Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar Cantt

कैंट बोर्ड स्कूल के विधार्थियों ने प्राचीन मक्खन लाल मंदिर में माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)-कैंट बोर्ड सेकेंडरी स्कूल लड़के के विधार्थियों ने धार्मिक स्थलों के दर्शनों के अन्तर्गत प्राचीन मक्खन लाल मंदिर मोहल्ला नं 19 में माथा टेका व धार्मिक उपदेश के साथ साथ श्रद्धा भावना के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुरिंदर पाल शर्मा, हरमीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में नौंवी से बाहरवीं तक के लगभग 200 विधार्थियों ने भगवान के दर्शन किए। इस अवसर पर आचार्य रजिंद्र वत्स ने कहा कि कैंट बोर्ड स्कूल के प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी द्वारा विधार्थियों को छावनी क्षैत्र में स्थित धार्मिक स्थलो के दर्शन के लिए किया गया अभियान बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को धर्म मार्ग पर चलना चाहिए है तथा प्रतिदिन धार्मिक स्थल में जाकर परमात्मा के दर्शन करने चाहिए है। रजिंद्र वत्स ने कहा विधार्थियों को एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए है तथा शिक्षा क...

जालंधर कैंट मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट आप पार्टी के कर्मठ व मेहनती नेता मोंटू सभ्रवाल के पार्टी के प्रति किए गए कार्य व मेहनत को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनाया है। मोंटू सभ्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आने वाले निगम चुनावों में पार्टी को भारी बहुमत से जीत हासिल करवायेंगे। मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्होंने लड्डू बांटकर अपनी खुशी की जाहिर करते हुए कहा कि मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर जालंधर कैंट में आप पार्टी ओर मजबूत होगी। मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पंजाब सचिव राजविंदर कौर तथा चैयरमेन मंगल सिंह ने उनको बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे मेहनती और ईमानदार युवाओं की जरूरत है जो पार्टी को मजबूत करने में मददगार साब...

जालंधर कैंट में भगवान बाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट- (राहुल अग्रवाल)  भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव जालंधर कैंट में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में नवयुवक वाल्मीकि सभा हैड क्वार्टर मोहल्ला नंबर 30 की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर हल्का विधायक स.परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल हल्का जालंधर कैंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, आम आदमी पार्टी की नेत्री राजविंदर कौर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर उपस्थित हुए। विधायक स.परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा की। अकाली नेता हरजाप सिंह संघा ने सभी को भगवान वाल्मीक महाराज के प्रकट दिवस की बधाई दी। आप नेता राजविंदर कौर थिआड़ा ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंडबाजों व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस हैडक्वार्टर मौहल्ला नंबर 30 में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी...

अंजलि त्रिवेदी ने मंदिर श्री बजरंग भवन में लगाईं हाजिरी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) मंदिर श्री बजरंग भवन जालंधर कैंट में माता रानी के नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगातार चल रहे समागमों के चलते दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने अपनी हाजरी लगवाते हुए माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके उनके साथ पूर्व पार्षद संजीव त्रेहन व अमरदीप सिंह सुखा शेरगिल भी मौजूद थे। मंदिर कमेटी के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल (भुशी) व अन्य सदस्यों ने आए सभी अतिथिगणों को माता रानी की चुनरी डाल कर सम्मानित किया। इस मौके गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने प्रबन्धकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ भगवती अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है, जिसके चलते भक्तजनों के सभी कार्य निर्विघ्न संपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करके उनका जीवन धन्य हो गय...

जालंधर छावनी में प्रभु श्री राम के विवाह कि निकली गई शोभा यात्रा।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी(संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) : श्री राम लीला कमेटी 2023 जालंधर छावनी कि और से प्रभु श्री राम के विवाह कि शोभा यात्रा बजरंग भवन से बड़े हर्षोल्लास से निकाली गई। इस शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि डॉक्टर शलनी पाल ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कलिया ने पहूच कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और प्रधान शिवम् शर्मा व अन्य कमेटी सदस्यों को बधाई दी। शोभा यात्रा का शुभारंभ सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला ने नारियल फोड़ के किया। शोभायात्रा मंदिर श्री बजरंग भवन से आरंभ होकर कैंट के सभी बाजारों से होती हुई गुज़री, राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर के प्रभु राम की सवारी का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सुंदर आकर्षक झांकियां सजाई गई थी और भारत माता के तिरंगे ओर श्री खाटू श्याम बाबा कि पालकी लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र बन गई। बैंड बाजा सहित शहनाई वादक भी शोभायात्रा में शामिल हुए। राम भक्तों के लि...

