कैंट बोर्ड स्कूल के विधार्थियों ने प्राचीन मक्खन लाल मंदिर में माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया।
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)-कैंट बोर्ड सेकेंडरी स्कूल लड़के के विधार्थियों ने धार्मिक स्थलों के दर्शनों के अन्तर्गत प्राचीन मक्खन लाल मंदिर मोहल्ला नं 19 में माथा टेका व धार्मिक उपदेश के साथ साथ श्रद्धा भावना के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुरिंदर पाल शर्मा, हरमीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में नौंवी से बाहरवीं तक के लगभग 200 विधार्थियों ने भगवान के दर्शन किए। इस अवसर पर आचार्य रजिंद्र वत्स ने कहा कि कैंट बोर्ड स्कूल के प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी द्वारा विधार्थियों को छावनी क्षैत्र में स्थित धार्मिक स्थलो के दर्शन के लिए किया गया अभियान बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को धर्म मार्ग पर चलना चाहिए है तथा प्रतिदिन धार्मिक स्थल में जाकर परमात्मा के दर्शन करने चाहिए है। रजिंद्र वत्स ने कहा विधार्थियों को एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए है तथा शिक्षा क...
