Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

श्री देवी तालाब मंदिर रात्रि कपाट बंद के समय मे हुई तबदिली

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)-शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के कपाट बंद करने के समय मे तबदिली की गई है l सर्द मौसम के चलते अब मंदिर के कपाट मंगलवार को रात्रि 9:30 पर आरती के बाद बंद होगे व् रोजाना 9:15 पर आरती लगेगी l जानकारी देते हूए मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते मंदिर बंद करने के समय में तब्दीली की गई है l मंदिर रोजाना सुबह 4:15 बजे खुलेगा, दोपहर को 1:00 से 2:00 बजे तक मंगलवार, रविवार को छोड़कर अन्य दिन बंद रहेगा l श्याम की आरती 7:00 बजे होगी l...

जालंधर में बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, एक को पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई,

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) -जालंधर में दोआबा चौक के पास बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्द मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। दोआबा चौक के पास रहने वाली प्रवासी महिला अनीता ने बताया कि वह काफी समय से जालंधर में ही रह रहे हैं। रोजाना की तरह उनका बच्चा घर के बाहर ही था। इस दौरान आरोपी आया और उसने बच्चे को उठाने की कोशिश की। बच्चे को उठाते हुए अनीता ने आरोपी देख लिया। इतना देख महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त आरोपी को पड़ लिया और धुनाई कर दी। आरोपी बोला- बच्चे को सिर्फ चुप करवाया था वहीं, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह टीवी टावर के पास रहने वाला है और उसका नाम हरप्रीत है। उसने बताया कि वह साइकिल चोरी करने के लिए आया था। जब वह...

जालंधर में NRI को चौथे फ्लोर से मारा धक्का , आरोपी अस्पताल में शव छोड़ हुए फरार

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)-जालंधर में पठानकोट बाइपास चौक के पास BDA फ्लैटस में रविवार(19 नवंबर) को कुछ युवकों ने यूके से आए एनआरआई को चौथे प्लोर से फेंक दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी खुद उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने जब मृत घोषित कर दिया तो वह शव को वहीं छोड़ भाग गए। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। चरणजीत ने चौथे फ्लोर पर फ्लैट खरीदा हुआ था। एनआरआई की फ्लैट के तीसरे फ्लोर पर रहने वाली एक टीचर से बहस भी हुई थी। इसी के चलते एनआरआई का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था।पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैहर 2 साल बाद आता था पंजाब घटना की सूचना अस्पताल द्वारा थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस को दी गई थी। एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा- मौत का कारण पोस्टमॉर्टम में क्लियर होगा। सोसाइटी के लोगों के अनुसार चरणजीत हर दो साल पर पंजाब आता था। चरणजीत च...

Ravi Jeweller पर लूट की कहानी निकली झूठी मालिक राज कुमार ने मांगी लिखित माफ़ी,

Jalandhar, Punjab
जालंधर - (राहुल अग्रवाल) जालन्धर श्री राम चौक से भगवान वाल्मीकि चौक को जाती सड़क पर स्तिथ Ravi Jeweller के मालिक राजकुमार ने लूट की सूचना दी थी जिसमे उसने एक कहानी मीडिया समक्ष पेश की थी। जिसके पश्चात कमिश्नेरेट पुलिस के हाथ पाँव फूल गए थे। इस बारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक शर्मा ने जांच आरम्भ की व विभिन्न टेक्निकल बिंदुओं पर जांच की जिसमे कहानी झूठी पाई गई। इस बारे सूत्रों से जानकारी हासिल हुई है कि मालिक राजकुमार लिखित माफ़ी मांग गया है जिसमें उसने कारण बताया है कि उसे घरवाले पैसे नहीं देते थे जिस वजह उसने यह साजिश रची थी, लेकिन उसे मालूम नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। इस दौरान बातचीत में अशोक कुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला शख्स दिमागी ठीक नहीं है, वह झूठी सूचना देने की लिखित माफी मांग गया है।...

थाना रामामंडी गोली कांड में 2 आरोपी गिरफ्तार बाकी जल्द होगे गिरफ्तार ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल): थाना रामामंडी के पास पड़ते बासा वाली गली में बीते दिनों में बदमाशों द्वारा रोहित उर्फ आलू नामक की गोली मार हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने मुक़दमे में नामजद बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सके। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगन अरोड़ा निवासी सेठी कॉम्प्लेक्स काकी पिंड और लखन केशर निवासी रविदास कॉलोनी दकोहा के रूप में हुई ।मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि रोहित की बुआ रुक्मण रानी उर्फ बंटी ने थाना में शिकायत दी थी कि वह बंटी, अनिका और रोहित कुमार के साथ सोमवार रात 7 बजे वाली गली में पैदल जा रही थी। वहां पर कालू रटन, गगन, गंगा, शिवा सहित अन्य युवक आए उन्होंने आते ही रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो ग...

