Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar

गोली चली ठा ठा! रैनक बाजार कारोबारी के सिर में लगी, ऑपरेशन जारी

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के रैनक बाजार के कारोबारी पर जवाहर नगर में गोली चलने की बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। जानकारी अनुसार थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने पुष्टि भी की है। जिसे गोली लगी है उसकी पहचान मानव (रैनक बाज़ार में मनियारी कारोबारी) के रूप में बताई जा रही है। गोली कारोबारी के सिर में लगी है और निजी हॉस्पिटल में फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पश्चात बयान होंगे तो बाकी घटना के तथ्य सामने आएंगे।...

डिप्टी कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस समागम की तैयारियों का लिया जायज़ा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-   डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले ज़िला स्तरीय समागम की चल तैयारियों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को समागम के पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश दिए।यहाँ स्टेडियम में अलग- अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि समागम वाले स्थान पर आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते सुविधाजनक एंट्री, पार्किंग आदि के उचित प्रबंध पहले ही यकीनी बना लिए जाएँ ताकि समागम में आने वाले लोगों को किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े।आज़ादी दिवस संबंधी समागम के लिए रिहर्सल 5 अगस्त से शुरू होंगी। 13 अगस्त को फूल ड्रैस रिहर्सल होगी।डिप्टी कमिश्नर ने यह भी स्पस्ष्ट किया कि शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों सम्बन्ध...

कमिश्नरेट पुलिस ने अपने अभियान ई-चालान ड्राइव को किया तेज,यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया ई-चालान अभियान

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- श्री स्वपन शर्मा, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, जालंधर के निर्देशों के तहत विभिन्न नाका बिंदुओं पर यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व श्री आदित्य आईपीएस, एडीसीपी सिटी 2 जालंधर और श्री आतिश भाटिया पीपीएस, एसीपी ट्रैफिक जालंधर ने दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच शहर के विभिन्न नाका बिंदुओं पर किया। इस विशेष अभियान के दौरान, ए.पी.जे कॉलेज, बीएसएफ चौक और नकोदर चौक, जालंधर में ट्रैफिक और ई.आर.एस टीमों के साथ SHO पुलिस स्टेशन नई बारादरी, SHO पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4 और 6 द्वारा नाकाबंदी और चेकिंग की गई। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सुचारू यातायात प्रवाह, प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित करना और यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। बिना दस्तावेजों वाले वाहन, बिना हेलमेट ...

कमिश्नरेट पुलिस ने नो टॉलरेंस जोन में प्रयास तेज किए, यातायात की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-श्री स्वपन शर्मा आई.पी.एस, पुलिस आयुक्त, जालंधर के निर्देशन और श्रीमती अमनदीप कौर पी.पी.एस, ए.डी.सी.पी ट्रैफिक जालंधर की देखरेख में जालंधर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व 02-08-2024 की शाम को श्री आतिश भाटिया पी.पी.एस, ए.सी.पी ट्रैफिक और INSP रशमिंदर सिंह, प्रभारी ईआरएस जालंधर ने किया। विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य पी.एन.बी चौक से ज्योति चौक तक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से अवांछित ट्रैफिक और वाहनों को हटाना था। इस संबंध में, सड़क को भीड़भाड़ से मुक्त करने के लिए अनुचित तरीके से पार्क किए गए और सड़क पर भीड़-भाड़ पैदा करने वाले वाहनों को हटा दिया गया। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहन सड़क पर गलत तरीके से पार्क न करें...

जालंधर की कोर्ट ने पूर्व मंत्री आशू को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) -पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की आज कोर्ट में पेशी की गई। कोर्ट में ईडी के वकील ने आशू की 7 दिन की रिमांड मांगी थी। पर कोर्ट ने ईडी को सिर्फ आशू की 5 दिन की रिमांड ही दी है। आशू को वीरवार देर शाम 7 बजे 8 घंटे के पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था। आशू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का कहना है कि आप और बीजेपी मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को परेशान करने में लगी हुई है। क्योंकि जो इनकी बात नहीं मानता, उनके पीछे यह विजिलेंस और ईडी की टीमें लगा देते हैं। पंजाब में आप बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि आशू को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है। सरकार का जिसे दिल करता है उसे अरेस्ट कर लेती है। अरेस्ट करने के बाद में उन्हें कुछ नहीं मिलता है। यह सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के ...

