ ਕੇ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਰਹੇ ਸਨ।...

जालंधर के बर्ल्टन पार्क में लगने वाली पटाखों की दुकानों के लक्की ड्रॉ निकाले गए

Jalandhar, Punjab
जालंधर : राहुल अग्रवाल जालंधर के बर्ल्टन पार्क में लगने वाली पटाखों की दुकानों के लक्की ड्रॉ बुधवार को निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लक्की ड्रॉ एडीसीपी आदित्य ने नेतृत्व में निकाले गए हैं। सूत्रों की जानकारी अनुसार लक्की ड्रॉ निकलने से पहले व्यापारियों ने बाजारों व शहर के बाहर बड़ी संख्या में पटाखों को स्टोर करके रख लिया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही बस्तीयाद इलाके में भारी मात्रा में पटाखों की खेप पकड़ी गई थी। गौरतलब है कि व्यापारी लक्की ड्रॉ निकलने पर भी दुविधा में हैं क्योंकि कुछ दिन पहले कमिश्नरेट में बनी लाइसेंस ब्रांच के अंदर व बाहर पटाखा संगठन व विक्रेताओं ने खूब हंगामा किया था। संगठन व विक्रेताओं ने आरोप लगाए हैं कि लाइसेंस ब्रांच में शाम 5 बजे के बाद भी कई लोगों के फार्म जमा करवाए जा रहे थे। संगठने कहा कि 6.15 बजे तक लोगों के फार्मा व फाइलें जमा करवाई जा रही है। यहीं नहीं...

20 पेटी अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया काबू ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर: (राहुल अग्रवाल) एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान अर्बन स्टेट रेडलाइट के नज़दीक सिंह सभा गुरुद्वारा के पास मौजूद थी, जहा उन्हें गुप्त सूचना मिली संदीप कुमार अवैध शराब को गाड़ी में रखकर गड़ा की तरफ आ रहा है, जिसके बाद उनकी टीम में नाकेबंदी कर आरोपित को गाड़ी सहित 20 पेटी अवैध शराब बरामद गिरफ्तार किया गया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार उर्फ लड्डू निवासी गड़ा जालंधर के रूप में हुई है...

जालंधर कैंट में भगवान बाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट- (राहुल अग्रवाल)  भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव जालंधर कैंट में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में नवयुवक वाल्मीकि सभा हैड क्वार्टर मोहल्ला नंबर 30 की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर हल्का विधायक स.परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल हल्का जालंधर कैंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, आम आदमी पार्टी की नेत्री राजविंदर कौर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर उपस्थित हुए। विधायक स.परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा की। अकाली नेता हरजाप सिंह संघा ने सभी को भगवान वाल्मीक महाराज के प्रकट दिवस की बधाई दी। आप नेता राजविंदर कौर थिआड़ा ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंडबाजों व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस हैडक्वार्टर मौहल्ला नंबर 30 में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी...

श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब की तरफ से श्री राम जी का राज तिलक

Kartarpur, Punjab
करतारपुर (राहुल अग्रवाल)- श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब करतारपुर द्वारा श्री राम चरित मंचन के बाद शिव मंदिर बाजार पांधेया करतारपुर में भरत मिलाप एवं प्रभू श्री राम जी का राज्याभिषेक के बाद प्रशाद वितरित किया गया । इस मौके पर प्रधान पवन शर्मा , कैशियर साहिल भारद्वाज , राहुल शर्मा डारेक्टर, राम शर्मा , अभय सभरवाल , पवन कुमार , अमित कुमार , पूरन , चैयरमेन संजीव भल्ला , आप नेता जसविंदर बबला , आप नेता वरूण वावा , अंकुर , अमित केसर, तरूण सेखड़ी , मुनीश ,सहज शर्मा, राजीव शर्मा , हनी भारद्वाज, प्रिंस , वरूण, जग्गी , रोहित सक्सेना , पूशपम पराशर , निखिल , सामा , हैरी , अनिल शर्मा , दीपक कुमार दीपा , सुरेंद्र शर्मा , राहुल , काकू आदि उपस्थित थे l­...

