Wednesday, January 21
Shadow

Punjab

जालंधर कैंट के मोहल्ले में डेंगू के सर्वे किए और लोगों को पंपलेट देकर जागरूक किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)-छावनी परिषद जालंधर कैंट सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सेनेटरी सुपरीटेंडेंट सुरजीत राम के दिशा निर्देश अनुसार मोहल्लों में आज डेंगू सर्वे किए गए इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम ने मोहल्ले में डेंगू के सर्वे किए और लोगों को पंपलेट देकर जागरूक किया कि लोग अपने घरों के आसपास साफ पानी कोई कट्टा ना करें और अपनी फ्रिज के बैक साइड ट्रे को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें और घरों में लगाए हुए मनी प्लांट्स कांच की बोतल में रखे हुए पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें  घरों में रखे हुए गमले में पानी का कम इस्तेमाल करेंl विशाल जिंदल, गगन मोदगिल, परषोतम लाल, शुभम मित्तल, हनी शर्मा  मोहल्ला निवासी शामिल थे...

भीषण अग्निकांड के बाद ईलाके में फैला मातम,एक की और मौत

Jalandhar, Punjab
जालन्धर:(राहुल अग्रवाल)-जालंधर के अवतार नगर में भीषण आग लगने के कारण परिवार के छठे सदस्य इंद्रपाल की भी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं चारो तरफ चीखने चिलाने की आवाज़ो से सब की आंखे नम थी हर एक को जुबान पर यही था की भगवान यह क्या कर दिया,पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इससे पहले बीती रात ही तीन मासूम बच्चों समेत परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण फ्रिज में स्पार्किंग के बाद कम्प्रैशर फटना ही बताया जा रहा है। बता दें कि बीती रात अवतार नगर की 13 नंबर गली में रहते भाजपा नेता यशपाल घई के घर में आग ने कोहराम मचाया। बताया जा रहा है कि घर पर यशपाल घई उनका बेटा इन्द्रपाल, बहू रूचि, बच्चे मंशा, दीया, अक्षय बुरी तरह से झुलस गए। यशपाल की पत्नी घटना के समय घर के बाहर बैठी थी।घटना में परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। बताय...

जालंधर में भाजपा नेता के घर फ्रिज में ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Jalandhar, Punjab
जालंधरः (राहुल अग्रवाल) - जालंधर में देर रात हुए ब्लास्ट और आगजनी में 3 मासूम समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है। ये सभी भाजपा के नेता और वर्कर बताए जा रहे हैं। जबकि उनकी बुजुर्ग महिला बलबीर कौर जो घर से बाहर बैठी थी सुरक्षित बच गई है। आगजनी में झुलस कर मरने वालों की पहचान रुचि, दीया, अक्षय, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है। जबकि यशपाल का बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिय़ा। यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में हुई। मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के क...

रिश्वत लेते एसएचओ गिरफ्तार: ट्राला ढूंढकर देने के बदले 10 हजार लेते पकड़ा

Ferozepur, Punjab
फिरोजपुर(राहुल अग्रवाल):  फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो ने मोगा के धर्मकोट थाने के एसएचओ गुरविंदर सिंह भुल्लर को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिरोजपुर रेंज की टीम ने सुखविंदर सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की। सुखविंदर ने फिरोजपुर में विजिलेंस रेंज ऑफिस आकर शिकायत की कि उसका घोड़ा (ट्रॉली) चोरी हो गई थी। चोरों के बारे में जानकारी देने के बावजूद एसएचओ गुरविंदर सिंह भुल्लर ने इसके लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद सौदा 80 हजार रुपए में तय हो गया।उन्होंने ने कहा कि उसने पहले 50 हजार रुपए दे दिए। फिर 20 हजार रुपए और दिए। इसके बाद 10 हजार की तीसरी किश्त देने से पहले उसने विजिलेंस से संपर्क किया। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी एसएचओ के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।...

जालंधर: गोली चली ठा-ठा! 2 सगे भाई गंभीर घायल

Nakodar, Punjab
नकोदर (राहुल अग्रवाल) जिला जालंधर अधीन आते नकोदर के गौंस मोहल्ले में स्तिथ सैलून पर बैठे 2 सगे भाईयों पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कुछ हमलावारों ने पुरानी रंजिश के कारण सगे भाईयों पर गोलियां चलाई है। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है।...

