Thursday, July 31
Shadow

Jalandhar

दो युवक नशीले पर्दार्थो सहित गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
  जालंधर(राहुल अग्रवाल):- एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित दादूवाल गेट मेन रोड सरहाली मौजूद थे। कि दो युवकों स्कूटर पीबी-36-बी-9527 को रोक कर आरोपी दिलशाद मुहम्मद उर्फ ​​लकी पुत्र गुलजार मुहम्मद निवासी ग्राम गंड़वा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा जिला कपूरथला और आरोपी दुष्यंत पुत्र हरजीत कुमार निवासी गाँव घुड़का थाना गुरया जिला जालंधर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिलशाद मुहम्मद कि तलाशी लेने पर उससे 156 ड्रग टैबलेट ब्रांड अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.5 एमजी जिसका बैच नं भुगतान 83 और दुष्यंत के पास से 05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिनके खिलाफ मुक़दमा नंबर 02 दिनांक 05.01.2023 को थाना सदर कमिश्नरेट जालंधर में रजिस्टर करवाया।...

पंजाबः बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- डीएसपी देहात के गुरदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि गांव बिशन नगर कोटला निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी गांव बिशन नगर कोटला और पड़ोसी शमशेर सिंह की जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से तांबे की तारें सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सुखा, रंजीत सिंह उर्फ ​​गलू निवासी बरकतपुरा चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान 6 क्विंटल तांबा बरामद कर आरोपियों का 2 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर से बिजली की तारें चोरी करके कबाड़ियें नरिंदर सिंह उर्फ पप्पी निवासी बरकतपुरा को बेच देते थे। इस संबंधी पुलिस ने कबाड़िये को भी गिरफ्तार कर लिया है।...

जालंधरः दिन-दिहाड़े बुजुर्ग महिला की बालियां छीन फरार हुए लुटेरे, देखें CCTV

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बेखौफ लूटेरे दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला गुरुनानक पुरा वेस्ट की गली नंबर 10 से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनकर दो लुटेरे फरार हो गए है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि उनकी माता 80 वर्षीय अमरजीत कौर बीते दिन दोपहर दो बजे गली से गुजर रही थी। इसी दौरान लाल रंग के डिस्कवर बाइक दो स्नेचर आए और उनकी माता के कानों से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। उक्त स्नेचरों की फोटो सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला अमरजीत कौर की शिकायत के आधार पर उन्होंने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ...

बेस्ट वाइब्रेंट पर्सनैलिटी का अवॉर्ड पाने वाले निपुण जैन को सम्मानित किया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- ओलम्पियन सुरिंदर सिंह सोढी अध्यक्ष आम आदमी पार्टी खेल विंग पंजाब व आप कैंट हलका प्रभारी और आत्म प्रकाश सिंह बबलू, एसपी बावा, रिकी मनोचा, सरोज कपूर और इंद्रवंश सिंह चड्डा ने दिल्ली में ब्यूटी एंड बैस्ट मैगजीन - प्राइम कम्युनिकेशंस मीडिया द्वारा आयोजित ब्यूटी पीजेंट के दौरान बैस्ट वाइब्रेंट पर्सनैलिटी अवार्ड पाने पर निपुण जैन को सम्मानित किया।...

ग्राम पंचायत खजूरला के सरपंच अजय कुमार को धोखाधडी के गंभीर आरोप में सरपंच के पद से निलंबित कर दिया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर/फगवाड़ा:- पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खजूरला के सरपंच अजय कुमार को धोखाधडी के गंभीर आरोप में सरपंच के पद से निलंबित कर दिया गया और लिखित रूप से आदेश दिया गया कि जिन बैंकों में सरपंच अजय कुमार के ग्राम पंचायत के साथ संयुक्त खाते हैं उन्हें सील कर दिया जाए। प्राप्त जाकारी मुताबिक विभाग को अजय कुमार के खिलाफ गांव की 5 कनाल 13 मरले जमीन जो के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ती है,के तबादले में हेरा फेरी तथा शिकायतकर्ता मनीष उप्पल द्वारा दुकानों के निर्माण में कुल 7 लाख रुपयों के गबन की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसपर पड़ताल करने के बाद अजय कुमार दोषी पाया गया। इसके इलावा दुकानों की सिक्योरिटी तथा किराए लेने के लिए जाली रसीद बुक का इस्तेमाल कर सरपंच द्वारा अपनी ही पंचायत के फंड पर हाथ साफ किया जाता रहा और इसी कारण आरोप तय होने पर उसे तुरंत प्रभा...