जालंधर : थाना न 1 मे करवाया गया श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर: (राहुल अग्रवाल) वाहेगुरु जी की अपार किरपा के साथ महानगर के लोगो के लिए व नशा मुक्त पंजाब के लिए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की तरफ से नॉर्थ हल्का के अंतर्गत पड़ते थाना न 1 में सुखमणि साहब जी का पाठ करवाया गया ओर सुखमणि साहब जी का पाठ पूर्ण होने पर आई हुई संगत के लिए गुरु जी का अटूट लंगर वितरण किया गया इस शुभ मौके डीसीपी जगमोहन सिंह, एसीपी नॉर्थ दमनवीरसिंह,थाना प्रभारी सुखवीर सिंह व कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सभी थाना प्रभारी ने गुरु साहब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस मौके पर दमनवीर सिंह ने कहा कि जिंदगी में सुख लेना है तो सच्चे मन से गुरु की शरण में आओ। शरण में आए हो ध्यान भटकाओ वाहेगुरु जाप करो सुखमनी साहिब का पाठ करो वाहेगुरु घर, परिवार में सुख, समृद्धि अवश्य देगा l थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सुखमनी साहब का बहुत बड़ा और अनंत महत्व माना जाता है। यदि हम इस शब्द को तोड़ें...

अंजलि त्रिवेदी ने मंदिर श्री बजरंग भवन में लगाईं हाजिरी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) मंदिर श्री बजरंग भवन जालंधर कैंट में माता रानी के नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगातार चल रहे समागमों के चलते दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने अपनी हाजरी लगवाते हुए माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके उनके साथ पूर्व पार्षद संजीव त्रेहन व अमरदीप सिंह सुखा शेरगिल भी मौजूद थे। मंदिर कमेटी के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल (भुशी) व अन्य सदस्यों ने आए सभी अतिथिगणों को माता रानी की चुनरी डाल कर सम्मानित किया। इस मौके गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने प्रबन्धकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ भगवती अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है, जिसके चलते भक्तजनों के सभी कार्य निर्विघ्न संपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करके उनका जीवन धन्य हो गय...

जालंधर: पटाखों के अस्थाई लाइसैंस ड्रा 30 अक्तूबर को रैडक्रॉस भवन में- डीसीपी

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) डिप्टी कमिश्नर पुलिस (ला एंड आर्डर) अंकुर गुप्ता ने कहा कि 2016 मं पटाखों के लिए जारी किए गए अस्थाई लाइसैंसों के 20 प्रतिशत वर्ष 2023 के लिए ड्रा के माध्यम से जारी किए जाने है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं है और जो जालंधर शहर के बर्लटन पार्क में पटाखे बेचने के लिए अस्थायी दुकान लाइसैंस प्राप्त करने के इच्छुक है, वे आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जीएसटी नंबर होना अनिर्वाय है। उन्होंने कहा कि जो लोग पटाखों का लाइसैंस प्राप्त करना चाहते है, वे शस्त्र लाइसैंस शाखा, कमिश्नरेट जालंधर के दफ्तर से आवेदन पत्र प्राप्त कर (more…)...

जालंधर में बेटे द्वारा मां-बाप व भाई का मर्डर करने के मामले का सच आया सामने

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) जालंधर में बीते कल वीरवार को लांबड़ा थाना के अधीन पड़ते टावर इन्क्लेव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने मां-बाप व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जानकारी मिली है कि उसने घटना को अंजाम दोपहर 2-3 बजे के बीच दिया गया लेकिन इसका पता गुरुवार देर रात चला। सूचना पाकर देर रात एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बता दे पुलिस ने आरोपी को नाकेबंदी कर काबू कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारोपी अपने माता-पिता पर कोठी अपने नाम पर करवाने का दबाव बना रहा था। इसी बात पर विवाद चल रहा था। मृतक का पिता जगबीर सिंह (52) दो साल पहले ही परिवार समेत टावर इन्क्लेव में शिफ्ट हुआ था। जगबीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसका बड़ा बेटा 32 सा...

जालंधर-माँ-बाप तथा भाई को गोलियां मारकर बेटा हुआ फरार,तीनों की हुई मौत

Jalandhar, Punjab
जालंधर-(राहुल अग्रवाल) जालंधर के टावर इंकलेव इलाके में बड़ी वारदात की सूचना है। पता चला है कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक थाना लांबड़ा के अंर्तगत आते टावर इंकलेव में हत्या की ये बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने ही अपनी मां, पिता और भाई की हत्या की है। सूत्रों के अनुसार ट्रिपल मर्डर कर बेटा मौके से फरार हो गया है। पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा कि युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट की और विरोध जताने पर एक के बाद एक सदस्य को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है I...
Call Us