श्रेयांश राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) इनोसेंट हार्ट्स कैंट जंडियाला रोड के पांचवी कक्षा के छात्र श्रेयांश जैन ने बुडलाडा में अयोजित दो दिवसिय शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 13 वर्षिय श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल कर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल का बल्की पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है। श्रेयांश जैन अब अगामी दिसंबर में तेलंगाना राज्य में होने वाली नेशनल शतरंज प्रतियोगिता अंडर 13 (ओपन) में पंजाब राज्य की तरफ से खेलेंगे ।  इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनुप बोरी, प्रिंसिपल सोनाली मनोचा तथा कोच चंद्रेश ने श्रेयांश जैन की प्रशांसा करते हुए आगमी खेलों में विजय प्राप्त करने के लिए शुभ कामनाएं दी।...

रामामंडी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट रामा मंडी (राहुल अग्रवाल) रामा मंडी के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक सिर बुरी तरह से कुचला जा चुका था। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 8 और 9 बजे के करीब हुआ। मामले की सूचना मिलते ही थाना जालंधर कैंट और बारादरी की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी।...

सरकारी प्रोपर्टी के साथ छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा , होगी सख्त कारवाई, लगेगा भारी जुर्माना – सीईओ हरितवाल, लोग भी अपने दायरे में रहकर ही कार्य करें ता जो बाद में उन्हें कोई दिक्कत व परेशानी न आए – सिविल सदस्य शुक्ला

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर  कैंट, (राहुल अग्रवाल) :- कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सीईओ राम स्वरूप हरितवाल ने कहा है कि कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के अंतर्गत आते क्षेत्र में सरकारी प्रोपर्टी के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी और उन्हें भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। सीईओ हरितवाल ने कहा कि अगर कैंटोनमेंट बोर्ड किसी को अपना मकान या दुकान रिपेयर करने की अनुमति देता है तो लोगों को भी चाहिए कि वो भी अपने दायरे में रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना व कब्जा करना कानून का उलंघन करना है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब इस बारे में कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड की सहमति के बिना किसी भी तरह मनमानी क...

जालंधर कैंट के मोहल्ले में डेंगू के सर्वे किए और लोगों को पंपलेट देकर जागरूक किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)-छावनी परिषद जालंधर कैंट सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सेनेटरी सुपरीटेंडेंट सुरजीत राम के दिशा निर्देश अनुसार मोहल्लों में आज डेंगू सर्वे किए गए इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम ने मोहल्ले में डेंगू के सर्वे किए और लोगों को पंपलेट देकर जागरूक किया कि लोग अपने घरों के आसपास साफ पानी कोई कट्टा ना करें और अपनी फ्रिज के बैक साइड ट्रे को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें और घरों में लगाए हुए मनी प्लांट्स कांच की बोतल में रखे हुए पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें  घरों में रखे हुए गमले में पानी का कम इस्तेमाल करेंl विशाल जिंदल, गगन मोदगिल, परषोतम लाल, शुभम मित्तल, हनी शर्मा  मोहल्ला निवासी शामिल थे...

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 मे पूर्णिमा के अवसर पर संकीर्तन करवाया गया

Jalandhar, Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री श्याम चरण सेवा समिति के चेयरमैन श्री विजय गोयल जी ने बताया की आज दिनांक 29 सितंबर को श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालन्धर छावनी में पूर्णिमा के अवसर पर प्रथम मासिक संकीर्तन किया गया एवम श्री श्याम सुंदर सिंगला जी को समिति की सदस्यता दी गई । इस मौके पर जगमोहन वर्मा, कमल अग्रवाल, गुणदीप सिंह लांबा ,प्रिंस वर्मा ,राहुल सिंगला ,रोहित गर्ग, मानिक गर्ग,कुणाल गर्ग , महेश मित्तल आदि उपस्थित थे l...
Call Us