Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar Cantt

कैंट बोर्ड ने लोगों को प्लास्टिक बैग प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से कैंट बोर्ड ने कैंट श्रेत्र में लोगों को प्लास्टिक प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। कैंट बोर्ड के कर्मचारी सैनिटेरी इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने कैंट के बाजारों में बैनर के माध्यम से प्लास्टिक बैग प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया और लोगों से कहा गया कि जब भी वह बाजार आए घर से अपना बैग साथ में लाएं।इसी तरह मोहल्लों में लोगों को डेंगू के प्रति भी घर घर जाकर जागरूक किया गया कि किस तरह से डेंगू से बचाव किया जा सकता है।लोगों को बताया गया कि घरों में गमलों तथा फ्रिज के पीछे पानी जमा न होने दें।...

श्री राम लीला कमेटी, जालंधर छावनी में दशहरा के उपलक्ष में किया श्री हनुमंत ध्वजारोहण।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी (संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) श्री रामलीला कमेटी 2023 द्वारा प्रधान श्री शिवम् शर्मा कि अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा के दिशा निर्देशों में होने वाली श्री राम कथा एवं विजय दक्ष्मी पर्व को लेकर विधिवत शुरुआत श्री हनुमंत ध्वजारोहण के साथ कि गई। जिसमे कैंटोनमेंट के सीईओ श्री राम स्वरूप मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ओर धवाज पूजन में यजमान बन विधवित पूजा संपन्न की। अपने संबोधन में सीईओ राम स्वरूप ने कमेटी के सभी अधिकारियों को इस शुभ दिन की शुरुआत के लिए बधाई दी। पूर्व प्रधान कनू गर्ग व कमेटी के सदस्यों ने बताया इस बार का दशहरा देखने योग्य होगा ।...

ਸਟੂਡੈਂਟ ਪੁਲਿਸ ਕੈਡਟ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਤਹਿਤ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਛਾਉਣੀ ਤੇ ਸਬ ਡਵੀਜ਼ਨ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਛਾਉਣੀ ਵਿਜ਼ਿਟ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ।

Jalandhar, Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ(ਰਾਹੁਲ ਅਗਰਵਾਲ) ਮਾਣਯੋਗ ਸ਼੍ਰੀਮਤੀ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਦਿਓ IPS ਸਪੈਸ਼ਲ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਜਨਰਲ ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਅਫੇਅਰ ਡਵੀਜ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਜੀ, ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੀ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਚਾਹਲ IPS ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਜੀ, ਤੇ ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ PPS ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਪੁਲਿਸ ਸਥਾਨਿਕ ਕਮ-ਡਿਸਟ੍ਰਿਕਟ ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਪੁਲਿਸ ਅਫਸਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਜਲੰਧਰ ਜੀ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਤੇ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਜੰਲਧਰ ਵਲੋਂ ਐਸ.ਪੀ.ਸੀ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਤਹਿਤ, ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਸੋਫੀ ਪਿੰਡ, ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਭੋਡੇ ਸਪਰਾਏ, ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਸਮਰਾਏ, ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀਆਂ ਆਊਟਡੋਰ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਮਿਤੀ 25.09.2023 ਨੂੰ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ। ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਬ ਡਵੀਜ਼ਨ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਛਾਉਣੀ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਦੇ ਕੰਮ, ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਪੀ.ਪੀ.ਐਸ., ਡੀ.ਐਸ.ਪੀ./ਐਸ.ਐਚ.ਓ. ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਕੈਂਟ ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੇ ਮਾੜੇ ਪ੍ਰਭਾਵਾਂ ਦੀ ਰੋਕਥਾਮ ਬਾਰੇ, ਬਜ਼ੁਰਗ...

नेहल बब्बर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौंकी करवाई गई

Jalandhar, Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल, विनोद सैन लक्की ) सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ एम ई एस क्वार्टर में नेहल बब्बर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीमती विमला रानी के परिवार की ओर से बाबा बालक नाथ जी की चौकी बड़े ही श्रद्धा भाव से कराई गई जिसमें उनके पुत्र श्री कमल किशोर बब्बर और विमल बब्बर उनकी धर्मपत्निया डीम्पल बब्बर‌ रेखा बब्बर और उनकी बेटी कशिश द्वारा बाबा जी की चौकी से पहले मंदिर के पुजारी पंडित चाहत द्वारा द्वारा बाबा जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें दूर-दूर से आई संगतो ने बाबा जी को माथा टेका और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कीया  और जिसमें गायकर राजेश चौहान बिल्ला रमेश रहेला अवन लूथर राजीव राणा द्वारा द्वारा बाबा जी के भजन गाकर सभी आए हुए संगतो को निहाल किया और बाद में बाबा जी का विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें सुरेंद्र शर्मा संजीव राणा विद्यासागर गुरप्रीत कौर संधू व सभी भक्तजन मौजूद रहे...

जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनें 5 दिनों तक की गई रद्द…

Jalandhar, Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कराए जा रहे विकास कार्यों के चलते जालंधर कैंट स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को दोबारा नए सिरे से तैयार किया जा रहा हैl 30 सितंबर को कैट स्टेशन की रेल लाइनों के ऊपर पड़ी शेड को तैयार करने का काम किया जाना हैl विकास कार्यों के चलते 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है lकस कार्यों में कोई रूकावट यां देरी ना हो इसलिए पांच गाडियों के रूट डायवर्ट किए गए हैंl यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दिया है l...

जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 23 में रात करीब 9.30 बजे एक नौजवान ने सैर कर रही महिला की सोने की चैन झपट कर फरार हो गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) मोहल्ला नंबर 23 की निवासी संतोष कुमारी ने बताया कि वह घर के बहार सैर कर रही थी कि पीछे से एक लड़का आया और उसके गले से सोने की चैन झपटी और उसने उस लड़के की बाजू भी पकड़ी लेकिन वह उसको धक्का देकर फरार हो गया। जबकि कुछ ही दूरी पर उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल पर खड़ा था जिस पर सवार होकर दोनों दशहरा ग्राउंड की ओर भाग गये। महिला के शोर की आवाज सुनकर एक नौजवान ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर भाग गये। घटना की थाना कैंट में शिकायत देने को वह जा रहे थे।...

मीडिया हाउस के पत्रकारों एवं कैंट के दुकानदारो ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई की चोरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो रोष प्रदर्शन किया जाएगा। 

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी सब्ज़ी मंडी से सब्ज़ी लेकर लौट रही पत्रकार कपिल अग्रवाल की धर्मपत्नी दीपमाला अग्रवाल की चैन दो मोटरसाइकिल सवार झपटकर फरार हो गए। दीपमाला ने बताया कि वह रात 8:30 बजे के करीब सब्ज़ी मंडी से सब्ज़ी लेकर घर लौट रही थी कि मोहला न 13 कि गली में सेप्लोंडर मोटरसाइकिल पे सवार 2 युवक उनकी चैन झपट कर फरार हो गए। मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार और उनकी टीम ने कैंट के एस एच ओ से मुलाकात की और बताया कि आए दिन उनके इलाके में नशा और चोरी कि वारदाते बहुत जादा बढ़ गई है एच एच ओ कैंट ने सभी पत्रकारों को आश्वाशन दिया कि इस मामले पर पुलिस कारवाही जारी है और चोर जलद ही पुलिस की हिरासत में होंगे। इस मौके पर सुनहरा एसोसिएशन के प्रधान जगमोहन वर्मा, अजय शर्मा मीडिया हाउस के चेयरमैन ब्रिज गुप्ता, प्रधान सुनील कुमार, राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग, कपिल अग्रवाल, बसंत महतो,अशोक भगत, पवन कुमार, नविसंधु , ...

वाल्मीकि सभा हेड क्वाटर मोहल्ला 30 जालंधर कैंट में नशे के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष मीटिंग करवाई गयी

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): वाल्मीकि सभा हेड क्वाटर मोहल्ला ३० रजि जालंधर कैंट में नशे के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा मोहल्ला निवासियों के साथ एक विशेष मीटिंग करवाई गयी | जिस में ए सी पी कैंट अर्शप्रीत सिंह एवं डिप्टी गुरप्रीत सिंह मौजूद थे | इस दौरान प्रधान भरत बत्रा, पंडित रोशनलाल, सचिन असुर, अश्वनी हंस, केबल बत्रा, वीरेंद्र शुक्ला, राजन, अनिल चौहान, विक्रम बत्रा, अशोक गिल , गोरा थप्पड़ प्रदीप चीकू लकी हंस राज हंस आदि मौजूद रहे |  ...

जालंधर कैंट के मुख्या अफसर गुरप्रीत सिंह ने नशा तस्करों और चोरो को दी चेतावनी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नशा तस्करों, चोरो और अन्या शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए जालंधर कैंट मुख अफसर गुरप्रीत सिंह ने पूर्ण रुप से कमर कस ली है। मीडिया के साथ विशेष बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि कैंट को नशा व अपराध मु्क्त बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नशे का व शराब का अवैध कारोबार करने वाले तस्कर या फिर अवैध काम करना छोड दें, नहीं तो यह शहर छोड दे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नशे व शराब का अवैध कारोबार करने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी क्यों ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालो पर, बुलेट के पटाके बजाने व स्कूलों के बाहर लड़कियों को छेड़ने वालो पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अंत में कहा कि कोई भी मुझे कह...

यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 15 अगस्त तक कैंट बोर्ड ब्वॉयज स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। उसमे टोटल 20 टीमों ने अपनी एंट्री करवाई है यह कैंट में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है जो अंडर 23 साल के बच्चे इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे है विजेता टीम को 5100 की धन राशि और दूसरी आने वालीं टीम को 3100 की धन राशि इनाम के रूप में मिलेगी और साथ में सब बचो को मैडल और ट्रॉफी मिलेगी इस टूर्नामेंट मैं मुख तौर पर कैंट के एसएचओ सुखबीर सिंह जी और कैंट के सिविल मेंबर श्री पुनीत शुक्ला जी कल अपने हाथो से टूर्नामेंट की शुरुवात करेगे...
Call Us