जालंधर कैंट से श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा 19वीं वार्षिक बस यात्रा खाटू श्याम सालासर के लिए रवाना हुई
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- आज श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा 19वीं वार्षिक बस यात्रा मोहल्ला नंबर 10 श्री बड़ा मंदिर से खाटू श्याम सालासर अन्य धर्म स्थान के लिए रवाना हुई। जिसको कैंटोनमेंट बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत शुक्ला राजेंद्र बंसल बॉबी जिंदल सुनील कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके शिवम् गर्ग, विकास अग्रवाल, मन्नू अग्रवाल, बलदेव अटवाल, नीरज वत्स आदि मौजद रहे।...
