जालंधर के श्री माता वैष्णो मंदिर में चोरी
जालंधर-(राहुल अग्रवाल)-जालंधर में मॉडल हाउस चौक में स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर में चोरों ने घुसकर चोरी कर ली। आरोपी मंदिर के अंदर से दान पात्र का पैसा, सीसीटीवी और उसका डीवीआर चोरी कर अपने साथ ले गए थे। मामले की जांच थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शुरू कर दी है।
बता दें कि जहां चोरी हुई है, वह एक भीड़भाड़ वाला चौक है। जहां पर हमेशा पुलिस की गश्त रहती है। मगर फिर भी आरोपी आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, मंदिर से थाना-5 और थाना भार्गव कैंप सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है।
मंदिर के पुजारी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 5:00 बजे मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर लगी सारी अलमारियां टूटी हुई थी। जब पुजारी सीसीटीवी चेक करने गया तो पता चला कि उक्त आरोपी सीसीटीवी और डीवीआर भी चोरी कर ले गए थे। दान पात्र के ताले भी टूटे हुए थे।
वारदात के बाद पु...