बस स्टैंड को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बंद रखा जा रहा

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में सभी बस डिपो को बंद कर दिया हैं और इसके साथ ही पंजाब के सभी बस स्टैंड को भी बंद करके सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार अवैध रूप से ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती कर रही है और बिना किसी परीक्षण या प्रशिक्षण के उन्हें बसों में बिठा रही है। इसके चलते बस स्टैंड को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बंद रखा जा रहा है। बस स्टैंड बंद होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I...

जालधर-इनोवा कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत,कई गंभीर घायल

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है,नकोदर में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है बताया जा रहा है कि नकोदर फगवाड़ा रोड पर गांव धालीवाल के पास स्विफ्ट कार और इनोवा के बीच में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 4 लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जालंधर के नकोदर में एक बड़ा एक्सीडेंट देखने को मिला। बताया जा रहा है कि नकोदर फगवाड़ा रोड पर गांव धालीवाल के पास स्विफ्ट कार और इनोवा के बीच में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 4 लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है,घायलों को सिविल अस्पताल में करवाया गया भर्ती घायलों को गंभीर हालत में नकोदर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया,जहां उनकी गंभीर हालत को देखते सिविल अस्पताल जालंधर में रैफर कर दिया गया है।...

जालंधर: कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर देहात के नकोदर मे बड़ी वारदात हुई है। दिन दिहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कारोबारी टिम्मी चावला वासी नकोदर से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती न मिलने पर टिम्मी चावला की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला के गनमैन की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला वासी आदर्श कालोनी, नकोदर को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों द्वारा 50 लाख रूपए की फिरौती के लिए धमकाया जा रहा था। इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जाच की जा रही थी। आज शाम कप़डा कारोबारी टिम्मी चावला को उसकी दुकान के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर 3 थे और उन्होने दुकान के बाहर निकलते ही टिम...

जालंधर में देहात पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लंडा गैंग के तीन सदस्यों को हथ्यारों समेत किया गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
जालंधर : बड़ी खबर है कि जालंधर में देहात पुलिस ने विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार फिल्लौर थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार और चौकी इंचार्ज अपरा सुखविंदर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र शेर सिंह निवासी भजला थाना गढ़शंकर (होशियारपुर), गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र लंबर सिंह निवासी मोहल्ला रणजीतपुरा गांव तल्हण थाना बिलगा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र जग्गा सिंह निवासी ढंडवाड़ थाना गोराया के रूप में हुई है। वहीँ इस मामले में एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गैंगस्टर विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के संपर्क में थे। इनकी अमृतसर जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचौरिया की विरोधी गैंग के सदस्यों को मारने की प्लानिंग थी। यह सारी ...

गांव मंसूरपुर में बेअदबी का मामला सामने आया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल)- जालंधर के उप-मंडल फिल्लौर के तहत आते गांव मंसूरपुर में बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां बेअदबी शरारती तत्वों ने गांव मंसूरपुर स्थित गुरु सिंह सभा गुरुघर के भीतर घुस कर की है। शरारती तत्वों ने गुरुघर में घुसकर जहां गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का जहां पर प्रकाश होता है उस स्थान के बाद तंबाकू खाकर थूका भी है। बेअदबी की इस घटना को लेकर सिख संगतों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुघर में बेअदबी करके पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सिख संगतों का कहना है कि यह सब जानबूझकर लोगों की आस्था को चोट पहुंचा कर उन्हें भड़काने के इरादे से किया गया है। गुरुघर में घुसे अराजक तत्व बाहरी राज्यों के प्रतीत होते हैं। वही तंबाकू खाकर ऐसी घटिया निंदनीय घटना को अंजाम दे सकते हैं।सिख संगतों का यह भी कहना है कि यह सब किसी साजिश का हिस्सा भी...
Call Us