जालंधर में चल रही थी नकली फॉर्च्यून रिफाइंड कंपनी , फैक्ट्री में रेड, मालिक गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के अमन नगर में एक फैक्ट्री में फॉर्च्यून ऑयल का लेबल लगाकर नकली तेल बचा जा रहा था। फैक्ट्री पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर रेड की। पुलिस ने मौके से फॉर्च्यून कंपनी जैसे हू-ब-हू दिखने वाले स्टीकर और टीन बरामद किए हैं। वहीं कंपनी के मालिक अनिल कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया है। बरामद हुए 40 टीन में से नकली रिफाइंड भी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। कंपनी को सूचना मिली थी कि अमन नगर में हरी सन एग्रो नाम की फैक्ट्री उनके ब्रांड फॉर्च्यून के नाम पर नकली तेल बेच रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी तो उन्होंने एडीसीपी सिटी-1 को आदेश दिए। वहीं, कंपनी के अधिकारी का कहना है कि ये रेड होशियारपुर, अमृतसर, पठानकोट में भी हुई है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां नकली तेल की सप्लाई हुई वहां भी जांच जारी है। इसके अलावा जब फैक्ट्री में तलाशी ली...

जालंधर में ED ने पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण को किया अरेस्ट, सुबह से चल रही थी पूछताछ

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में ईडी की टीम ने पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशू को अरेस्ट कर लिया है। भारत भूषण आशू से आज सुबह से ही ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी। पूछताछ खत्म होने के बाद ही भारत भूषण को अरेस्ट कर लिया गया है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जब वह फूड एंड सिविल सप्लायर की कमान संभाल रहे थे, तब उन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। जिस कारण उन्हें ईडी ने जालंधर में तलब किया था तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की 5 सरकारी संपत्तियों की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को यह संभावना दिखी थी कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसे से खरीदी गई हैं। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले...

कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर आया मीडिया के सामने । अपनी लीक वीडियो पर दिया बयान, कहा- हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर   कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी आपत्तिजनक वायरल वीडियो पहली बार छुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि वह आज भी उस दिन  को सोचकर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हमें समझ नहीं आ रहा था। हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। गुरप्रीत ने बताया कि जब वीडियो वायरल हुई तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अचानक क्या हो गया। हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। सहज ने बताया कि घटना के बाद गुरप्रीत डेढ़ दिन तक कमरे से बाहर नहीं आया था। हमने बड़ी मुश्किल से बाहर लाए। हमारे पास एक-दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे। गुरप्रीत ने आगे कहा कि उस घटना के बाद आज भी मैं मेंटल स्ट्रेस में हूं। हर दिन मुझे इसका सामना करना पड़ता है। अगर मैं आज जिंदा हूं तो बेटे की वजह से हूं। मुझे पता था कि मेरे जाने के बाद मेरे बेटे को कोई नहीं पूछेगा। लेकिन जिंदगी जी रहे हैं।...

आज से नया कानून लागू ; सरकार द्वारा नाबालिग बच्चों द्वारा टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर चलाने पर पूर्ण पाबंदी लगी ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-पंजाब सरकार ने यह कदम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम या बंद करने के लिए यह कदम उठाया गया है । आज 1 जुलाई, 2024 दिन वीरवार से एक और नया कानून लागू हुआ, जिसके चलते आज से 18 साल से कम आयु के बच्चे टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर चलाते पुलिस नाके पर पकड़े जाते हैं तो उनका मौके पर चालान काट कर 25000 रुपए जुर्माना किया जाएगा, सिर्फ जुर्माना ही नहीं बल्कि पेरेंट्स द्वारा नाबालिग बच्चों को व्हीकल चलाने की मंजूरी देने पर पेरेंट्स को 3 साल की कैद होगी, साथ ही लाईसेंस भी 25 साल बाद बनेगा और पकड़े गए व्हीकल की एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन भी रद्द होगी । इसलिए, यदि कोई बच्चा 18 वर्ष से कम उम्र का है और बिना किसी शिक्षार्थी लाइसेंस के मोटर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस स्थिति में उस व्यक्ति को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199-ए के तहत दंडित किया जाएगा । अभिभावक को भी दंडित किया जाएगा...

जालंधर नगर निगम की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर के श्री गुरु रविदास चौक से नकोदर चौक जाने वाले रास्ते पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां नगर निगम की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सड़क हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल निवासी लाबंडरा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बाइक से काम पर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भार्गव कैंप थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।...
Call Us