जालंधर पुलिस ने एक चोर को किया काबू
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- दिनांक 10-11-2022 को संजीव कुमार पुत्र श्री अमृतपाल निवासी के-4 बीबीएमबी कॉलोनी जालंधर मौजूदा एसडीओ बीबीएमबी जालंधर ने एएसआई सतनाम सिंह को बयान लिखवाया कि दिनांक 08-11-2022 को 220/132KV 100MVA ट्रांसफार्मर ट्रिपिंग कर रहा था और तेल लीक कर रहा था। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि इसमें से तेल दो युवकों ने चुराया था।
दिनांक 10-11-2022 को फिर से एक युवक ट्रांसफाॅर्मर के आसपास घूमता हुआ जिसका नाम गोल्डी उर्फ बांदरी पुत्र मंगलू निवासी योगी मोहल्ला डॉ. अम्बेडकरनगर जालंधर को काबू कर लिया गया। संजीव कुमार के बयानों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए। इंपेक्टर अजैव सिंह मुख अफसर थाना रामा मंडी जालंधर की निगरानी में गोल्डी उर्फ बांदरी को एएसआई सतनाम सिंह ने हसब जाबाता के अनुसार गिरफ्तार किया। और इसके खिलाफ केस नंबर 321 दिनांक 10-11-2022 को थाना र...