मीडिया हाउस के प्रधान पर हुए हमले के विरोध में पत्रकारों ने दी पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत
दोषी द्वारा कटाई गई झूठी MLR की निष्पक्ष हो जांच : पत्रकार प्रेस एसोसिएशन
जालंधर(राहुल अग्रवाल): बीते दिनों 14 अप्रैल को जालंधर कैंट के दीप नगर स्थित एक जिम में मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार पर हुए हमले को लगभग 15 दिन होने को आए है परंतु दोषी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जबकि दोषी तथाकथित कांग्रेसी नेता मनोज हमले के बाद परिवार सहित विदेश यात्रा करके भी लौट आया है। इतना ही नहीं वापिस आकर उसने दिनांक 24 तारीख को एक झूठी एम.एल.आर.कटवाकर कानून को भी ताक पर रखकर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी।जिस समय वह विदेश भ्रमण और सेलिब्रेशन कर रहा था उस दौरान उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जमकर वाहवाही बटोरी परंतु इस चक्कर में जनाब भूल गए कि उनके तो गहरी चोट लगी है जिसपर पट्टी भी नही करवाई और ना ही टूटी हुई बाजू में प्लास्टर लगाया। वापिस आकर आखिर चोटें कैसे लगी।दूसरी...