Monday, January 19
Shadow

Jalandhar Cantt

26 जनवरी को श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा जरूरतमन्द कन्याओं के विवाह करवाए जायेगे।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(कपिल अग्रवाल):- "कन्यादान महादान" श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमन्द कन्याओं के विवाह श्री श्याम बाबा की कृपा से मार्डन पैलेस जालन्धर छावनी में 26 जनवरी, दिन वीरवार को करवायें जा रहे हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि शुभ विवाह में पहुंच कर वर-वधु को आर्शिवाद दें। एवंम् इस शुभ कार्य के सहयोगी बनें।...

जालंधर कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा करने वालो और नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से 17 बोतल शराब (ब्रांड पंजाब किंग व्हिस्की) सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ओमा शंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी मुहल्ला नंबर 30 हाउस नंबर 9 जालंधर कैंट का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पहले भी थाना कैंट में शराब का मामला दर्ज है अब फिर एफ.आई. आर 13 दिनांक 14.1.23 यू/एस 61.1.14 पूर्व अधिनियम पीएस थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज किया।...

कैंट बोर्ड कार्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- कैंट बोर्ड कार्यालय में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कैंट बोर्ड के सी.ई.ओ. रामस्वरूप ने समूह स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक राजेश अटवाल, सैनेटरी सुपरिंटेंडेंट सुरजीत राम, लेखा अधिकारी दर्शन लाल, टीपू हंस, सुनील कुमार, राजेश बारूट आदि मौजूद थे।

जालंधर कैंट पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चाइना डोर समेत गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर एक व्यक्ति को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया। एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र कुलवंत राय निवासी नंगल शामा के रूप में हुई। जिसको 4 चाइना डोर के गट्टू सहित उसकी दुकान साई बैग हाउस रामा मंडी मार्किट से गिरफ्तार किया। जिसपर मुक़दमा नंबर 12 13.1.23 यू/एस 188 आईपीसी थाना जालंधर कैंट में दर्ज किया।...

एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर के भाई मलकीत सिंह और आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने संस्था को भेंट की सहायता राशि

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:- बेजुबान जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल्स,जालंधर को यूके.में रहने वाले एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर व परिवार द्वारा 60 हजार रुपयों की सहायता दी गई। आप आदमी पार्टी के युवा नेता मोंटू सभ्रवाल के प्रयासों तथा उन्हीं के जरिए उक्त सहायता संस्था को दी गई। ये संस्था दुर्घटना की शिकार हुई गायों तथा बीमार जानवरों का इलाज करवाती है। एनआरआई सुरिंदर सिंह के छोटे भाई मलकीत सिंह तथा मोंटू सभ्रवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित संस्था के अस्पताल में जाकर उन्हें 60 हजार रुपयों की राशि भेंट की गई जिसके लिए संस्था द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। जानकारी देते हुए आप नेता मोंटू सभ्रवाल ने बताया कि परिवार द्वारा उन्हें आगे भी और सहायता देने का आश्वासन दिया गया है और उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए उन्होंने एनआरआई सुरिंदर सिंह निज़्जर व परिवार तथा छोटे भाई मलकीत सिंह का धन्यवाद अदा क...

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 8 से चाइना डोर बेचने वाला दुकानदार पकड़ा गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार पुत्र हरि ओम निवासी नंबर 16 मुहल्ला नंबर 8 जालंधर कैंट को एफआईआर 9 दिनांक 9.1.23 यू/एस 188 आईपीसी पीएस के तहत कैंट जालंधर में उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। जिसकी दुकान का नाम सनी स्टेशनरी आर वन चाइना डोर का गट्टू है और आगे की पड़ताल जारी है

जालंधर कैंट से एक व्यक्ति दड़ा-सट्टा लगाता काबू

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):-  जनवरी कैंट में करियाने की दुकान चला रहे एक युवक को दड़ा-सट्टा पर्ची लगाते हुए कैंट पुलिस ने पकड़ा है। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि कैंट के मोहल्ला नंबर 16 में स्थित करियाना की दुकान चला रहे मनोज कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार वासी संसारपुर को काबू कर उसके पास से 2,870 रुपए दड़े-सट्टे की पर्ची सहित पकड़ा है। आरोपी पर धारा 13 / 3/67 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना प्राप्त हुई है कि इस दुकान पर पिछले लंबे समय से दड़े सट्टे की पर्ची का धंधा चलता आ रहा था।...

थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान योगराज पुत्र प्रेम पाल निवासी मकान नंबर 282 गली बाबा बालक नाथ रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। जिस पर एफआइआर नंबर 2 दिनांक 2.1. 23 को यू/एस 457/380 आई पी सी पीएस के तहत थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज करवाया गया।...

थाना कैंट पुलिस ने दड़े-सट्टे लगाने वाले व्यक्ति को नकदी सहित काबू किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगते हुए पकड़ा। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राजन कुमार व बन्टी पुत्र कर्म निवासी मकान नंबर 3 मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट है। जिसे स्थानीय मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट से जुआ अधिनियम के तहत एफआइआर नंबर 4 दिनांक 3.1.23 यू/एस 13 ए.3.67 में गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दड़े की पर्ची सहित 6480 रुपए की नकदी बरामद हुई।...

एम.ई.एस वाल्मीकि सभा की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा के अतुल सहोता की तरफ से नए साल के उपलक्ष्य में चाय का लंगर लगाया गया। जिसमे मुख्या अतिथि एसीपी कैंट बबनदीप सिंह, राज कुमार राजू, हरविंदर सिंह पप्पू, एम.ई.एस वाल्मीकि सभा अश्वनी हंस प्रधान आदि शामिल थे।
Call Us