जालंधर में दुकान पर ग्राहक बन आई शातिर चोर महिलाओं ने कपडे किये चोरी

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) खबर है कि जालंधर में शातिर चोर महिलाओं ने कपडे की दुकान पर कपडे चुरा लिए। मिली जानकारी अनुसार 4 शातिर महिलाएं रामामंडी में एक कपड़े की दुकान पर गईं और वहां पर कपड़े चुराकर फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने बताया कि दुकान में कपड़े की चोरी का उसे भी उस वक्त पता चला जब उसने दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला। महिलाएं इतनी शातिर थी कि दुकानदार से कपड़े के थान पर थान पहले खुलवाती गईं। हर थान का कपड़ा देखने के बाद आपस में बातचीत कर कपड़े को कभी डिजाइन तो कभी कपड़े की क्वालिटी को लेकर रिजेक्ट करती गईं। इसी बीच महिलाओं ने दुकानदार को रेडीमेड कटपीस वाले सूट दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान उन्होंने डिज़ाइनर सूट चुपके से चोरी कर अपने बैग में डाल लिए और दुकान से फरार हो गईं।...

जालंधर के 20 साल के युवक की Canada में रोड एक्सीडेंट में मौत 6 महीने पहले ही गया था विदेश

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर के सोढल के रहने वाले 20 साल के युवक की एक सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मृतक का नाम राहुल हांडा बताया जा रहा है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा पसर गया है और माता-पिता दोनों ही बेसुध हो गए हैं। 6 महीने पहले ही गया था कनाडा परिवार के सदस्यों का कहना है कि राहुल 6 महीने पहले ही कनाडा स्टडी वीजा लगाकर गया था। परिवार को उम्मीद थी कि कनाडा में पढ़ाई करके और सेटल होकर वह परिवार को संभालेगा। पर किसने सोचा था कि जिस बेटे को खुशी से कनाडा विदा कर रहे हैं वहां से ऐसी खबर सुनने को मिलेगी। मां का रो-रो कर बुरा हाल बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार के दूसरे सदस्य ढांढस बांधने की कोशिश कर रहे हैं। पर माता-पिता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। दोस्तों के साथ किसी को लेने जा रहा था | परिवारिक मेंबरों का कहना है ...

जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ महिला ने किया बड़ा खुलासा

Jalandhar, Punjab
जालंधर :(राहुल अग्रवाल) जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ एक महिला ने डीसी दफ्तर में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उक्त महिला ने सरकार से मांग की है कि अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ कार्रवाई करे आपको बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो के बाद लगातार लोग कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज के खिलाफ कार्ऱवाई की मांग कर रहे हैं। अब जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ महिला विनीत कौर ने मोर्चा खोल दिया है। पहले विनीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में धरना लगाया। अब विनीत कौर कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज करने को लेकर डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है। विनीत कौर ने आरोप लगाया है कि जा...

जालंधर: पीएपी फ्लाईओवर पर रेता से भरे ट्रक को लगी आग

Jalandhar, Punjab
जालंधर:(राहुल अग्रवाल) जालंधर के पी ए पी फ्लाईओवर पर रेता से भरे ट्रक को आग लगने के पर अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना की जनककारी मिलते ही दमकल विभाग और नजदीकी पुलिस मौके पर पहुंचे। बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मामले कि जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी ने बताया कि ट्रक कानपूर से जालंधर की ओर आ रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक को आग लग गई। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। दूसरी और पुलिस ने ट्रैफिक को भी संचारू रूप से चालू कर दिया है।...

लाली इनफ़ोसिस द्वारा ‘साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (सुनील कुमार) लाली इनफ़ोसिस द्वारा 'साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी' पर 'सोशल कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल',जालंधर में सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में लाली इनफ़ोसिस ,जालंधर के सेंटर हेड श्रीमान मनोज कुमार द्वारा अध्यापको को बताया गया कि किस प्रकार वे अपने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा सकते हैं । उन्होंने अध्यापको को साइबर क्राइम से बचाव के व्यावहारिक नुस्खे भी बताएं । इस मौके पर लाली इनफ़ोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार सुखविंदर सिंह लाली ने कहा कि ऐसे आयोजनों और कार्यक्रमों से साइबर अपराध के बारे में जागरूकता पैदा होगी और ऐसी कार्यशालाओं की मदद से लोगों को विचारपूर्वक शिक्षित किया जा सकता है।इस अवसर पर चेयरपर्सन मैडम श्रीमती सुमन कालिया , एम्. डी प्रशांत कालिया , प्रिंसिपल श्रीमती मिलोनी मरवाहा , कोर्डिनेटर सरबजीत कौर , लाली इनफ़ोसिस के छात्र मि. राजवीर सिंह , मि...
Call Us