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया, 12 साल बाद World Cup के फाइनल में पहुंची इंडिया

Mumbai, Sports
मुंबई -(परवीन गोयल) India vs New Zealand Live Score World Cup 2023 Semi final: भारतीय टीम ने आज कमाल कर दिया। वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं।

नईटेक्नोलॉजी के साथ खोला गया स्मार्ट फिटनेस गुरु यूनिसेक्स जिम

Punjab
राहुल अग्रवाल -दीप नगर में नोजवानो के सेहत का ख्याल रखते हुए नई तकनीक के साथ खोला गया  स्मार्ट फिटनेस गुरु यूनिसेक्स जिम। इस जिम का उद्घाटन 10 नवम्बर को दोपहर 12 :00 बजे ग्रैंड फादर इन लॉ श्री रुलदू राम , बेटा समर्थ और युवंश, पत्नी संध्या के द्वारा रिबन काट कर किया गया। जिसमे पुरे परिवार की ओर से हवन यज्ञ करवाया गया। मिस्टर सुनील कुमार ने बताया की यह जिम नई टेक्नोलॉजी मशीनरी के साथ खोला गया है। जिसमे बच्चो को कोई इंजरी होने का खतरा नहीं है। उन्होंने बताया के इस जिम में सभी सर्विसेस, जैैसे ज़ुम्बा, एरोबिक्स , डांस , भंगड़ा , योगा , कार्डिओ , फिटनेस ट्रैनिग , पावर लिफ्टिंग , पर्सनल ट्रैनिग , वेट लोस्स , वेट गेन , बॉडी बिल्डिंग अदि सभी तरा की एक्सरसाइजेज करवाई जाएगी। और उन्होंने  बताया की जिम सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहेगा ।आये हुए सभी मेहमानो ने नई टेक्नॉलजी की मशीनरी को देख...

जालंधर कैंट मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट आप पार्टी के कर्मठ व मेहनती नेता मोंटू सभ्रवाल के पार्टी के प्रति किए गए कार्य व मेहनत को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनाया है। मोंटू सभ्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आने वाले निगम चुनावों में पार्टी को भारी बहुमत से जीत हासिल करवायेंगे। मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्होंने लड्डू बांटकर अपनी खुशी की जाहिर करते हुए कहा कि मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर जालंधर कैंट में आप पार्टी ओर मजबूत होगी। मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पंजाब सचिव राजविंदर कौर तथा चैयरमेन मंगल सिंह ने उनको बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे मेहनती और ईमानदार युवाओं की जरूरत है जो पार्टी को मजबूत करने में मददगार साब...

नेपाल में भयंकर भूंकप, नेपाल में मची तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, कई घायल

Uncategorized
नेपाल (राहुल अग्रवाल) नेपाल में शुक्रवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 11.30 बजे 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। इसमें अबतक 128 लोगों की मौत हो गई है। अभी यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था। वहीं नेपाल में दो जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इनमें रुकुम पश्चिम में 36 और 105 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई। वहीं भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किय...

सुरक्षा के मद्देनज़र त्योहारी सीजन के चलते ACP नार्थ ने सिटी रेलवे स्टेशन में डॉग स्क्वॉड के साथ की चैकिंग

Uncategorized
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर की पुलिस की ओर से सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार दोपहर ACP नार्थ दमनवीर की अगुवाई में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन में चेकिंग की गई,ताकि किसी भी तरह से शरारती तत्व लोगों को नुकसान न पहुंच सके। इस मौके पर जानकारी देते हुए ACP दमनवीर सिंह ने कहा कि शरारती तत्व किसी भी तरह से लोगों को नुकसान न पहुंचा दे, इसके लिए वह अपनी टीम के साथ समय-समय पर चेकिंग करते रहते हैं। इसी सिलसिला में आज भी डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई। इसके अलावा वेटिंग हॉल में मशीन व डॉग्स स्क्वॉड की मदद से चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान एसीपी दमनवीर सिंह के सा...
Call Us