Tuesday, January 20
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

दो युवक नशीले पर्दार्थो सहित गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
  जालंधर(राहुल अग्रवाल):- एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित दादूवाल गेट मेन रोड सरहाली मौजूद थे। कि दो युवकों स्कूटर पीबी-36-बी-9527 को रोक कर आरोपी दिलशाद मुहम्मद उर्फ ​​लकी पुत्र गुलजार मुहम्मद निवासी ग्राम गंड़वा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा जिला कपूरथला और आरोपी दुष्यंत पुत्र हरजीत कुमार निवासी गाँव घुड़का थाना गुरया जिला जालंधर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिलशाद मुहम्मद कि तलाशी लेने पर उससे 156 ड्रग टैबलेट ब्रांड अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.5 एमजी जिसका बैच नं भुगतान 83 और दुष्यंत के पास से 05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिनके खिलाफ मुक़दमा नंबर 02 दिनांक 05.01.2023 को थाना सदर कमिश्नरेट जालंधर में रजिस्टर करवाया।...

पंजाबः बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- डीएसपी देहात के गुरदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि गांव बिशन नगर कोटला निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी गांव बिशन नगर कोटला और पड़ोसी शमशेर सिंह की जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से तांबे की तारें सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सुखा, रंजीत सिंह उर्फ ​​गलू निवासी बरकतपुरा चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान 6 क्विंटल तांबा बरामद कर आरोपियों का 2 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर से बिजली की तारें चोरी करके कबाड़ियें नरिंदर सिंह उर्फ पप्पी निवासी बरकतपुरा को बेच देते थे। इस संबंधी पुलिस ने कबाड़िये को भी गिरफ्तार कर लिया है।...

थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान योगराज पुत्र प्रेम पाल निवासी मकान नंबर 282 गली बाबा बालक नाथ रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। जिस पर एफआइआर नंबर 2 दिनांक 2.1. 23 को यू/एस 457/380 आई पी सी पीएस के तहत थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज करवाया गया।...

थाना कैंट पुलिस ने दड़े-सट्टे लगाने वाले व्यक्ति को नकदी सहित काबू किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगते हुए पकड़ा। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राजन कुमार व बन्टी पुत्र कर्म निवासी मकान नंबर 3 मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट है। जिसे स्थानीय मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट से जुआ अधिनियम के तहत एफआइआर नंबर 4 दिनांक 3.1.23 यू/एस 13 ए.3.67 में गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दड़े की पर्ची सहित 6480 रुपए की नकदी बरामद हुई।...

जालंधर वासियों को शीतलहर की ठंड ने कँपाया , न्यूनतम तापमान पहुंचा 6 डिग्री, धुंध से वाहनों की रफ्तार थमी

Punjab
  जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधरवासियों को शीतलहर की ठंड ने कँपाया है। जालंधर में धुंध के साथ-साथ चल रही शीतलहर ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। वहीँ न्यूनतम तापमान गिरने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। अधिकतर लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। धुंध के कारण हाईवे पर भी विजिबिलिटी कम नज़र आ रही है। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। ठंड के कारण हाथ-पांव सुन्न पड़ रहे हैं। घरों में भी लोग हीटर और अंगीठी जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं।...

आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा नए साल के आगमन पर लंगर लगाया गया

Moga, Punjab
  मोगा(परवीन गोयल):- नए साल के आगमन पर आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स के सरपरस्त जसवंत राय आनंद ने लंगार लगाया और परमात्मा से सबके लिए तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर बरिंदर कुमार डाबड़ा ,डिंपल डाबड़ा, भव्य डाबड़ा, कृष्ण डाबड़ा, पूजा अहूजा आदि उपस्थित थे।

एम.ई.एस वाल्मीकि सभा की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा के अतुल सहोता की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया। जिसमे मुख्या अतिथि एसीपी कैंट बबनदीप सिंह, राज कुमार राजू, हरविंदर सिंह पप्पू, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा अश्वनी हंस प्रधान आदि शामिल थे।

पंजाब के CM भगवंत मान के घर से कुछ दूरी पर मिला बम, इलाका किया गया सील

Punjab
चंडीगढ़(राहुल अग्रवाल):- बड़ी खबर है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 2 में बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वहां एक एक आम के बाग में बम मिला है जिसे वहां के ट्यूबवैल आप्रेटर ने देखा। बम मिलने की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने डिफेंस और चंडीगढ़ के बम स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी। बता दें बम मिलने वाली जगह से कुछ दूरी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का घर व हेलीपैड व सचिवालय मौजूद है।...

जालंधर कैंट में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- 1 जनवरी कैंट में प्रत्येक वर्ष की भांति श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें कैंट सहित आसपास गांव से भारी संख्या में संगतों ने हाजिरी लगाई। और जयकारों और पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन आरंभ किया गया। विशाल नगर कीर्तन में श्री गुरु महाराज जी की पालकी साहिब के साथ चल रही भारी संख्या में संगत द्वारा वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी आपे गुर चेला शब्द गायन से पूरे कैंट का माहौल गुरु चरणों से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था सभी लोग इस विशाल नगर कीर्तन में शामिल होकर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे नगर में बैंड बाजे, नगाड़े, निहंग सिखों से सुशोभित गतका पार्टी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पूरे कैंट क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा को लेकर विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए थे। ग...

लाल कुर्ती में स्थित ख्वाजा अजमेरी दरबार में 23वां गरीब नवाज समारोह आयोजित किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते लाल कुर्ती में स्थित ख्वाजा अजमेरी दरबार में 23वां गरीब नवाज समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दरबार के सेवादार कमल किशोर ने सबकी रहमत के लिए दुआ की। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व वाइस प्रैजीडैंट जोली अटवाल, मुनीश कुमार टीपू, रमेश अग्रवाल, भरत बतरा, एडवोकेट जितेंद्र अरोड़ा, जस्सी तलहन आदि मौजूद थे। अंत में लंगर लगाया।...
Call Us