जालंधर पुलिस ने 600 पेटी शराब के साथ तस्कर ‘सोनू टैंकर वाला’ व 3 तस्करों को पकड़ा
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर पुलिस ने तीन बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने अभी इनके नाम नहीं बताए हैं। पुलिस दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस कर इनके नामों का खुलासा करेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में से एक तस्कर का नाम सोनू टैंकर वाला हैपुलिस थाना-6 की पुलिस ने देर रात 600 पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को काबू किया है।
एक शराब तस्कर का नाम सोनू टैंकर वाला बताया जा रहा है, जो ठाकुर सिंह कालोनी(बशीरपुरा), नियर सूर्या एनक्लेव का रहने वाला है। सूत्र बता रहे हैं कि सोनू टैंकर वाला पहले एक कांग्रेसी विधायक का नजदीकी था।...
